हथियारों के सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 1 दर्जन से अधिक चाकू बरामद
संवाददाता सुनील परमार
उज्जैन । पुलिस ने हथियारों के सौदागर चार सदस्यी गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से करीब दो दर्जन अधिक तड़तड़ी के नाम से प्रचलित खटकेदार चाकू बरामद किए हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया।
पुलिस गिरफ्त में आए हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सदस्य कमलेश पिता अंतरसिंह बलाई निवासी उज्जैन,शाहिल पिता सत्तार शेख, निवासी शाजापुर, शोएब पिता कलीम खान, निवासी शाजापुर, सुनील पिता विष्णु प्रसाद निवासी खाचरोद है। सुनील विश्वकर्मा चाकू बनाने का, वहीं शोएब और शाहिल डिलेवरी का काम करते थे। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से घेराबंदी कर शोएब और शाहिल पकड़ा। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे मुल्लापुरा के कमलेश को चाकू डिलीवर करने आए थे। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
आरोपियों को गिरफ्तारी में नानाखेड़ा टीआई मनीष मिश्रा, आरक्षक सुनील गौड़,राममूर्ति, जितेंद्र झा और सुनील बिठोरे की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस गिरफ्त में आए हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सदस्य कमलेश पिता अंतरसिंह बलाई निवासी उज्जैन,शाहिल पिता सत्तार शेख, निवासी शाजापुर, शोएब पिता कलीम खान, निवासी शाजापुर, सुनील पिता विष्णु प्रसाद निवासी खाचरोद है। सुनील विश्वकर्मा चाकू बनाने का, वहीं शोएब और शाहिल डिलेवरी का काम करते थे। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से घेराबंदी कर शोएब और शाहिल पकड़ा। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे मुल्लापुरा के कमलेश को चाकू डिलीवर करने आए थे। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
आरोपियों को गिरफ्तारी में नानाखेड़ा टीआई मनीष मिश्रा, आरक्षक सुनील गौड़,राममूर्ति, जितेंद्र झा और सुनील बिठोरे की सराहनीय भूमिका रही।