देपालपुर से दीपक सेन की रिपोर्ट
देपालपुर से बेटमा मुख्य मार्ग पर बरोदा पंथ के समीप 2000 एकड़ में फैली आर्मी की जमीन में उगने वाली घास में अचानक से आग लगी देखते ही देखते आग बढ़ने लगी जब तक ग्रामीण आग बुझाने पहुंचते तब तक आग ओर ज्यादा फैल चुकी थी वही आगजनी की सूचना ग्रामीणों द्वारा देपालपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर ग्रामीणों के साथ मिलकर काबू पाने की कोशिश की गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 500 बीघा की घास चलकर खाक हो गई वहीं गनीमत यह रही कि घास वाली जमीन के पास करीब 4 गांव के किसानों की गेहूं की खेत में खड़ी फसल थी अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो 4 गांव के किसानों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती आगजनी को देखते हुए कई ग्रामीणों तत्काल हार्वेस्टर मशीन द्वारा गेहूं की कटाई शुरू कर दी ताकि फसल को जलने से बचाया जा सके ।
एक टिप्पणी भेजें