टोंकखुर्द लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

देवास 18 दिसम्बर 2018 कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने 22 दिसम्बर
2018 दत्तात्रेय जयंती शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त घोषित स्थानीय अवकाश
कोषागारों/उपकोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होगा।
        उल्लेखनीय है कि 08 नवंबर 2018 गुरुवार दीपावली का दूसरा दिन स्थानीय
अवकाश को विधानसभा निर्वाचन-2018 के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल
प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था। वर्ष 2018 के लिए देवास जिले में स्थित
सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के लिए पूर्व में घोषित स्थानीय
अवकाश 8 नवंबर 2018 के स्थान पर 22 दिसम्बर 2018 को घोषित किया गया है।

टोंकखुर्द।विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने टोंकखुर्द मंडल अध्यक्ष के पद पर सिद्धनाथ केलोदिया तो कांग्रेस ने भरत पटेल को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर  नियुक्त किया था।दोनों ही प्रमुख दलो द्वारा टोंकखुर्द तहसील क्षेत्र में खाती समाज की बहुलता को देखते हुए अपने अध्यक्ष के पद पर इन दोनों नेताओ की नियुक्ति की थी।कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल व् उनकी टीम ने  विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की जिससे खाती बहुल गांवो में कांग्रेस के मत प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ।भरत पटेल ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पूरी टीम के साथ कांग्रेस के 2 लाख तक के कर्ज माफ़ व् मंडी में फसल बेचने पर नगद भुगतान व् हर गांव में गोशाला खोलने का वचन व् सज्जन वर्मा द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यो को पुरे क्षेत्र की जनता के सामने मजबूती से रखकर कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाने में कामयाब रहे।पटेल व् उनकी टीम ने जमकर सज्जन वर्मा के पक्ष में प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा को टोंकखुर्द तहसील के 109 गांवों के 130 मतदान केन्द्रो से 2516 मतों की निर्यायक बढ़त दिलाई।दूसरी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलोदिया के गांव खरेली में भाजपा को 326 मतों से तथा दूसरे मंडल के पदाधिकारियों के गांव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव  इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में  बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में अतिथि सर्वश्री संदीप मारवाह( चान्सलर A AFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स),डॉ गी .सी.डेका (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलोपमेन्ट इंडिया)डॉ मोहम्मद अमीरी(प्रिसिडेंट इरानियन स्टूडेंट यूनियन ईरान),मिस बहर सदरी(प्रेसीडेंट साइंटिफिक अफेयर ईरान) डॉ जयंता राम चौधरी(प्रिसिडेंट इंडियन रिसर्च कॉउंसिल ) के करकमलों से देश के अलग क्षेत्रो के 60 व्यक्तियों को डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया।
डॉ अनारसिंह ठाकुर की इस अनुपम उपलब्धि पर क्षेत्र के सुरेन्द्र सेंधव सेकली,सोहन भेसानिया,सुमेरसिंह ठाकुर,साहित्यकार राजभँवरसिंह सेंधव,पत्रकार विजेंद्र ठाकुर, कमलसिंह टाँक,मनोहरसिंह सेंधव, डॉ गोकुल नागर,मनोहरसिंह नागर, विमल साँखला, शैलेश राठौर, राममूर्ति बिलावलिया ,डीईओ कार्यालय देवास,बीईओ व बीआरसी  कार्यालय टोंकखुर्द स्टाफ एवम अन्य कई  स्नेहजनो ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयाँ प्रेषित की।
साथ ही उनके पैतृक गृह बरदू मे भी हर्ष का माहौल है एवं बधाइयों का तांता लगा है,अग्रज  सज्जन सिंह पटेल बरदू ने कहा कि हम गौरान्वित अनुभव कर रहे है।   पत्रकार  विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि दिल्ली से उनकी नगर वापसी पर उनका भव्य स्वागत भी किया जाएगा।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर .....  देवास-शिवराजसिंह चौहान भले ही चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाए,मगर उनके चाहने वालों में उनकी दीवानगी अब भी इस कदर बरकरार हैं कि वह उन्हें भगवान का दर्जा देकर पूज रहें हैं और साथ ही शिवराज सिंह का भव्य मंदिर भी बनाने की बात भी कर रहे है,जी हां हम बात कर रहें हैं मध्यप्रदेश के देवास की , जहां शिवराज भक्त ने उनकी आरती की व उनका मंदिर बनाने का प्रण लिया हैं। इस भक्त का नाम हैं पंकज धारू जो कि bjp कार्यकर्ता भी है और अपबे अन्य कार्यकर्ता साथियों के साथ शिवराज की पूजा अर्चना कर रहे है। पंकज की माने तो वह रोज शिवराज सिंह की आरती करेंगे व पांच वर्षों के अंदर जनसहयोग से उनका मंदिर भी बनवाएंगे। इसके लिए वह प्रदेशभर में घूमेंगे खासकर उन विधानसभाओं में जहाँ से भाजपा हारी हैं। इन विधानसभाओं में वह शिवराज की योजनाओं का प्रचार करेंगे, साथ ही लोगों से मंदिर निर्माण के लिए अपनी झोली फैलाकर एक- एक रुपये का अंशदान भी एकत्रित करेंगे।इस तरह यह अनोखा प्रदेश में पहला नजर आ रहा है।शिवराज सिंह के भक्त ने पहले तो उनकी पड़ी फ़ोटो की विधिविधान से पूजा की है और अब मंदिर बनवाकर शिवराज सिंह की मूर्ति की इस्थापन करवाने का संकल्प भी लिया है    

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। मरीजो पर कर रहे सालो से प्रेक्टिस। कई बार मरीजो की जान पर बनआई झोला छाप की प्रेक्टिश पर नही हुई बड़ी कार्यवाही।टोंकखुर्द नगर सहित अंचल में सेकड़ो झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर बैठे है वर्षोंसे कर रहे आम जन से खिलवाड़ यंहा तक कई झोला छाप तो मरीजो की जान भी ले चुके है और जैल की हवा भी खाचूके पर अपनी हरकतों से बाज नही आरहे है। आखिर प्रशासन इनको कब तक अनदेखा करेगा। टोंकखुर्द के अलावा ग्रामीण अंचल में भी इनकी दुकानदारी फैली हुई है। इन झोला छाप डॉक्टरों का मेडिकल ओर जांच लेबो पर भी मोटा कमीशन बंधा हुआ है। ये डॉक्टर पहले तो मरीजो पर प्रेक्टिश कर कर के उनकी जेब खाली करलेते है फिर बाद में देवास या इंदौर के अन्य डॉक्टरों के पास रेफर कर देते है ओर वंहा तक भी कमीशन नही छोड़ते।टोंकखुर्द के कई जागरूक लोगो ने इन झोला छाप डॉक्टरों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

चौबारा धीरा के जगदीश पांडे पिता काशीराम पांडे को पागल कुत्ते ने 12 दिसंबर की रात्रि को शाम 8 बजे कुत्ते ने काटा मरीज शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबारा धीरा अस्पताल में रात्रि 9 बजे पहुचा तो मरीज को रेब्रिज का टीका लगाने पहुंचा तो रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने पर मरीज पांडे को पदस्थ संगीता गोस्वामी, पदस्थ श्री राणा ने कहा कि यहां इंजेक्शन नहीं है तुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द चले जाओ वहां से लेकर आओ हम लगवा देंगे जब मरीज चौबारा धीरा से टोंकखुर्द बस से जाने लगा तो मरीज बस में ही चक्कर आने लगे वह बस में ही मरीज बेहोश होकर गिर गया उसके मुंह पर तरब  से झाग आने लगे यात्री निभय सिंह ने बेहोश श्री पांडे को पीठ थपथपाई पानी पिलाया जब मरीज होश में आया यह देवली डैम के पास की बस में हुई घटना है जब मरीज को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर वहां पहुंचे तो रेबीज का इंजेक्शन मांगा तो पदस्थ बीएमओ ने इंजेक्शन देने के लिए इंकार कर दिया मरीज को अस्पताल से   बैरंग घर लौटना पड़ा यहां तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ मौजूद थे लेकिन उसके बाद भी मरीज के साथ इस प्रकार से व्यवहार किया गया वह बिना उपचार के स्वास्थ्य केंद्र से लौटाया गया.    चौबारा धीरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एएनएम नर्स संगीता गोस्वामी से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया  टोंकखुर्द बीएमओ डॉक्टर एमके धाकड़ का कहना है कि चौबारा धीरा में तो इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहता है लेकिन टोंकखुर्द उपलब्ध रहता है मैं आज देवास हूं स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा कर पता लगाता हूं कि मरीज को इंजेक्शन लगाया गया था या नहीं लगाया गया अभी मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है  

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। शीत लहर से कप कपाया अंचल जगह जगह अलाव जलने लगे।स्कूलों में छोटे बालको को बिना सुरक्षा के सुबह से लाया जाता है। वाहनों के फिट नेश भी नही। पिछले दो दिनों से टोंकखुर्द सहित क्षेत्र में तापमान की गिरावट से ठंड ने दस्तक देदी ओर सुबह शाम ठण्डी शीत लहर चल रही है जिसके चलते लोग जगह जगह अलाव जलाते नजर आरहे है। वही देवास जिला कलेक्टर ने सुबह जल्दी लगने वाले  अभी शासकिय व अशासकीय स्कूलों का समय 9 बजे से करने का आदेश जारी किया।परन्तु सुबह 9 बजे लगने वाले अधिकतर स्कूल के बच्चे 15 से 20 किमी दूर ग्रामीण अंचल से बस या अन्य वाहनों से सुबह 9 बजे स्कूल पहुचने के लिए सुबह 6 से 7 के बीच निकलते है जब जाकर 9 बजे स्कूल पहुँचते है वही कई स्कूलों में वाहन की कमी होने से बच्चों को एक साथ सुबह जल्दी स्कूल लाया जाता है या दूसरी ट्रिप के चक्कर मे भी जल्दी बच्चों एकत्रित किया जाता है वही छुट्टी होने के बाद भी देर शाम तक बच्चों को स्कूलों में रखा जाता है यंहा तक कि कई स्कूलो में तो पूरा स्टाफ छुट्टी होते ही अपने घर चले जाते है और स्कूल के चौकीदार के भरोसे बच्चों को छोड़ देते है जब स्कूल वाहन ट्रिप छोड़ कर आता उसके बाद बाकी बच्चे घर जाते है। आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। कई स्कूल वाहनों में काच नही है तो कई बगेर परमिट के खटारा वाहनों से नंन्ही नंन्ही मासूम जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है स्कूल संचालक। छोटी छोटी मारुति वैन में 20 से 25 बच्चों को ठूस ठूस कर स्कूल लाया जाता है। इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर देवास टोंकखुर्द✒ ....  झन्नू बाई सोलंकी का निधन
टोंकखुर्द। ग्राम देहरिया टोंक के हुकमसिंह सोलंकी अध्यापक की माता जी व प्रदीपसिंह, राहुल, राजकुमार की दादी एंव महिपालसिंह की नानी श्रीमती झन्नू बाई सोलंकी 92 वर्ष का निधन होगया। उनकी अन्तिमयात्रा में विमलकुमार सांकला, महावीरसिंह चावड़ा, कमलसिंह टांक, विजेन्द्रसिंह सैंधव, चेतनसिंह भाटी, कैलाशसिंह झाला, कृपालसिंह झाला, लक्ष्मणसिंह गुरिया, भगतसिंह मेहतवाड़ा, नाथुसिंह फागटी सहित सेकड़ो समाजिक लोगो ने भाग लेकर श्रधांजलि दी

दांगी समाज की बेठक 7 दिसम्बर को उज्जैन में
टोंकखुर्द।अखिल भारतीय श्री दांगी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की बैठक 7 दिसम्बर अमावस्या को 11 बजे श्री दांगी धर्मशाला बिलोटीपूरा उज्जैन में आयोजित की गई हैं।दांगी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जसवंतसिंह दांगी ने बताया की बैठक में धर्मशाला में नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम दरबार की मूर्ति स्थापना के लिए तिथि,धन संग्रह ,मूर्ति क्रय व् यज्ञ में प्रधान कुण्ड व् अन्य कुण्ड के जोड़ो पर विचार,कलश चढाने व् अन्य धार्मिक कार्य पर निर्णय,भंडारे में भोजन व् नाश्ता की व्यवस्था के लिए दानदाताओ से सहयोग राशि प्राप्त करने तथा अन्य विषय धर्मशाला व् समाजहित के विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द ग्रामीणो ने की शिकायत.. सी.सी.रोड निर्माण कार्य किये बगैर निकाली राशि..
 टोंकखुर्द: टोंक खुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूडलादेव के ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने जनपद पंचायत टोंक खुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी एन सौलंकी को आवेदन देकर उनके डेरे में बगैर सड़क निर्माण किये राशि निकालने की शिकायत की। अपने आवेदन में ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने बताया कि उनके डेरे में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी सी रोड का निर्माण किया जाना था परन्तु सरपंच, सचिव, और इंजिनियर की मिलीभगत से उनके डेरे में सी सी रोड का निर्माण किये बगैर ही 486450/की राशि निकाल ली गई जिसकी जानकारी उन्होंने आनलाइन प्राप्त की है, रहवासियों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मामले की शिकायत करने गोपाल सिंह यादव,दीपक, संतोष,उमेश, सतीश, हेमंत, आनंदीलाल, नरेन्द्र,लोकेश, गोपाल, दिनेश,रवि, जितेन्द्र, अर्जुन, नाथूसिंह, अमिताभ, जसवंत, महेश,रूपेश,प्रकाश आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द केंद्रीय कार्यालय टोंकखुर्द पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस पार्टी को सोनकच्छ विधानसभा में जीत दिलाने के लिए गहन चिन्त ओर रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ कार्यर्ताओ की बैठक जिसमे ब्लाक अध्यक्ष भरत पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ उपस्थित थे    

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर

सोनकच्छ से दाखिल किये गये 19 नामांकनों में से दोनों ही दलों के कई उम्मीदवारों द्वारा फार्म वापसी के बाद अब मुख्य मुकाबला भाजपा के वर्तमान विधायक राजेन्द्र वर्मा और कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा के बीच होगा। यहाँ राजेंद्र वर्मा जहाँ अपनी जीत 20 हजार से अधिक मतों से होने की बात कर रहे है,वहीं सज्जनसिंह वर्मा भी अपनी जीत के प्रति आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे है और तो और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के प्रति भी आश्वस्त नजर आ रहे है । फिलहाल टोंकखुर्द क्षेत्र में दोनो ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपसी मत भेद चल रहे है जो चर्चा का विषय बना हुआ है कई कार्यकर्ता तो क्षेत्र छोड़ कर दिखना ही बंद होगये। दोनो ही पार्टी  द्वारा स्थानीय कार्यालय खोले गए लेकिन वँहा स्थानीय कार्यकर्ता की उपस्थिति कम और बाहरी  ज्यादा दिखाई दे रहे है। कुछ कार्यकर्ता तो सिर्फ चुनाव में ही सक्रिय हो जाते है क्योंकि उनको पांच साल में ही मौका मिलता है लेकिन इस बार प्रत्याशीयो ने भी  उनसे दूरी बना रखी है। वही भाजपा वाले कांग्रेस में ओर कोंग्रेस वाले भाजपा में आना जाना आम बात सी हो गई। दोनो ही दलों द्वारा मीडिया को कोई जानकारी नही दी जा रही है फिलहाल मीडिया से दूरी बनारखी है क्योंकि कुछ कार्यकर्ता  तो पार्टी में सोसल मीडिया पर प्रचार कर अपने अपने नेता को जीता रहे है।  

विजेन्द्रसिंह ठाकुर देवास  हाटपीपल्या
देवास- जिले की हाटपिपलिया विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आम सभा। हाटपिपलिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमसभा की। सिंधिया ने चौधरी के समर्थन में वोट माँगा और कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। यही नहीं कई मुद्दों पर मोदी और शिवराज सरकारों की आलोचना भी की।
सिंधिया हाटपिपलिया स्थित मेला ग्राउंड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। मंच पर नेताओं की भीड़ देख उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में पहले सभी को व्यवस्थित बैठने के लिए कहा और फिर अपना संबोधन शुरू किया। संबोधन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए समर्थन माँगा।आम सभा मे मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा की प्रदेश में ग्रामीणों में लोगो ने बोर्ड लगा दिया है कि रोड नही तो वोट नही।
अमेरिका से अच्छी सड़के बताने पर दिया जनसभा में बयान
मुख्यमंत्री सड़क योजना को बताया मुख्यमंत्री बेशरम सड़क योजना
इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में निशाना साधा - कहा की मप्र में रोड नही है ,अस्पताल नही है ,डाक्टर नही है।कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार होगी ,आमजन की सरकार होगी ,युवाओ को रोजगार देने वाली सरकार होगी।वही शिवराज सरकार को खत्म करने की बात भी कही और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात भी कही औऱ 28 तारीख को हाटपिपलिया विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।    

न्यूज 19 इंडिया टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर...... जिले की पांचो विधान सभा में प्रत्याशियों ने प्रचार और मतदाताओं से आशीर्वाद लेने का दौर शुरू किया वही सोनकच्छ विधानसभा में चुनावी प्रचार में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ आज सोनकच्छ विधानसभा के अन्तिम छोर पर बसे गांव दोनता जागीर से किया प्रचार का शुभारंभ दोनता जागीर में राजेंद्र वर्मा ने गांव के मतदाताओं से रु बरु हो कर आशिर्वाद लिए ओर उसके बाद सौंसर, डिंगरोदा, जसमिया, रतनखेड़ी, रंधनखेड़ी, बनाश्री, चिदवाद आदि गांवों में जन सम्पर्क किया उसके बाद शाम 5 बजे सोनकच्छ में जैन मंदिर के सामने भाजपा कार्यलय का शुभारंभ किया। इस दौरान सिद्धनाथ केलोदिया, दिलीपसिंह सिसोदिया दोनता, भगवतसिंह राजपूत, धीरज आर्य, अनूपसिंह सैंधव, दीपेश नागर, कमल चंद्रवंशि,राजेन्द्रसिंह सैंधव पांडी, दुर्गेशसिंह खिंची, राकेश पटेल सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

टोंकखुर्द। (विजेन्द्रसिंह ठाकुर)नगर परिषद में इंजीनियर नक्शा नबिस बन बैठा लेखापाल हितग्राहियों ने लगाया समय पर भुकतान नही करने का आरोप टोंकखुर्द नगर परिषद में शांतोष विश्वकर्मा लेखापाल पद से पिछले कई सालों पहले सेवानिवृत्त हुए उसके बाद यह किसी अन्य लेखपाल की नियुक्ति नही हुई और वह चार्ज परिषद के नक्शा नबीस इंजीनियर कर्मचारि कैलाश बामनिया को दे दिया गया  जो पिछले कई वर्षों से लेखापाल बनकर बैठे है और हितग्राहियों को बार बार परिषद के चक्कर लगा ने की आदत डालदि क्योंकि जब भी परिषद में भुकतान नही होने की समस्या लेकर कोई भी व्यक्ति जाते है तो लेखपाल कक्ष पर ताला लगा मिलता है और यदि मिल भी जाते है तो अला बाला देकर उन्हें टाल देते है टोंकखुर्द वार्ड 5 के बाबू शाह पिता चिरागअली शाह पिछले एक वर्ष से सोचालय की राशि के लिए नगर परिषद के चक्कर लगा रहे है उन्होंने न्यूज़ 19 इंडिया को बताया कि मुझे पिछले वर्ष नगर परिषद द्वारा सोचालय बनाने के लिए 12 हजार की राशि की स्वीकृति लिस्ट में नाम था जिसमे पहली किस्त 6 हजार मिल भी गए लेकिन बाकी 6 हजार की राशी आज दिनांक तक नही मिली हितग्राही का कहना है कि में सीएमओ के पास कई बार गया तो उन्होंने बताया कि में कैलाश बामनिया से बात करती हूं लेकिन कोई हल नही निकला ऐसे कई लोगो का भुकतान इसी लापरवाही के कारण नही हो पाया है जब कि हित ग्राही ने समय पर अपनी राशि से सोचालय भी बना दिया यह तक कि लेखा पाल की लापरवाही के कारण परिषद के कर्मचारियों को भी समय पर वेतन और अन्य समस्याओं से झूझना पड़रहा है। मीडिया द्वारा जब उनसे संपर्क करना चाहा तो फोन बंद आया   

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर) सोनकच्छ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन दाखिल बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में काफी जद्दोजहद के बाद सोनकच्छ के लिए अपना प्रत्याशी अपने वर्तमान विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा को घोषित किया है।`राजेन्द्र वर्मा कल 9 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इसके पहले जिला भाजपा कार्यालय देवास में उनका स्वागत किया गया। राजेन्द्र वर्मा ने न्यूज़ 19 इंडिया को बताया कि इस बार 20 हजार की लीड से जीतेंगे। 
मीडिया से चर्चा में उन्होंने 20 हज़ार से अधिक लीड से जीत का दावा किया है।

टोंकखुर्द।(विजेन्द्रसिंह ठाकुर) ग्राम सुधार सुरक्षा समिति ने लिया अहम निर्णय सुन कर नेताओं को लगा झटका इसी समिति ने गांव को सबसे पहले शराब से मुक्ति दिलाई अब नेताओ से निपटने को तैयार। सोनकच्छ विधान सभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं ने कुछ दिन पहले एक समिति गठित कर गांव को विकास पथ पर ले जाने के लिए अनेक निर्णय लिए ओर उनके निर्णय अच्छे भी सबित हुए आज ग्रामीण भी समिति का सहयोग करते है। दीपावली मिलन समारोह पर ग्राम सुधार सुरक्षा समिति ग्राम मुंडला दांगी की बैठक संपन्न हुई जिसमे अहम निर्णय लिया गया किसी भी पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि गांव में प्रवेश नही कर पायेगा। ग्रामीणों के अनुसार गांव की सड़क नही बनना ओर अन्य विकास कार्यो को लेकर लिया विरोध का निर्णय

टोंकखुर्द।(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)सोमवार को पुलिस थाना टोंकखुर्द के थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ओर सीआईएसएफ के एस .आई अमित कुमार के नेतृत्व में मय फ़ोर्स फ्लेग मार्च निकाला गया।फ्लेग मार्च पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर तहसील चौराहा ,शक्तिमाता मंदिर,भगतसिंह चौराह, मनिहार पूरा, रावला चोक, फ्रीगंज चौराहा  ओर बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुवे पुलिस थाने पर समापन हुआ।फ्लेग मार्च में उनि पीडी यादव,राघवेंद्रसिंह कुशवाह,सउनि एस,एस,विश्वकर्मा,चंदरसिंह चंद्रवंशी,चंदरसिंह चौहान,विजयसिंह बैस,प्रआ,धर्मेन्द्रसिंह नागर,भीमलाल,आर,कमल किशोर वर्मा,रणजीत पाटीदार,मुनव्वर,सौदानसिंह,सुरेश शर्मा आदी उपस्थित थे।

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर) टोंकखुर्द में कहने को तो 3 ATM मशीन लगा दी गई है लेकिन त्योहारो पर एक भी एटीएम मे  केस नही है और छुट्टी के कारण बैंक भी बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है।  कल से दीपावली का त्यौहार प्रारम्भ हो रहा है ऐसे में सामान की खरीदारी कैसे होगी। बैंको में भी समय पर केश नही रहता इन एटीएमों पर करीब 100 गांवो के हजारो खाता धारक आश्रित है दूर दूर से पेट्रोल जलाकर पहुँचते है और इधर केश नही मिलता जिसके चलते ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।

टोंकखुर्द/सोनकच्छ(विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022) प्रहलाद राठौड़ ने सोनकच्छ विधान सभा से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी की वही कांग्रेस ने पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा को टिकट दिया और भाजपा ने अभी भी अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है। आम आदमी पार्टी के राठौड़ ने तो अपना प्रचार भी चालू करदिया है इसबार आम आदमी पार्टी सोनकच्छ विधान सभा मे कुछ उलट फेर कर सकती है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.