होशंगाबाद से अब्रदुल अकील खान की रिपोर्ट
आज 19 अक्टूबर के खेल परिणाम
पिपरिया। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित शालेय क्रीडा महोत्सव के तृतीय दिवस में खो खो, बैडमिंटन, कबड्डी और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।खेलों की शुरुआत पार्षद श्रीमती ललिता पुरबिया, श्रीमती प्रमिला मंडलोई,श्रीमती उर्मिला दुबे ,श्रीमती संगीत ठाकुर,श्रीमती नर्मदीबाई पटेल,एम् एल नायक,गुलाबसिंह राजपूत,आर एन शर्मा आदि अतिथियों ने खिलाडी परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए की।आयोजन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। खेल महोत्सव में स्वच्छता एवं अनुशासन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।नियमित रूप से मंच से जागरूकता सन्देश दिए जा रहे हैं।
आज हुई खेल स्पर्धाओं में खो खो बालक वर्ग में विजेता संस्कार विद्या मंदिर एवं उपविजेता राधाकृष्णन स्कूल रहे। इसी तरह खो खो बालिका वर्ग में विजेता संस्कार विद्या मंदिर एवं उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल की टीम रही।सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में नितेश कलाम सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम, अंकित पटेल बेर सेवा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, प्रशांत भार्गव महेश कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वंदना पटेल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम,आद्रिका पारिक सेंट जोसेफ स्कूल द्वितीय एवं मोहिनी वर्मा सर्वोदय विद्यापीठ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी स्पर्धा बालिका वर्ग में नालंदा स्कूल टीम विजेता एवं शास.आर एन ए उत्कृष्ट विद्यालय टीम उपविजेता रही।इसमें तृतीय स्थान पर लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल टीम रही।खेल समारोह का नियमित रूप से कॉमेंट्री और संचालन शिक्षक पुरुषोटम दुबे द्वारा किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें