होशंगाबाद से अब्दुल अकील खान की रिपोर्ट। ...
होशंगाबाद जिले में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद अब प्रशासन निर्माण कार्यों पर जोर करने लगा है जिले से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित कर विकास कार्यों में गति लाने के लिए निर्देशित किया गया है नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर मिश्रा कल शनिवार दोपहर जिले के पिपरिया विकासखंड में निरीक्षण करने के लिए आए उन्होंने अनुभाग के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी तहसीलदार राजीव कुमार नयाब तहसीलदार मृगेंद्र सिंह सिसोदिया जनपद सीईओ मनीष भारद्वाज को निर्देशित कर कहा कि वह अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करा कर उनकी सीसी जारी करें प्रशासनिक अधिकारियों ने कहां की अब निर्वाचन का कार समाप्त हो गया है और अब कर्मचारी अपने अपने मूल काम में लग जाएं कार्य के प्रति के उदासीनता और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी ज्ञात हो कि जिले के कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय पर दिनांक 16 मई को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई है इस समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा डोर टू डोर होगी जिस पर बैठक के पूर्व तैयारियां विभाग प्रमुखों ने कर दी हैं गत दिनों पिपरिया जनपद के सीईओ मनीष भारद्वाज ने सचिव सहायक सचिव एडीओ पीसीओ कार्यालय स्टाफ की बैठक लेकर 16 तारीख के पूर्व निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए अब देखना है कि 16 तारीख के पूर्व जिले की स्थिति क्या होती है ज्ञात हो कि वर्तमान में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान बीसी में नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों पर प्रगति लाने के लिए हिदायत दी थी वर्तमान में मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले की रैंक बहुत खराब है जिससे जिले पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की नजरें लगी हुई है अगर समय रहते निर्माण कार्यों मैं गति नहीं आती है तो निश्चित है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है
होशंगाबाद जिले में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद अब प्रशासन निर्माण कार्यों पर जोर करने लगा है
अधिकारियों द्वारा निर्देशित कर विकास कार्यों में गति लाने के लिए निर्देशित किया गया
एक टिप्पणी भेजें