
विजेंद्र सिंह का रिपोर्ट। ...... टोंकखुर्द ।शनिवार को टोंकखुर्द न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।लोक अदालत के प्रारंभ में न्यायाधीश श्री विकास चौहान व सुश्री मधुलिका मुले ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया ।इस अवसर पर उपस्थित पक्षकारों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश विकास चौहान ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का तत्काल निपटारा हो जाता है और इसमें समय और धन की बचत होती है तथा बिना किसी खर्च के प्रकरणों का निशुल्क निराकरण होता। वही न्यायाधीश सुश्री मुले ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से दीवानी तथा चेक बाउंस के प्रकरणों राजीनामा करने से न्याय शुल्क नियमानुसार वापिस मिल जाता है वही नगरीय निकायों के विभिन्न करो व् बैंक के ऋण प्रकरणों का निराकरण करने पर ऋण व् कर राशि पर छूट भी दी जाती है। लोक अदालत में ना कोई जीता ना कोई हारा की तर्ज पर प्रकरणों का निपटारा होता है । टोंकखुर्द न्यायालय में लोक अदालत के लिए गठित श्री विकास चौहान की खंड पीठ में रखे गए कुल 25 आपराधिक में से 2 व् 10 दीवानी प्रकरण व् सुश्री मधुलिका मुले की खंडपीठ में रखे गए कुल प्रकरण में 5 घरेलू हिंसा में से 0 व् 2 दीवानी प्रकरण में से 0 व् 8 आपराधिक प्रकरण में स3 2 व् चेक बाउंस के 4 प्रकरण में से 4 प्रकरणों में पक्षकारों द्वारा राजीनामा किया गया।तथा तथा दोनों खंडपीठों में विभिन्न बेंको व् नगर परिषद् के 500 के लगभग वसूली के प्रकरण रखे गए थे। जिसमे से कई प्रकरणों का निराकरण हुआ 485000 रु की राशि प्राप्त हुई। लोक अदालत में सुलह कराने में अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुमेरसिंह यादव .सचिव पदमसिंह उदाना. वरिष्ठ अभिभाषक दिलीपसिंह पवार. सौदानसिंह ठाकुर .जगदीशसिंह गालोदिया. गोविंदसिंह वर्मा. मुश्ताक अहमद सिद्दीकी .श्यामसिंह गालोदिया. पदम् सिंह उदाना ,संतोष सिंह जाट .सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगजीवनराम सवासिया. कविता तिवारी. आशीष भंडारी अंतरलाल खरवाडिया जगदीश लाठिया .पैरालीगल रविंद्रसिंह गौर ,भगवानसिंह यादव तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण दिनेश पाठक .संजय जोशी,सुनील वर्मा, पूरणलाल प्रजापत .प्रणय काबरा. कुलदीप वर्मा. अतुल वर्मा,किशोर सिंह कुशवाह .केदारसिंह मंडलोई. शिवनारायण शर्मा .रमेश मालवी.विक्रमसिंह चंदेल. चंदर चौहान ,जगदीश जगताप,केशव हर्निया,रवि दुबे .राजनंदिनी गौड़,रोहितसिंह सिसोदिया.विकास डुडवे आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस वीर सैनिकों के स्मरण के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को झंडा दिवस पर प्रतीक चिन्ह लगाया गया तथा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग निधि एकत्र करने की शुरुआत की गई।
प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जयसिंह हाडा ने बताया कि भारतीय सेना के तीनों अंगों के वीर जवानों, जिन्होंने देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए एवं सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी या इस प्रयास में वे घायल हुए उनको सम्मान प्रदान करते हुए प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
*रतलाम से मौ.हुसैन की रिपोर्ट*
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी- प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि-सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पाण्डेय व जीप सदस्य-हसन रजवार पूर्व मुख्य मंत्री-शिबू शोरेन के भाई व हेमंत शोरेन के चाचा जी के ब्रह्मभोज में सामिल हुए ऑर दोनों से ऑपचारीक मुलाकात किया। इस मौके पर पिंकू पाण्डेय ने कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई समस्याओं को रखा।झारखंड के सबसे बुजुर्ग व पुराने नेता शिबू शोरेन ने पिंकू पाण्डेय को आशीर्वाद दिए ऑर अपने छेत्र में लगे रहने के लिए कहे। उन्होंने यह भी कहा कि उस छेत्र में मैं भी जरूरी आऊंगा। वहीं पिंकू ने कांडी प्रखंड आने का निमंत्रण भी दिए। आने को लेकर अभी तारीख ऐलान नहीं किया गया है ,लेकिन हेमंत शोरेन जल्द ही छेत्र का दौरा जरूर करेंगे। दो दिसंबर को जो कांडी में प्रोग्राम रखा गया था उनके चाचा के मौत होने के कारण ही टल गया था। पिंकू पाण्डेय ने यह भी कहा कि जब हम झामुमो से जुड़ गए हैं तो हमारे क्षेत्र के कुछ लोगों को बहुत ही खलन पैदा हो गया है ऑर यह खलबली बराबर रहेगा। पिंकू ने दावा भी किया कि झारखंड में झामुमो का सरकार बनेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। हम हरदम चाहते हैं कि हमारे छेत्र में विकास हो अगर विकास कार्य में कोई रोड़ा भी बनता है उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिला परिषद हसन रजवार भी दोनों लोगों से मुलाकात किए। हसन रजवार ने बताया कि प्रखंड छेत्र के जनता को खुशहाल देखना चाहते हैं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया गया। वहीं हसन रजवार ने अपने रजवार समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भी कहा। इस भ्रमभोज कार्य क्रम में पिंकू ऑर हसन रजवार के साथ कांडी उप प्रमुख अशोक प्रसाद,रूपेश कुमार पाण्डेय एवं सुर्यदेव पाल भी शामिल हुए।