संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी- अवैध तरीके से भीम बराज पुल पर गार्डों के द्वारा मनमानी से कुछ वसूली कर के बालू लदे हुए हाइवा को पार किया जा रहा है। जो कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा व थाना प्रभारी द्वारा भी हिदायत दी गयी है कि भारी वाहन का प्रवेश बर्जित है। जबकि भंडरिया के तरफ बेरियर भी लगाया गया है। जो कि वहां पर बराज के सुरक्षा के लिए रह रहे सुरक्षा गार्डों के द्वारा गाड़ियों से वसूली कर बेरियर खोल देते हैं। जो कि आस पास के ग्रामीण जनता को बालू भरा लोडेड गाड़ी पार करना गलत समझ रहे हैं। हालांकि बस के साथ साथ छोटी वाहनें चलती थीं। किन्तु बस की संख्या में भी कमी हो गयी है। क्योंकि बस वालों से भी मनमानी वसूली किया जा रहा था। अगर सरकार पुल का निर्माण करवाई है तो कम से कम जनता को सुविधा दिया जाए। इस बाबत पर जब सिंचाई विभाग के एजकुटिभ अधिकारी  से पूछा गया तो शुरू में तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बात हो ही नहीं सकती। जब पूछा गया कि ऐसा है तब उन्होंने फिर कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है। मैं इसकी जांच करूँगा ऐसा करने वालों के उपर कार्यवाई करूंगा।  अब सवाल यह भी है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा।    

चौबारा धीरा के जगदीश पांडे पिता काशीराम पांडे को पागल कुत्ते ने 12 दिसंबर की रात्रि को शाम 8 बजे कुत्ते ने काटा मरीज शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबारा धीरा अस्पताल में रात्रि 9 बजे पहुचा तो मरीज को रेब्रिज का टीका लगाने पहुंचा तो रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने पर मरीज पांडे को पदस्थ संगीता गोस्वामी, पदस्थ श्री राणा ने कहा कि यहां इंजेक्शन नहीं है तुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द चले जाओ वहां से लेकर आओ हम लगवा देंगे जब मरीज चौबारा धीरा से टोंकखुर्द बस से जाने लगा तो मरीज बस में ही चक्कर आने लगे वह बस में ही मरीज बेहोश होकर गिर गया उसके मुंह पर तरब  से झाग आने लगे यात्री निभय सिंह ने बेहोश श्री पांडे को पीठ थपथपाई पानी पिलाया जब मरीज होश में आया यह देवली डैम के पास की बस में हुई घटना है जब मरीज को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर वहां पहुंचे तो रेबीज का इंजेक्शन मांगा तो पदस्थ बीएमओ ने इंजेक्शन देने के लिए इंकार कर दिया मरीज को अस्पताल से   बैरंग घर लौटना पड़ा यहां तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ मौजूद थे लेकिन उसके बाद भी मरीज के साथ इस प्रकार से व्यवहार किया गया वह बिना उपचार के स्वास्थ्य केंद्र से लौटाया गया.    चौबारा धीरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एएनएम नर्स संगीता गोस्वामी से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया  टोंकखुर्द बीएमओ डॉक्टर एमके धाकड़ का कहना है कि चौबारा धीरा में तो इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहता है लेकिन टोंकखुर्द उपलब्ध रहता है मैं आज देवास हूं स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा कर पता लगाता हूं कि मरीज को इंजेक्शन लगाया गया था या नहीं लगाया गया अभी मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है  

रिपोर्टर विजेन्द्रसिंह ठाकुर


   टोंकखुर्द। उमराह पर जा रहे फिरोज पटेल एवं उनके परिवार के लोगों का इस्तकबाल उनके निवास पर गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया एवं पटेल से अनुरोध किया गया कि वह देश में अमन चैन शांति के लिए  मालिक के दरबार में दुआ करें इस अवसर  गुल मोहम्मद पटेल, इंदौर नगर निगम  पार्षद अभय वर्मा, वकार सिद्दीकी, हाजी अकबर पटेल विक्रम गालों दिया, नाजिश कुरेशी फारूक पटेल मधु खेड़ी, एजाज शेख जावेद पटेल नासिर पटेल सहित समाज जन उपस्थित थे

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट ...... सोनकच्छ
सोनकच्छ के समीप इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्पगिरी के पास आज रात 2:00 बजे अज्ञात वाहन ने मारुति वैन को टक्कर से संतुलन बिगड़ कर पुलिया में गिरी मारुति वैन वैन चालक की घटनास्थल पर मौत ।
शुक्रवार की रात को देवास की ओर से आ रहे सोनकच्छ निवासी रितेश यादव पिता कन्नू पहलवान उम्र 40 साल निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ को पुष्पगिरी और ग्राम फवड़ा के बीच अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे मारुति वैन पुल के नीचे गिर गई जिसमें चालक रितेश यादव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हुई ।
मृतक युवक सोनकच्छ के युवक कांग्रेस नेता योगेश यादव चचेरा भाई था । मृतक का डाक्टर हेमंत गुप्ता द्वारा सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर पोस्टमार्टम कर शव को परिवार वालों के सुपुर्द किया ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.