विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास। टोंकखुर्द  28 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी जितेंद्र पिता जयंतिया उम्र 37 वर्ष निवासी चौबाराधीरा थाना पीपलरावां जिला देवास को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है।
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी जितेंद्र को आदेश दिया है कि वह आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर 30/12/2018 दिन-रविवार को 01 बजे  एक अहम बैठक की आहूत की गई है। उक्त विषय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने दी।अजय सिंह ने कहा कि इस बैठक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह सतबहिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष-रामचंद्र चंद्रवंशी जी का आगमन होगा। साथ ही ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित हजारों की संख्या में जनता को उपस्थित होने को आग्रह किया है।बताते चलें कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल अति सौन्दर्यवान है।यह प्राकृतिक धरोहर है।बीते वर्ष के अंतिम दिन व नए वर्ष के प्रथम दिन पर्यटकों की अपार भीड़ होती है।नए वर्ष के पहली जनवरी को लाखों लोग पिकनिक के लिए इस स्थान को नियुक्त कर मीठे भोजन बनाकर नए साल का आनंद प्राप्त करते हैं। यह सुनहरा स्थल पर्यटकों को खूब लुभाता है।सतबहिनी सातों देवियों के साथ कई सुंदर मूर्तियों व मंदिरों के लिए विख्यात है। सालों भर झर झर झरते मनोरम झरना के कारण अति प्रसिद्ध स्थल है।आसपास रोपे गए पेड़ पौधे अत्यधिक आकर्षित करते हैं।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत राणाडीह सचिवालय के प्रांगण में 215 कंबल का वितरण किया गया। मुखिया कृष्णा दास की अध्यक्षता में कम्बल वितरण किया। सभी वार्ड सदस्य की उपस्थित में वार्ड सदस्य द्वारा लोगों को चिन्हित कर सभी लाभूकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वितरण के दौरान कृष्णा दास ने लाभुकों को कहा कि कम्बल निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।साथ ही कहा कि ठंढी बढ़ चुकी है।हाथ पांव भी इस ठंढी में लड़खड़ा रहे हैं। वहीं पुर्व मुखिया श्याम बिहारी दुबे ने कहा कि  इस जबरदस्त सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकार के द्वारा कम्बल का वितरण किया जा रहा है,जिससे असहाय व गरीब पर ठंडी का असर न हो ।वहीं बीडीसी- देवंती देवी,वार्ड सदस्य तसलीम अंसारी,वार्ड सदस्य पति- लव कुमार सिंह,बीणा देवी,पिन्टू राम, वार्ड सदस्य पति- सौगात कुमार व गुड़िया देवी समेत सभी वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। लाभुक - अल्ताफ अंसारी,लालती देवी,बिपिन पासवान,अलाउदीन अंसारी,सोमारी देवी,रमेश सिंह,पुनिया कुंवर,विन्दा देवी,सोमरी देवी,गमला चौधरी,जंगी रजवार,छोटू सिंह,बाना रजवार  सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे
विश्रामपुर (पलामू) :-
उंटरीरोड प्रखंड के प्रसिद्ध वार्षिक बाबा मवल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ.टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड नव निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित जिला परिषद अरबिंद सिंह मुरमा खुर्द मुखिया राजमणि सिंह ने संयुक्त रूप ने फीता काटकर उद्घाटन  किया.अतिथियों ने खेल मैदान से सफेद कबूतर उड़ाकर क्षेत्र में अमन-शांति की कामना की.बबलू सिंह ने उद्घाटन मैच की औपचारिक शुरुआत बल्लेबाजी कर के किया.अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है.जरूरत है प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंजिल तक पहुंचाने की.उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ खेल भी वेहद जरूरी है.अब खेल मनोरंजन का साधन मात्र नही रह गया है.खेल के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनायें छुपी हुयी है.युवाओं को चाहिये कि वे खेल के क्षेत्र में भी वेहतर कैरियर तलाशने का प्रयास करें.इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है.यह टूर्नामेंट 14-14 ओवर का खेला जायेगा. जिसमे तीन ओवर पावरप्ले का रखा गया है.उद्घाटन मैच    व     के बीच खेला गया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सोहगाडा की टीम ने निर्धारित  ओवर से पहले 12 ओवर में 107 रन बनाए पर मझिआंव की टीम 11.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया।  जबाबी पारी खेलने उतरी मझिआंव की टीम रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच निखिल को मिला जिसने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिया। कार्यक्रम में धनंजय रवि मंटू कुमार सुनील कुमार बिरबल विश्वकर्मा राधेश्याम गुप्ता सुरज विश्वकर्मा बिबेक सिंह दिनेश विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा रामवचन राम राज कुमार राम श्याम बिहारी राम शिक्षक धनजय कुमार राम यवम समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.