गांधीसागर से दीपसिंह सोलंकी के साथ सुनील माली ...
मंदसौर जिले के गांधी सागर थाने का मामला-ईमानदार एसपी की असली पुलिसिंग को बदनाम कर रहा है एएसआई
गांधी सागर थाना प्रभारी का खासमखास वाहन चेकिंग के नाम पर लूट रहा आम जनता को
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गांधी सागर टी आई आर सी गौड के खासमखास कहे जाने वाला ए एस आई नरेन्द्र सिंह पंवार खुलेआम अपनी वर्दी का कर रहा गलत इस्तेमाल ,खुलकर भ्र्ष्टाचार कर रहा है लोकसभा चुनाव के चलते सभी तरफ वाहन चेकिंग की जा रही है इसी वाहन चेकिंग में ए एस आई अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहे है और खुलकर भ्र्ष्टाचार कर रहे है
वाहन चैकिंग के नाम पर
आम जनता से 1000 रूपये वसूल किये जा रहे जहाँ उसकी जनता को रशीद भी दे रहे है परंतु रशीद कट्टे पर 500 रूपये लिखे जाते है।बाकी की राशि से अपनी जेब भर रहे है। *तो जनता क्या करें एक और तो कहा जाता है कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और अगर सेवा किस प्रकार के कार्य करेंगे तो और किसी से क्या आशा की जा सकती है ऐसे मामले की गंभीरता से जांच हो और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए
एक टिप्पणी भेजें