दीपक सेन रिपोर्ट   …..
     देपालपुर से थाना बेटमा क्षेत्र में सघन चैंकिग व गश्त लगाया गया था। थाने की एक टीम द्वारा कुटी रोड बायपास चौराहा बेटमा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग करते 01 मोटरसाईकिल से इन्दौर तरफ से आ रहे 03 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका व उनसे मोटर साईकिल के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वो तीनो कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगे और कोई  जवाब नहीं दिये गये। जिन पर चोरी का अंदेशा होने सेे पूछताछ करते उन तीनो ने कुछ दिन पहले बेटमा से उक्त मोटर साईकिल को चोरी करना स्वीकार किया।

        मोटर साईकिल को जप्त कर तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाये। पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि ये तीनों नाबालिकों थाना टाण्डा जिला धार के रहने वाले है और इन्होने अपने एक और साथी के साथ मिलकर, इन्दौर, धार, महाराष्ट्र तथा गुजरात से कई मोटर साईकिले चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त तीनो के मेमोरण्डम के आधार पर इन तीनो के निवास स्थान बाग टाण्डा जिला धार से कुल 10 मोटर साईकिले कीमती करीब 08लाख रूपये व इनके एक और साथी से 01 सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है, जो मोबाईल भी थाने के अपराध में चोरी गया
आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि वे मूलरूप से बाग टांडा जिले के रहने वाले स्कूली छात्र है। जो पढने के बहाने इन्दौर शहर व बाग क्षेत्र में कमरा किराये पर लेकर रहते है। ये अपने खर्चो की पूर्ति हेतु, अपने रहने वाली जगहों के आसपास के क्षेत्र एवं कस्बे में दोपहिया वाहनों पर नजर रख रैकी करते थे और फिर मौका पाकर रात्रि में अपने बाग टांडा के दोस्तो को बुलाकर मास्टर चाबी लगाकर चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे और चोरी की गयी गाड़ियों को अपने घरों आदि जगहों पर छुपा देते थे।

पकड़ चारों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से कुल 10 मोटर साईकिल, 01 सैमसंग मोबाईल कुल कीमती 08 लाख रूपये की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो व इनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
     

मुखिया मीना देवी ने पंचायत क्षेत्र का किया दौरा कई विद्यालयों के किए गए औचक निरीक्षण

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड मुखिया संघ सह सरकोनी पंचायत मुखिया मीना देवी के द्वारा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया गया।मुखिया मीना देवी ने जानकारी देते हुए बताया  की राजकीय बुनियादी विद्यालय सेमौरा,कोआड़ी,सरकोनी का औचक निरीक्षण किया गया।इस निरीक्षण व दौरा में सरकोनी विद्यालय बंद पाया गया।विद्यालय बंद पड़े रहने का मुख्य कारण पारा शिक्षकों के हड़ताल है।वहीं कोआड़ी व सेमौरा विद्यालय खुला पाया गया।कोआड़ी विद्यालय में दो शिक्षक थे। वहीं सेमौरा विद्यालय में 490 बच्चों के लिए केवल एक शिक्षक ही हैं। मुखिया मीना देवी ने कहा कि चिंता इस बात को जानकर हुई कि 31/1/2018 को मात्र एक शिक्षक रामचंद्र प्रसाद मेहता का सेवा समाप्त हो जाएगी। राजकीय बुनियादी विद्यालय सेमौरा भी सरकोनी जैसा ही शिक्षक के अभाव में बंद हो जाएगा।क्या होगा इन 490 बच्चों का भविष्य,जो एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।मुखिया मीना देवी ने कहा कि पारा शिक्षक के हड़ताल को समाप्त करने का सरकार कोई रास्ता निकाले,क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं।बताते चलें कि लगभग दो माह से शिक्षा व्यवस्था का हाल बहुत ही खराब है।साथ ही मीना देवी ने कहा कि राजकीय बुनियादी विद्यालय सेमौरा को लगभग नौ लाख रुपये खाता में रख कर पूर्व प्रधानाध्यपक सेमौरा शोभ नाथ प्रसाद अभी तक विद्यालय का काम पूरा नहीं कर सके हैं।डीसी डॉ.नेहा आरोड़ा के साथ ही मुख्यमंत्री को भी डाक द्वारा आवेदन मुखिया द्वारा दिया गया था।शोभ नाथ प्रसाद काम शुरू करके फिर बंद कर दिए हैं।इस विषय पर मीना देवी ने कहा कि इसके लिए जल्द ही जिला अधिकारी से मिलूंगी।
[ads-post]
[img featured="1" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVL3PDeQlFe8MDZJ7i9AiLY7PHAXkxn9YqXiphFyEALMoLN8MRBCkDBKm-hdJ3UpdALKf-0A0t7BgrbDtjk25TcYxqRXHxwTMkGsI3d28WJemVRgqPCQXSYEzsb5Ys8eev1ud4nxU4C7w1/s1600/7d20affd-9da4-4b37-9eb0-46df797b489f.jpg"/]
[img featured="1" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiO4xXglXk0SqWafBq2-OVGSii2yy_6YvhunGxz5m7NWHWLcLqlAmPESANZIgaYXhlY0nyZuioEYr2VKPOdXh8QJ5SSf9nBuYGLOF_iy7gpmyZcD-Vt_2JJt31Id5Ts1hVbNWp4uGupL5RV/s1600/d9640860-8835-4766-a22e-2c7bad2856c4.jpg"/]
[img featured="1" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVL3PDeQlFe8MDZJ7i9AiLY7PHAXkxn9YqXiphFyEALMoLN8MRBCkDBKm-hdJ3UpdALKf-0A0t7BgrbDtjk25TcYxqRXHxwTMkGsI3d28WJemVRgqPCQXSYEzsb5Ys8eev1ud4nxU4C7w1/s1600/7d20affd-9da4-4b37-9eb0-46df797b489f.jpg"/]

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगावां में युवाओं के द्वारा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया।इस मैच के आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में नवजवान संघर्ष मोर्चा के नेता-छोटन उपाध्याय उपस्थित रहे।छोटन उपाध्याय के द्वारा फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया गया।छोटन उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि आजकल युवाओं को क्रिकेट खूब भा रहा है।क्रिकेट पसंदीदा खेल युवाओं के लिए बन गया है।साथ हीं कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी आवश्यक है।खेल व खिलाड़ियों से प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन होता है।बताते चलें कि ग्राम-गरदहा व ग्राम-चचरिया के बीच पहला मैच खेला गया।इस खेल में गरदहा की टीम ने 8 विकेट से चचरिया के टीम को हराकर विजय प्राप्त किया।क्रिकेट मैच कमिटी के अध्यक्ष-राजा सिंह के द्वारा राजा सिंह नामक खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।मैच आकर्षक रहा।मौके पर-कमिटी कोषाध्यक्ष-प्रेमशंकर प्रजापति,सचिव-सूरज पासवान,धर्मेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह,दिनेश पासवान,प्रमोद बिहारी मिश्रा, विजय मिश्रा, पिंकू पासवान,सोनू कुमार,बिपुल सिंगज,सत्यनारायण ठाकुर,बिनहु चंद्रवंशी,रौशन सिंह,मुकेश प्रजापति,लखन प्रजापति,पवन कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-घोड़दाग़ निवासी-रामप्रीत प्रजापति के 38 वर्षीय पुत्र-बचु प्रजापती  की हुई मौत।बताते चलें कि बच्चू प्रजापति अपने घर-परिवार चलाने के लिए बाहर मजदूरी करने के लिए गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आंध्रप्रदेश के मनचिराल नामक गाँव के एनएनईसी कम्पनी मे काम करता था की काम करने के दौरान ही मौत हो गई ।
मृतक के केवल चार पुत्री ही हैं। दो लडकी को किसी तरह से सादी तो कर दिया पर
दो मासुम छोटी बच्ची छोड़ गया।
बच्चू करीब तीन-चार माह पुर्व काम करने गया था।वह सरीया,सेटरिंग में का काम करता था।मौत के बाद कम्पनी के द्वारा अपने तरफ से एमबुलेन्स द्वारा शव को उसके घर तक भेजा गया।शव घर पर पहुंचते हीं गांव में सन्नाटा छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।अंतिम संस्कार शाम को पांच बजे हुआ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.