संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के ग्राम मोखापी के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। खरौंधा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर , बीडीसी उर्मिला देवी व ग्रामीण डा. गुप्तेश्वर मेहता के नेतृत्व में निकली रैली में गांव के कई स्त्री , पुरुष व बच्चे शामिल थे। सभी हाथ में शराब बेचना बंद करो , शराब बनाना बंद करो व शराब पीना बंद करो संबंधी तख्ती लिये हुए थे। रैली में शामिल सभी लोग गांव के कई घरों में गये व लोगों को समझाया। ग्रामीणों के अनुसार मोखापी गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाया व बेचा जाता है ।गांव में शराब पीने के लिए कई लोग बाहर से भी आते हैं। गांव के भी युवकों को शराब का लत लगने लगा है। जिससे गांव में हमेशा ही लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है व बच्चों का विकास भी प्रभावित होता है।सभी स्थितियों को देखते हुए ग्रामीणों ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। मौके पर- सुनीता देवी , गीता देवी, संध्या देवी , ललिता देवी , उपेन्द्र कुमार , विफन राम , रजनी देवी , विकास कुमार , परमेश्वर राम सहित कई लोग शामिल थे।
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के ग्राम मोखापी के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। खरौंधा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर , बीडीसी उर्मिला देवी व ग्रामीण डा. गुप्तेश्वर मेहता के नेतृत्व में निकली रैली में गांव के कई स्त्री , पुरुष व बच्चे शामिल थे। सभी हाथ में शराब बेचना बंद करो , शराब बनाना बंद करो व शराब पीना बंद करो संबंधी तख्ती लिये हुए थे। रैली में शामिल सभी लोग गांव के कई घरों में गये व लोगों को समझाया। ग्रामीणों के अनुसार मोखापी गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाया व बेचा जाता है ।गांव में शराब पीने के लिए कई लोग बाहर से भी आते हैं। गांव के भी युवकों को शराब का लत लगने लगा है। जिससे गांव में हमेशा ही लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है व बच्चों का विकास भी प्रभावित होता है।सभी स्थितियों को देखते हुए ग्रामीणों ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। मौके पर- सुनीता देवी , गीता देवी, संध्या देवी , ललिता देवी , उपेन्द्र कुमार , विफन राम , रजनी देवी , विकास कुमार , परमेश्वर राम सहित कई लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें