भानपुरा सुनील माली

 भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरिया अंतर्गत आने वाले गांव कराडिया में मिट्टी खोदते समय मिट्टी की खदान धंसने से एक मजदूर की दब कर हुई मौत वहां उपस्थित साथी मजदूरों ने उसको  निकालते उससे पहले उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मृतक राजू पिता बंशीलाल मेघवाल   पंचनामा बनाकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भानपुरा सिविल हॉस्पिटल भेजा

  

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। ग्रामीण शिकायत कर कर थक गए नही हुई कार्यवाही या यूं कहें कि दाल में काला है कि दाल ही काली है। टोंकखुर्द जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडलादेव के जागरूक ग्रामीणो पिछले कई माह से लगातार बार बार तरह तरह की  लिखित शिकातय जनपद पंचायत टोंकखुर्द में की लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है। ग्रामीणों द्वारा पिछले करिब 15 दिन पहले सीसी रोड कंजर डेरा निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की जिसमें बताया कि रोड निर्माण अभी तक नही हुआ नही सामग्री डाली गई और 486450 रुपए खाते से मंसूरी टेडर्स के खाते में अगस्त सितंबर 18 में ही भेजा गया यंहा तक कि रोड की मजदूरी ओर निर्माण सामग्री के लिए यह राशि डाली गई ओर रोड का कार्य भी प्रारम्भ नही किया गया आखिर क्यों जब ग्रामीणों ने शिकातय की तो टोंकखुर्द जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर सिर्फ पंचनामा बना कर जांच के आदेश दिए कहकर ग्रामीणों को समझा दिया गया। लाखो का रुपए का इस्तेमाल आखिर किया किसने यह सोचने की बात है। वही इस सम्बंध में पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्याम यादव से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने टाल मटोल कर फोन काट दिया वही जनपद सीईओ सोलंकी से बात की तो उन्होंने बतायाकि जांच की जारही है नियम के खिलाफ कार्य किया है वैसे ऐसा नही करना चाहिए हम जांच कर रहे है दोसी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। वही मंसूरी टेडर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि अचार सहिता के कारण काम नही किया और हमने निर्माण सामग्री डालदि है। ग्रामीणों के अनुसार न तो सामग्री डाली न ही कार्य प्रारंभ किया

रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का मिला अतिरिक्त प्रभार लेकिन पहले ही रावल को मिल चुका चार्ज 


विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी 10 दिसम्बर 18 से  180 दिन प्रसुती अवकाश पर होने से टोंकखुर्द नगर परिषद सीएमओ पद पर पीपलरावां नप सीएमओ रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का  अतिरिक्त प्रभार सोपा गया वही देवास कॉलेक्टर द्वारा स्मिता रावल को आदेश दिया गया जो 11 से टोंकखुर्द नगर परिषद का कार्य भी देख रही है वही आज अखबारों में कुलश्रेष्ठ का नाम सामने आया जब दोनों सीएमओ से बात की तो कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पिछली 7 तारिक को उज्जैन से उपसंचालक द्वारा टोंकखुर्द का अतिरिक्त चार्ज का लेटर मिला तो में 11 को टोंकखुर्द पहुचा ओर वंहा से बताया कि अध्यक्ष बाहर है तब में एप्लीकेसन देकर आगया। जब वही स्मिता रावल से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे देवास कॉलेक्टर सहाब ने टोंकखुर्द का आदेश दिया और मैने 11 को कार्य भार संभाल लिया। यह जानकारी टोंकखुर्द में तब पता चली जब अखबारों में छपी लेकिन एक परिषद में दो को चार्ज मिलना कहि न कही जांच का विषय है या तो कुलश्रेष्ठ को परिषद में चार्ज नही देना या भूल वस दोनो का लेटर जारी होगया या यूं कहें कि सीएमओ पद पर रावल को ही रखना है। यह वैकल्पिक व्यवथा आगामी 180 दिन के लिए की गई है जिससे कि परिषद का कार्य लंबित न हो वर्तमान में यह पर सीएमओ का कार्य स्मिता रावल द्वारा किया जा रहा है वही उज्जैन से जो आदेश संभागीय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग उज्जैन द्वारा किया उसमे पिपलरांवा सीएमओ को चार्ज दिया पर परिषद में नही मिला चार्ज।


   देवास 19 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्‍डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी संजू उर्फ संजय पिता विजयसिंह भाटिया उम्र 28 वर्ष निवासी गाजनपुर थाना नेमावर को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी संजू को आदेश दिया है कि वे आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.