जोधपुर से रिपोर्ट प्रकाश सारण विश्नोई
जोधपुर. बासनी में एमआइए औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैमिकल की एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई फैक्ट्री से निकला धुआं शहर में दूर दूर तक नजर आने से हड़कम्प मच गया नगर निगम रीको व राज्य आपदा परिसाद बल की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।   



प्रत्यक्षदर्शियों व अग्निशमन सूत्रों के अनुसार एमआइए स्थित राजस्थान कोटिंग्स एंड कैमिकल्स नामक फैक्ट्री में अपराह्न करीब सवा चार बजे आग लग गई कैमिकल से भरे ड्रम चपेट में आने से कुछ ही देर में आग भीषण हो गई और लपटें आसमान छूने लगी। फैक्ट्री से घना काला धुआं निकलने लगा दो दूर दूर तक नजर आने लगा बासनी, शास्त्रीनगर व नागौरी गेट से करीब एक दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई लेकिन आग की भीषणता के आगे सभी बेबस साबित होने लगी पुलिस उपायुक्त पश्चिम मोनिका सेन, एडीसीपी कैलाशदान रतनू, निर्मला विश्नोई, विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता सुनील परिहार और कायस्थ समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।





गैस के सिलेंडरों में धमाकों से दहशत
आग के दौरान कैमिकल की फैक्ट्री में बड़ी तादाद में गैस के सिलेंडर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आ गए करीब एक दर्जन धमाके हुए हैं अंदेशा है कि सभी धमाके सिलेंडर फटने से हुए दो फटे सिलेंडर को बाहर निकाला गया है।





पड़ोस की फैक्ट्री के कांच फूटे
आग की लपटों व धुआं पड़ोस की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री फॉर्म आर्ट व चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री तक पहुंचे हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री के कई कांच फूट गए।

जिला संवाददाता मौ.हुसैन खान

रतलाम/ 23मार्च जिले के जावरा न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजीव के पाल ने हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम चोट पहुंचाने के प्रकरण में चार महिलाओं सहित 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। अधिकांश आरोपीगण आपस में रिश्तेदार है। उनका बच्चों के विवाद को लेकर महारपुरा जावरा में 6 साल पहले झगड़ा हो गया था, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायल हो गए थे।

अपर लोक अभियोजक समरथ साहू ने बताया कि जावरा शहर थाना के महारपुरा में 31 जनवरी 2013 को बच्चों के विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें महारपुरा निवासी उमर पिता सत्तार खां को गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा झगड़े में इकबाल, नसीम, अकरम, खातून ,शेरबानो एवं मोहम्मद सिद्धिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जावरा शहर थाना पुलिस ने फारुख पिता सत्तार खां की रिपोर्ट पर हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम मारपीट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था।

इन्हें मिली सजा

मकबूल पिता नूर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष, जनता कालोनी, इकबाल पिता याकूब उम्र 28 वर्ष, निवासी हम्मालपुरा, जावेद उर्फ मामू पिता अनवर हुसैन उम्र 28 वर्ष, निवासी महारपुरा, शाहिद उर्फ गटटू पिता अनवर हुसैन उम्र 27 वर्ष, निवासी महारपुरा, मोबिन पिता नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष जनता कालोनी, शमाबी पति मकबूल उम्र 40 वर्ष, निवासी जनता कालोनी, जायदाबी पति याकूब उम्र 52 वर्ष , निवासी हम्मालपुरा, हारूनबी पति गुफरान उम्र 36 वर्ष नानासाब का मोहल्ला, परवीन उर्फ कल्लोबी पति मोहम्मद युनुस उम्र 41 वर्ष महारपुरा एवं जफर पिता अनवर उम्र 47 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा।

यह मिली सजा

सभी आरोपियों को भादंवि की धारा 302 सहपठित 149 के तहत आजीवन कारावास एवं 500 रुपए अर्थदंड, धारा 307 सहपठित 149 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड एवं धारा 326 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड

ओमप्रकाश परमार
कन्नौद। जिला दंडाधिकारी श्रीकांत पांडे के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप साँगर के नेतृत्व में आबकारी अमले द्वारा सामूहिक रूप से वृत्त कन्नौद एवं खातेगांव तहसील के विभिन्न क्षेत्रों मे अवैध मदिरा के चिन्हित स्थलों पर छापामार कार्रवाई की गई।

ढाई लाख रुपये की भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान किया नष्ट
आबकारी उपनिरीक्षक प्रेमसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915  धारा 34(1) के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए पंजीबद्ध किए गए प्रकरणों में लगभग 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई जबकि लगभग 5000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया। जब्तशुदा मदिरा एवं मौके पर नष्ट किए गए महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 257500/- रूपए है। कार्रवाई के दौरान ही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत पूर्व में पंजीबद्ध प्रकरण के फरार आरोपी संजय सिंह भाटिया निवासी नेमावर को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किए जाने हेतु प्रस्तुत किया गया।

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
यादव ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।

कार्रवाई में इनकी भूमिका सराहनीय
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर आबकारी उप निरीक्षक उमेश स्वर्णकार, संदीप सिंह, प्रेम यादव आबकारी आरक्षक अरविंद जीनवाल शंकरलाल परतें राजेश जोशी अशोक सेन संगीता यादव तथा नगर सैनिक अनिल चौहान, किशोर सिसोदिया, धीरज यादव का विशेष योगदान रहा।

जिला ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान नरसिंगपुर।                                                                                                         नरसिंहपुर के लिंगा पंचायत के अंतर्गत बैहर गांव के बाशिंदे क्षेत्र में सात आठ साल पहले सड़क निर्माण के लिए बना  तारकोल प्लांट चालू होते ही ग्रामीणों को हर समय मुंह पर कपड़ा बांधकर रहना पड़ता है शायद उन्हें विकास की कीमत चुकानी पड़ रही है और उनके हिस्से में सिर्फ गंभीर बीमारियां आ रही है  डामल प्लांट से उड़ने वाली केमीकल की जर्द गांव के रहवासियों के लिए यह मुसीबत का सबब बना हुआ है घरों तक पहुंच रही केमिकल युक्त काली जर्द उनके लिए दमा घुटन श्वास लेने में परेशानी और आंखों में जलन खुजलाहट बच्चों का शारीरिक विकास ना हो पाना जैसी गंभीर बीमारियो का कारण बनता जा रहा है प्रदूषण नियामक की गाइडलाइन को दरकिनार कर रहवासी क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे 26 पर  तारकोल निर्माण ग्रामीणों के लिए नासूर बना हुआ है यहां तक की  प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के साथ भी जमकर खिलवाड़ हो रहा है  फैक्ट्री प्रबंधन ने आज तक मजदूरों के लिए मास्क और दस्ताने भी उपलब्ध नहीं कराए बाबजूद प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है बेबस ग्रामीण पूरे गांव को इस त्रासदी से बचाने के लिए अब आंदोलन की राह पकड़ने मजबूर है        

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.