संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-पतहरिया के ग्राम-शिवरी में स्थित पीपल वृक्ष के समीप चापाकल खराब है।ऐसा समझा जाता है कि जल ही जीवन है।जल के बिना कुछ भी सम्भव नहीं।उक्त विषय की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जबसे चापाकल लगा है तब से लेकर अभी तक किसी ने उस कल पर पानी नहीं पिया।चुकी चापाकल में छोटा पाइप लगा है,जिसके कारण पानी सदैव गंदा आता है।गंदा पानी भी आना तो दूर अब चापाकल में हैंडल तक भी गायब है।यहां के लोगों को पानी की सबसे बड़ी समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के लिए फर्श भी नहीं बनाया गया है।साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पीपल वृक्ष के पास दशगात्र वैग्रह भी किया जाता है।बताते चलें कि उक्त चापाकल मुख्य सड़क पर स्थित है।इस मुख्य सड़क से हजारों गुजरने वाले यात्री को भी इस कल का पानी नसीब नहीं ।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल तो दूर पंचायत में सोलर लाइट भी नहीं लगाया गया है।इस पंचायत में कोई विकास नहीं हुआ है अबतक।जबकि इस पंचायत की मुखिया-रिंकी देवी हैं।सवाल यह उठता है कि रिंकी देवी के द्वारा अपने कार्यकाल में क्या कार्य हुआ।ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि पानी की समस्या से यहां के ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।मौके पर-धनन्जय पासवान,नितिन पासवान,मुकेश पासवान,कोशिला देवी,समुद्री देवी,उदय पासवान,शशिकांत पासवान,इंदल साह, रंजीत पासवान,विक्की कुमार,रमेश पासवान,दिलीप पासवान,नीरज मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-पतहरिया के ग्राम-शिवरी में स्थित पीपल वृक्ष के समीप चापाकल खराब है।ऐसा समझा जाता है कि जल ही जीवन है।जल के बिना कुछ भी सम्भव नहीं।उक्त विषय की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जबसे चापाकल लगा है तब से लेकर अभी तक किसी ने उस कल पर पानी नहीं पिया।चुकी चापाकल में छोटा पाइप लगा है,जिसके कारण पानी सदैव गंदा आता है।गंदा पानी भी आना तो दूर अब चापाकल में हैंडल तक भी गायब है।यहां के लोगों को पानी की सबसे बड़ी समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के लिए फर्श भी नहीं बनाया गया है।साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पीपल वृक्ष के पास दशगात्र वैग्रह भी किया जाता है।बताते चलें कि उक्त चापाकल मुख्य सड़क पर स्थित है।इस मुख्य सड़क से हजारों गुजरने वाले यात्री को भी इस कल का पानी नसीब नहीं ।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल तो दूर पंचायत में सोलर लाइट भी नहीं लगाया गया है।इस पंचायत में कोई विकास नहीं हुआ है अबतक।जबकि इस पंचायत की मुखिया-रिंकी देवी हैं।सवाल यह उठता है कि रिंकी देवी के द्वारा अपने कार्यकाल में क्या कार्य हुआ।ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि पानी की समस्या से यहां के ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।मौके पर-धनन्जय पासवान,नितिन पासवान,मुकेश पासवान,कोशिला देवी,समुद्री देवी,उदय पासवान,शशिकांत पासवान,इंदल साह, रंजीत पासवान,विक्की कुमार,रमेश पासवान,दिलीप पासवान,नीरज मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें