देपालपुर से दीपक सेन की रिपोर्ट *बेटमा पुलिस, एफएसटी, एसएसटी द्वारा मेटवाड़ा टोल टैक्स पर चैकिंग के दौरान एक गुजरात बस से दो लोगो के पास से 29 लाख 50 हज़ार रुपए जप्त किये गए है। सम्भवतया ये हवाला की राशि है। बेटमा थाना प्रभारी धीरेन्द्रपालसिंह चौहान ने बताया कि मेटवाड़ा टोल काटे पर लोकसभा चुनावों को देखते हुए सघन चैकिंग की जा रही है। बस क्रमांक जीजे14 एक्स 7101 में एक व्यक्ति अपनी सीट छोड़ कर दूसरी जगह पर बैठा हुआ था। पूछताछ करने व चैकिंग के दौरान उसके जैकेट से 20 लाख रुपए व एक अन्य साथी के पास से कुरियर बेग से 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये गए है। बड़ी राशी होने से इनकम टैक्स अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया। मामले की चांज चल रही है। बेटमा पुलिस ने प्रदीप मनु भाई दर्जी 32 साल निवासी मेहसाणा व मितुल चौहान 21 निवासी मेहसाणा को हिरासत में ले लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेन्द्रपाल सिंह चौहान, जितेंद्र मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश पटेल, योगेश, शिवा, रत्नेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बेटमा पुलिस ने पकड़ी 29 लाख से अधिक की राशि
जैकेट व कुरियर में छिपा कर ले जा रहा था रुपए
एक टिप्पणी भेजें