संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर व स्टारलिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेन सामंता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह सहित सभी पंचायत मुखिया व प्रतिनिधि के साथ बिजली की समस्या पर बैठक की. बैठक में स्टारलिंग कंपनी के जुनियर इंजिनियर आलोक सिंह व विप्लव मंडल द्वारा बताया गया कि प्रखंड के कुल 93 गांवों में से 76 गांवों में विद्युतिकरण का कार्य कंपनी को मिला है जिसमें 30 गांव में कार्य पूर्ण हो चुका है.
इधर राणाडीह मुखिया कृष्णा दास, शिवपुर पंचायत मुखिया योगेन्द्र राम व कांडी मुखिया विनोद प्रसाद ने जूनियर इंजिनियर के दावा को झुठा बताया.कहा कि प्रखंड के किसी भी पंचायत के किसी भी गांव में विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण नही हुआ है. कहीं पोल नही गड़ा तो कहीं तार एलटी नहीं खींचा गया है.कई गांव में लोगों को बीपीएल या एपीएल का कनेक्शन नही दिया गया है. भंडरिया गांव से सुंडीपुर तक बारह वर्ष पूराने पोल व तार में ग्यारह हजार का करंट दे दिया गया जिससे कभी भी बहुत बड़ी हादसा हो सकता है.स्टारलिंग कंपनी द्वारा एक वर्ष से प्रखंड में विद्युतिकरण का काम चल रहा है. किन्तु अभीतक आधा काम ही किया गया है. बीपीएल कनेक्शनधारियों को मुफ्त में एलईडी बल्ब देना था किन्तु किसी लाभुक को बल्ब नही दिया गया. इस पर दोनो जेई को फटकार लगाते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेन सामंता ने अविलंब सभी लाभुकों को एलईडी बल्ब वितरण का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड में कुल 4,994 लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. जल्द ही प्रखंड के सभी घरों को विद्युत से जोड़ दिया जाएगा.इधर एसडीओ ने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने व प्रत्येक बीपीएलधारियों को अविलंब एलईडी बल्ब वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत स्वयंसेवक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कांडी(गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर व स्टारलिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेन सामंता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह सहित सभी पंचायत मुखिया व प्रतिनिधि के साथ बिजली की समस्या पर बैठक की. बैठक में स्टारलिंग कंपनी के जुनियर इंजिनियर आलोक सिंह व विप्लव मंडल द्वारा बताया गया कि प्रखंड के कुल 93 गांवों में से 76 गांवों में विद्युतिकरण का कार्य कंपनी को मिला है जिसमें 30 गांव में कार्य पूर्ण हो चुका है.
इधर राणाडीह मुखिया कृष्णा दास, शिवपुर पंचायत मुखिया योगेन्द्र राम व कांडी मुखिया विनोद प्रसाद ने जूनियर इंजिनियर के दावा को झुठा बताया.कहा कि प्रखंड के किसी भी पंचायत के किसी भी गांव में विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण नही हुआ है. कहीं पोल नही गड़ा तो कहीं तार एलटी नहीं खींचा गया है.कई गांव में लोगों को बीपीएल या एपीएल का कनेक्शन नही दिया गया है. भंडरिया गांव से सुंडीपुर तक बारह वर्ष पूराने पोल व तार में ग्यारह हजार का करंट दे दिया गया जिससे कभी भी बहुत बड़ी हादसा हो सकता है.स्टारलिंग कंपनी द्वारा एक वर्ष से प्रखंड में विद्युतिकरण का काम चल रहा है. किन्तु अभीतक आधा काम ही किया गया है. बीपीएल कनेक्शनधारियों को मुफ्त में एलईडी बल्ब देना था किन्तु किसी लाभुक को बल्ब नही दिया गया. इस पर दोनो जेई को फटकार लगाते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेन सामंता ने अविलंब सभी लाभुकों को एलईडी बल्ब वितरण का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड में कुल 4,994 लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. जल्द ही प्रखंड के सभी घरों को विद्युत से जोड़ दिया जाएगा.इधर एसडीओ ने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने व प्रत्येक बीपीएलधारियों को अविलंब एलईडी बल्ब वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत स्वयंसेवक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
एक टिप्पणी भेजें