उज्जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

उज्जैन से आशीष जैन  की रिपोर्ट .....                                                                                                                                                            शिवराज सिंह चौहान के किए गए  कार्य दिलाएंगे अजीत बोरासी को जीत.                         उज्जैन.... घटिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रत्याशी अजीत बोरासी को गांव वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है जगह जगह अजीत बोरासी का स्वागत किया जा रहा है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में करोड़ रुपए के योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है जिससे कि गांव वालों को काफी उत्साह देखा जा रहा है और जिससे कि अजीत को जितने की राह आसान दिखाई दे रही है।                                        

उज्जैन उत्तर से पारस जैन का सिंगल नाम उज्जैन दक्षिण में दो नमो के बीच खेचतान
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में  देर रात लगभग 149 सीटों पर आम सहमति बन गई है। इसमें 70 सीटों पर सिंगल नाम और 79 सीटों पर 2 नाम की सूची, केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाने का निर्णय होने की बात कही जा रही है। अभी चुनाव समिति की बैठक देररात तक चल रही है। इस बैठक में इस सूची पर चर्चा होने के बाद इसे भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति को दिल्ली भेजा जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता पुत्रों और रिश्तेदारों को टिकट देने से दूरी बना ली है। वहीं बाबूलाल गौर और सरताज सिंह जैसे कई वयोवृद्ध नेताओं को टिकट देने में चुनाव समिति सहमत नहीं है। यही नही पुरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी एक ही दिन नामांकन करेंगे। इस पर भी नेताओं के बीच सहमति बनी है लेकिन  अभी तिथि तय नही हुई है ।पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फीडबैक के अनुसार लगभग नामों पर चर्चा हो रही है । इनमे से 149 सीटों पर ही सहमति बन पाई। शेष 71 सीटों पर अभी कोई अंतिम राय नहीं बन पाने के कारण इन पर फिर से चर्चा की जा सकती है।भाजपा की केद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक नवंबर को बुलाई गई है। पार्टी नेताओं द्वारा संभावना जताई जा रही है 1 या 2 नवंबर को भाजपा की पहली सूची जारी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा 4 नवंबर तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट घोषित कर देगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति सोमवार और मंगलवार को भी बैठ सकती है, ताकि बचे हुए नामों पर फैसला किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने लगभग 200 सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। कुछ चुनिंदा सीटों पर जहां उम्रदराज नेता, सांसद या दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देना है, सिर्फ  उन सीटों पर टिकट पार्टी को फ़ाइनल करना बाकी है।
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सुझाई गई सूची और इस पर भाजपा नेताओं की कवायद के बाद जो सूची तैयार की गई है, इस पर प्रदेश चुनाव समिति द्वारा आज पुन: विचार किया गया। देर रात भी एक बैठक हुई। इसमें भाजपा नेताओं ने तीन कैटेगरी की सीटों पर चर्चा की गई। पहली वह जिनमें पार्टी 5 हजार से कम वोटों से जीती थी, दूसरी श्रेणी में 25 हजार या इससे अधिक वोटों से पार्टी जहां हारी थी, तीसरी वह सीटें हैं जहां सर्वे में मौजूदा विधायकों को स्थिति कमजोर बताई गई है। रविवार को भी तीसरी श्रेणी वाली सीटों को लेकर माथापच्ची जारी रही।
बैठक में यह रहे मौजूद
 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश चुनाव समिति का पुनर्गठन कर 3 नए सदस्यों की नियुक्ति की है। नए सदस्यों में दो प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति में सहसंयोजक के रूप में काम कर रहे हैं, इनमें कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और लाल सिंह आर्य हैं। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,थावर चंद गेहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,कृ ष्ण मुरारी मोघे,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार चौहान, विक्रम वर्मा,प्रदेश के मंत्री रा…

उज्जैन। .... आशीष जैन। ..... उज्जैन 29 अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की आम सभा को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बाजार के नेतृत्व में साधना चौराहा स्थित अरमान परिहार मांगलिक फोन पर भवन पर बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन प्रभारी राजेश पटेल दक्षिण विधानसभा प्रभारी जमशेद आजम शेख मुकेश भाटी एवं राजेंद्र वशिष्ठ संजय ठाकुर जय सिंह दरबार अजीत सिंह ठाकुर बद्री  मरमट अंजू जाटवा,,  राहुल गांधी आम सभा को को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी बैठक में यह कार्यकर्ता मौजूद है सतीश मरमट विजय चौहान कमलेश धन्यवाद सुधीर पटोले अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे आभार शास्त्री नगर ब्लाक  अध्यक्ष रमेश परिहार ने माना,,,  इसको आपके हिसाब से अच्छी सजा दिया कर प्रेस नोट जारी कर देना धन्यवाद

आशीष जैन। ... उज्जैन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के 8 उम्मीदवार के नाम सीलबंद: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से मिली सूचना: (1) आलोट से प्रेमचंद गुड्डू (2) महिदपुर से सरदार सिंह चौहान (3) बड़नगर से सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया (4) घट्टिया से रामलाल मालवीय (5) तराना से महेश परमार (6) नागदा-खाचरौद से दिलीप सिंह गुर्जर (7) उज्जैन उत्तर से माया राजेश  (8) उज्जैन दक्षिण से चेतन यादव ।...अधिकृत घोषणा 2 से 5 नवंबर के बीच होने के संकेत।...भाजपा भी उसी समीकरण से अभ्यर्थियों का निर्णय करेगी।

आशीष जैन। ... उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान को को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने प्रवेश मान को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस वालों से कहा “जय श्री महाकाल”।
दरअसल दिल्ली और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुके नीरज बवाना गैंग का पूरा कामकाज प्रवेश मान ही संभाल रहा था। प्रवेश मान और उसकी पूरी गैंग शिवभक्त है । प्रवेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी गैंग के सदस्य कई बार भगवान महाकाल के दरबार में आ चुके हैं। दिल्ली के सटे बवाना के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना के साथी के रूप में प्रवेश मान पिछले कई सालों से काम कर रहा था। फिलहाल एक लाख का इनामी बदमाश नीरज बवाना दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। नीरज बवाना के साथ उसका साथी अमित भूरा भी तिहाड़ जेल की हवा खा रहा है । इस गैंग ने दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी और बिहार तक अपना नेटवर्क फैला रखा था । नीरज बवाना के खिलाफ 100 से ज्यादा प्रकरण अलग-अलग प्रदेशों में दर्ज है। आरोपी प्रवेश मान की दिल्ली पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । नीरज बवाना की विरोधी गैंग नीतू दाबोदिया के साथी प्रदीप दहिया मर्डर में भी प्रवेश मान का नाम था। इसके अलावा और भी कई मामलों में दिल्ली पुलिस को प्रवेश मान की तलाश थी। उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर, नीरज पांडे की सूचना पर महाकाल थाने के पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल की मदद से प्रवेश मान को पकड़ा है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है।

उज्जैन से दिलीप मालवीय. वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशाल वाहन रैली का आयोजन वाल्मीकि महापंचायत के तत्वाधान  में किया गया इस में  शहर जिसमें समस्त वाल्मीकि बस्तियों के युवा द्वारा सम्मिलित होकर पूरे जोश के साथ वाल्मीकि जयंती का पर्व मनाया गया जिसमें समाज की नारी शक्ति द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पहली बार वाल्मीकि समाज की नारी शक्ति दोपहिया वाहनों पर सवार होकर समाज के पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते महर्षि वाल्मीकि जी का स्वागत किया रैली में समाज के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया मुख्य रूप से राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज ,उपस्थित रहे दिल्ली में समाज का अध्यक्ष अरविंद टाकले,जितेन डांगर, मनोज मोटे समझ समाजजन के सभी लोग उपस्थित थे

उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नईदिल्ली में 22-23 अक्टूबर को होने जा रही है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उनके प्रत्याशियों के नाम तय होंगे।
       उज्जैन जिले के कांग्रेस नेता जो कि विधानसभा चुनाव लडऩे की दावेदारी कर रहा था वह अभी तक कई बार दिल्ली एवं भोपाल का दौरा कर चुके हैं। 22-23 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए उज्जैन से पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, आदि शनिवार की शाम निजामुद्दीन ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
       इनसे पहले पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नूरी खान, पार्षद बीनू कुशवाह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री संजय ठाकुर आदि भी दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उज्जैन आगमन के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे ताकि सभी दावेदारों में उत्साह बना रहे। अभी दावेदार टिकट पाने की मशक्कत में लगे हुए हैं।

आशीष जैन। ..... उज्जैन अनूठा विरोध
एंकर :- संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर निकले rss के पथ संचलन का प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव ने अनूठे अंदाज में विरोध किया, चेतन यादव हाथों में राम मंदिर निर्माण की तख्ती लेकर खड़े हो गए जिसे देखकर हजारों स्वयं सेवकों ने अपने सिर झुका लिए इनमें सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक सहित मंत्री जैन भी शामिल थे
वीओ :-- राम मंदिर का मुद्दा संघ के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है, इसी मुद्दे पर देश मे भाजपा की सरकार आई, हिंदुत्व की अलख जगी और साधु संतों के साथ जनता का भी आशीष भाजपा को मिला लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी राम मंदिर को लेकर भाजपा सरकार कोई ठोस और कारगर कदम नही उठा पाई जिसके कारण सरकार के साथ ही RSS को भी लोगो की भारी आलोचना सहना पड़ रही है , संघ प्रमुख राम भागवत भी अब कोर्ट की बजाय अध्यादेश से राम मंदिर के मार्ग प्रशस्त करने की अपील करने लगे है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस को भी आरएसएस को घेरने का मुद्दा मिल गया है , शुक्रवार को दशहरे पर निकले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथसंचलन को प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने राम मंदिर निर्माण करवाने की तख़्तिया दिखाई, चेतन यादव देवासगेट स्थित होटल पर खड़े हो गए और पथ संचलन में शामिल मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय , विधायक मोहन यादव सहित तमाम स्वयं सेवकों से राम मंदिर निर्माण की गुजारिश की जिसे देखकर सभी ने अपने सिर नीचे झुका लिए, चेतन यादव सभी से गुजारिश करते नजर आए कि राम मंदिर का निर्माण करवा दो, जिसे देख स्वयं सेवक शर्मसार हो गए और चेतन यादव से आंख नही मिला सके ।
एकटेंशन .....

आशीष जैन ।
उज्जैन । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एक बार फिर से पार्टी की नैय्या डुबोने में लगे है, दिग्विजय सिंह उन सभी बागियों के टिकिटों के लिए अड़ गए है जिन्होंने 2008 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों को हरवाया था ऐसे में अब पार्टी के वह सभी कर्मठ कार्यकर्ता एक हो गए है जो पिछले 15 वर्षों से लगातार हाशिये पर चल रही कांग्रेस का दामन पूरी ईमानदारी के साथ थामे हुए थे सभी ने एकमत होकर इन बागियों को भी सबक सिखाने का मन बना लिया है अगर पार्टी वापस इन बागियों पर हाथ रखती है तो फिर उसे अपने ही कर्मठ कार्यकर्ताओ का भारी विरोध और विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है जो कांग्रेस के लिए फिलहाल ठीक नही होगा। बतादे की वर्ष 2008 में दिग्गी समर्थित लगभग 73 उम्मीदवार रेल का इंजिन लेकर निर्दलीय चुनाव मैदान में।उतरे थे जिसके कारण कांग्रेस को 2008 में करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी हार के बाद पार्टी ने भले ही इन बागियों को गले लगा लिया लेकिन जिन कार्यकर्ताओ की मेहनत पर इन्होंने पानी फेरा था वे अब तक हार को वो दंश भूल नही पाए है ।
तो क्या दिग्गी ने ही चलाया था इंजिन ?
दिग्विजय सिंह जिस तरह से 2008 के बागियों के समर्थन में खड़े हुए है इससे यह तय माना जा रहा है कि 2008 में कांग्रेस की हार का कारण बने निर्दलीय प्रत्याशी दिग्विजयसिंह के इशारों पर ही चुनाव मैदान में उतरे थे मतलब 15 सालों से सत्ता से विमुख रहने का कारण भी कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह और उनके ये समर्थक ही है, दिग्विजय सिंह एक बार फिर से वही गलती दोहराने में जुटे है और एनकेन प्रकरण अपने इन बागियों को टिकिट दिलाने के लिए ताकत झोंक रहे है जो पार्टी के ईमानदार नेताओ को रास नही आ रहा है उनका मानना है कि अगर इसी तरह भितरघातियों और बागियों को उपकृत किया गया तो पार्टी में निष्ठावान लोग कम हो जाएंगे और ऐसे बागियों की संख्या अधिक । अगर इस बार भी दिग्विजय सिंह ने मन की की तो फिर दूसरे प्रत्याशी भी बागी हो सकते है । बतादे की दिग्विजय सिंह 2008 के निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ(उज्जैन), सुरेंद्र सिंह सिसोदिया(बड़नगर), जय सिंह दरबार(उज्जैन), कमलेश खंडेलवाल(इंदौर) संजय सिंह (बड़वानी) आदि सहित तमाम निर्दलीयों के टिकिट मांग रहे है ।

उज्जैन से दिलीप मालवीय। ...  फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनोत ने बाबा महाँकाल के दर्शन किये... गौरतलब है कि... महेश्वर में फ़िल्म मणिकर्णिका की शूटिंग चल रही है... जिसके प्रमुख पात्र की भूमिका में कंगना रनोत है...🍂

संगठन के महासचिव अशोक गहलोत ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,प्रभारी दीपक बाबरिया व स्क्रीनिग कमेटी के अध्यक्ष मधु कुमार मिस्त्री ने उज्जैन संभाग के उम्मीदवारो की सूची तैयार कर केन्द्रीय चुनाव समिति को सोप दी है।
स्क्रीनीग कमेटी द्वारा तैयार  उम्मीदवारो की सूची।
1--- उज्जैन उत्तर---  राजेंद्र भारती
2--- उज्जैन दक्षिण--- चेतन प्रेम नारायण यादव
3-- बड़नगर -- सुरेंद्र सिंह सिसोदिया
4-- मेहतपुर-- सरदार सिंह चौहान
5-- नागदा-- दिलीप गुर्जर
6-- आलोट-- प्रेमचंद गुड्डू
7-- घटिया -- रामलाल मालवीय
8-- तराना-- महेश  परमार

उज्जैन से आशीष जैन। .....  उज्जैन के अवंतिपूरा में 12,15 बाइक सवार बदमाशों ने क्षेत्र स्थित कुमावत धर्मशाला में गुंडों ने मचाया आतंक। हथियारों से लेस कुछ गुंडों ने 2 फायर भी किये और  कई वाहनों में तोड़फोड़ की और साथ ही स्थानीय एक व्यक्ति को चाकू भी मारा।सभी काले कपडे में मुह ढखे हुए थे। पुलिस मौके पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल युवक को उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गंभीर चोट आई है।
पुलिस घटना की जाँच कर रही है और वहाँ मौजूद सीसीटीवी से साक्ष्य और सबूत जुटा रही है। 3 थानों की पुलिस मौके पर।


उज्जैन से दिलीप मालवीय की खबर-4/10/18... उज्जैन जिले में गौ वंश के अवैध रूप से परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उज्जैन  के निनोरा स्थित टोलनाके पर गायों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की।
   वी ओ-जानकारी के अनुसार उज्जैन के निनोरा स्थित टोल नाके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पिकअप वाहन को गौ वंश ले जाते हुए रोक गया।वाहन चालक से जानकारी लेने पर वह सन्तुष्ट जवाब नहीं दे पाया तत्काल कार्यकर्ताओं ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन चालक पर विभिन्न धाराओं में कायमी की।पुलिस के अनुसार वाहन में क्षमता से अधिक गायों को खचाखच भर कर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक के पास गायों के परिवहन से सम्बंधित कागज़ात भी नहीं थे।पुलिस के अनुसार गायों को उज्जैन से देपालपुर या इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था।

उज्जैन में 3 लाख से अधिक राजपूतो की भीड़ "एसएसटी एक्ट समाप्त हो व आरक्षण का आधार आर्थिक हो" माई के लाल पधारे है उज्जैन 🚩 प्रदेश सरकार की नींद उड़ी.... देख मामा कौन आया⚔माई का लाल 💪माई का लाल⚔आव्हान- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना🚩सहयोगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व समस्त राजपूत संगठन

करणी सेना ने दिखाया उग्र रूप

उज्जैन । आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर एक्टरों सिटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य पूरी तरह से उग्र रूप में आ गए हैं भारत में लागू जातिगत आरक्षण की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है 16 सितंबर को करणी सेना की महारैली जनसभा का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है जिसमें करीब 200000 लोगों के जुड़ने का का अनुमान है,
           सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि भारत में 1 संविधान एक कानून सभी को समानता का अधिकार है ऐसे में सामान्य वर्ग के साथ काले कानून के समान है पत्रकार वार्ता में श्री झाला ने बताया रविवार को सुबह 9:00 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम से महारैली प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चिमनगंज मंडी परिसर पहुंचकर रैली का समापन और सभा होंगी,म महारैली को विभिन्न संगठनों के वक्ता संबोधित करेंगे करणी सेना को सपाक्स सहित सामान्य वर्ग के कई संगठनों का पूरा समर्थन है पत्रकार वार्ता में करणी सेना के हेमंत सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

सवांदाता सुनील परमार, उज्जैन ।  न्यायालय अपर आयुक्त ps कतरोलिया जी ने जिला पंचायत उज्जैन के उपाध्यक्ष भरत पोरवाल को पद से हटाया। साथ ही 6 साल के लिए किसी भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया।। 2015 के कृषि समिति के चुनाव मे पोरवाल ने निर्वाचन अधिकारी कैलाश बुंदेला से अभद्रता और चुनाव के पेपर फाड़ने के आरोप मैं आज आया फैसला।

उज्जैन सवांदाता सुनील परमार। आज सुबह सभी बच्चो को अपने घर से लेकर स्कूल बस में बैठे कर लेजा रही थी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकल रही थी तभी अचानक बस अन कंट्रोल हो कर पलट गई जो कि खेत में जा गिरी जिसमें आज 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई ।
     आज सुबह बच्चों को लेकर जा रही बस जो की विद्यासागर स्कूल की है। अन बेलेंस हो कर बस पलट गयी । जिसमें चार बच्चों को गहरी चोटें आई बच्चों घर से लेकर स्कूल जा रही थी बस अन बैलेंस होना बताया जा रहा है। घायल बच्चों के नाम रिजवान ,हनी सिंह,गौरव, वदना घायल हो बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चों के उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय में लाया गया।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.