इंदौर से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....
इंदौर में सलमान की बिग फ़िल्म दबंग 3 का ममधुमिलन में बिग स्क्रीनिंग के साथ सभी सलमान फैंस ने बड़े ही उत्साह , हर्ष, उल्लास के साथ ट्रेलर देखा
दबंग 3 में इस बार भी सलमान खान पुलिस अफसर की वर्दी में गुंडों के साथ मारधाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा रज्जो स्टाइल में एक बार फिर से दिख रही हैं। तो वहीं कहानी में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी सेकिंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। इस फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के किरदार में नजर आएंगे। प्रभू देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज हो रही है
मुंबई के अलावा देश के अन्य शहरों में भी ट्रेलर को लांच किया जाएगा। चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ में ट्रेलर को एक साथ लॉन्च किया जाएगा।
वही सलमान फैंस क्लब के चेयरमैन अचल सक्सेना , शिंसु साइमन, शुभम विजयवर्गीय जी का कहना है कि हर साल हम सलमान सर की हर मूवी 1st day 1st show देखने जाते , इसी के चलते हम सोशल इवेंट जैसे , प्लांटेशन , ब्ल कैम्प , डोनेशन , व आदि
सलमान फंस क्लब के मेंबर विवेक कुशवाह का कहना है कि ट्रेलर की सबसे खास बात है इसके शानदार डॉयलॉग। सलमान ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डॉयलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान का एक डॉयलॉग जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है वो है मारेंगे भी हम और बचाएंगे भी हम
एक टिप्पणी भेजें