संवाददाता-विवेक चौबे                                                 

बवासीर का इलाज कराने गए मरीज का निकाल दिया बच्चेदानी व अपेंडिक्स



कांडी(गढ़वा): डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। लेकिन डॉक्टर ही जब मरीज़ों की जान के साथ खिलवाड़ करने लगे तो मरीज स्वस्थ होने के बजाए सीधा स्वर्ग सिधार जाता है। जी हां! एक ऐसा ही कारनामा उजागर हुआ है। डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मरीज की जान जाते-जाते बच गई। उक्त मामला हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डूमरसोता गांव निवासी 35 वर्षीया मरीज लवकुश देवी से जुड़ा हुआ है। मरीज के अनुसार वह एक माह पहले बावासीर की इलाज के लिए गढ़वा के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर नाथुन साह के निजी क्लिनिक नवनीत हेल्थकेयर सेंटर में गई थी। जहां डॉक्टर ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के बाद डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारे बच्चेदानी में सूजन व अपेंडिक्स पक गया है, जो कभी भी फट सकता है। डॉक्टर ने बवासीर से पहले उक्त दोनों रोग का ऑपरेशन कराने की सलाह दिया। मरीज के अनुसार एक रोग का ईलाज का खर्च आठ हजार रुपये बताया। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने पांच हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद लवकुश की ऑपरेशन रविवार की रात कर दी गई। ऑपरेशन के अगले दिन मरीज की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टर नाथुन के सलाह पर उसे बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी स्थित मेडविन हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहाँ के डॉक्टरों ने जब ईलाज से पहले जांच कराई तो मरीज के लिए बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया। वहाँ डॉक्टर ने बताया कि  लवकुश की पथरी व अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान पैखाना की नली को ही बंद कर दिया गया है। इतना सुनते ही मरीज व उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लवकुश की बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी के डॉक्टर ने करीब तीन लाख रुपये का खर्च बताया। इसके बाद लवकुश के पति नंदू पटवा ने कर्ज लेकर व गहने बेंचकर पत्नी का ईलाज शुरू कराया। इसके बाद उक्त मामले में गलत ऑपरेशन करने व ईलाज में पड़ रही खर्च में सहयोग की अपेक्षा लेकर जब नंदू डॉ. नाथुन के पास गए तो उन्होंने मामला टाल मटोल करते हुए नंदू से बाद में बात करने की बात कह कर मामला टाल दिया। फिलवक्त लवकुश का ईलाज वाराणसी से चल रहा है। भुक्तभोगी का कहना है मेरी आर्थिक स्थिति दयनीय है। गलत ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ही उचित ईलाज का खर्च वहन करें।

क्या बोले डॉक्टर
उक्त संबंध में डॉ. नाथुन साह ने बताया कि मेरे ऑपरेशन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। पैखाना की नली को सिल देने का आरोप गलत है। पेट के अंदर आंत में गड़बड़ी हो गई थी। उस मरीज के ईलाज में जितना खर्च आएगा, मैं वहन करूंगा। साथ ही मरीज को साथ में ईलाज के लिए वाराणसी ले जाऊंगा।

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के मरीजों से होता है खिलवाड़
सूबे के स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की जिम्मेवारी वजीरे सेहत रामचंद्र चंद्रवंशी को है। लेकिन उनके गृह जिला गढ़वा के कई नामी गिरामी निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में कई बार मरीजों के साथ संगीन खिलवाड़ होते रहा है। जिसमें कई लोग जान से हांथ धो चुके है। लेकिन आज तक उक्त मामले में किसी डॉक्टर या निजी अस्पतालों पर समुचित करवाई नहीं हो सकी। कई बार मरीजों का ईलाज डाक्टरों के लिए व्यापार का नमूना बनकर सामने आते रहा है। साथ ही प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम इस तरह का कारोबार फलफूल रहा है

काम न आया आयुष्मान कार्ड
देश के प्रत्येक गरीबों का पांच लाख तक मुफ्त में ईलाज के लिए प्रधानमंत्री की ओर से जारी आयुष्मान भारत कार्ड भी भी नंदू की पत्नी की ईलाज में काम नहीं आया। नंदू के अनुसार पत्नी की ईलाज का खर्च कम पड़ने पर उसने डॉक्टर को आयुष्मान कार्ड दिखाकर ईलाज करने की अपील किया। इस पर डॉक्टर ने उक्त योजना का लाभ की सुविधा नहीं होने की बात कह कर मरीज से नगद पैसे लिए। इसके अलावा वाराणसी में भी नगद पैसे देकर ही ईलाज कराया जा रहा है।

उक्त संबंध में सीएस डॉ. एन. के. रजक को लगाया गया लेकिन उन्होने फोन रीसिव नही किया.

इधर कांग्रेसी नेता सह विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अपने काम से फुर्सत मिले तब न स्वास्थ्य विभाग  की समीक्षा करेंगें. स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में डाक्टरों द्वारा लागातार गरीब के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जो बहुत ही दु:खद है.

संवाददाता-विवेक चौबे                                                     

कांडी(गढ़वा) :  थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा निवासी-रामकिशुन मेहता के खलिहान में आग लग गई। खलिहान में मवेशियों के लिए चारा के रूप में पौटा था,जो जल गया। वहीं झोपड़ी में रखे गए चारपाई,विस्तर,वस्त्र, बास,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जलकर राख हो गई।उक्त भुक्तभोगी के घर के निकट राजेश मेहता का खपरैल मकान था।तेज लपटों के कारण राजेश मेहता के घर मे भी आग लग गई,जिसमें चारपाई,विस्तर,वस्त्र,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जल गयीं। बता दें की आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने डीजल पंप चालू करके आग बुझाने में कामयाब रहे।उक्त खबर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि-मुन्ना ठाकुर भुक्तभोगी के घर पहुंचे।उन्होंने बताया कि उक्त दोनों अगलगी में लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति जल गई।फिलहाल मुन्ना ठाकुर ने एक हजार नगद राशि दी।उन्होंने बताया कि दोनों भुक्तभोगी पूर्व से ही निर्धन परिवार से हैं।अगलगी में भुक्तभोगियों के पास खाने-पीने का सामग्री भी जल गया।भुक्तभोगियों को खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध तत्काल कराया जा रहा है।साथ ही आस्वाशन देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी से भी बात कर रहा हूँ।मौके पर- रवी मेहता विरेंद्र मेहता अनिल मेहता,मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।                                                     

जोधपुर से रिपोर्ट प्रकाश सारण विश्नोई
जोधपुर. बासनी में एमआइए औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैमिकल की एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई फैक्ट्री से निकला धुआं शहर में दूर दूर तक नजर आने से हड़कम्प मच गया नगर निगम रीको व राज्य आपदा परिसाद बल की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।   



प्रत्यक्षदर्शियों व अग्निशमन सूत्रों के अनुसार एमआइए स्थित राजस्थान कोटिंग्स एंड कैमिकल्स नामक फैक्ट्री में अपराह्न करीब सवा चार बजे आग लग गई कैमिकल से भरे ड्रम चपेट में आने से कुछ ही देर में आग भीषण हो गई और लपटें आसमान छूने लगी। फैक्ट्री से घना काला धुआं निकलने लगा दो दूर दूर तक नजर आने लगा बासनी, शास्त्रीनगर व नागौरी गेट से करीब एक दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई लेकिन आग की भीषणता के आगे सभी बेबस साबित होने लगी पुलिस उपायुक्त पश्चिम मोनिका सेन, एडीसीपी कैलाशदान रतनू, निर्मला विश्नोई, विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता सुनील परिहार और कायस्थ समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।





गैस के सिलेंडरों में धमाकों से दहशत
आग के दौरान कैमिकल की फैक्ट्री में बड़ी तादाद में गैस के सिलेंडर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आ गए करीब एक दर्जन धमाके हुए हैं अंदेशा है कि सभी धमाके सिलेंडर फटने से हुए दो फटे सिलेंडर को बाहर निकाला गया है।





पड़ोस की फैक्ट्री के कांच फूटे
आग की लपटों व धुआं पड़ोस की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री फॉर्म आर्ट व चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री तक पहुंचे हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री के कई कांच फूट गए।

जिला संवाददाता मौ.हुसैन खान

रतलाम/ 23मार्च जिले के जावरा न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजीव के पाल ने हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम चोट पहुंचाने के प्रकरण में चार महिलाओं सहित 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। अधिकांश आरोपीगण आपस में रिश्तेदार है। उनका बच्चों के विवाद को लेकर महारपुरा जावरा में 6 साल पहले झगड़ा हो गया था, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायल हो गए थे।

अपर लोक अभियोजक समरथ साहू ने बताया कि जावरा शहर थाना के महारपुरा में 31 जनवरी 2013 को बच्चों के विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें महारपुरा निवासी उमर पिता सत्तार खां को गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा झगड़े में इकबाल, नसीम, अकरम, खातून ,शेरबानो एवं मोहम्मद सिद्धिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जावरा शहर थाना पुलिस ने फारुख पिता सत्तार खां की रिपोर्ट पर हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम मारपीट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था।

इन्हें मिली सजा

मकबूल पिता नूर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष, जनता कालोनी, इकबाल पिता याकूब उम्र 28 वर्ष, निवासी हम्मालपुरा, जावेद उर्फ मामू पिता अनवर हुसैन उम्र 28 वर्ष, निवासी महारपुरा, शाहिद उर्फ गटटू पिता अनवर हुसैन उम्र 27 वर्ष, निवासी महारपुरा, मोबिन पिता नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष जनता कालोनी, शमाबी पति मकबूल उम्र 40 वर्ष, निवासी जनता कालोनी, जायदाबी पति याकूब उम्र 52 वर्ष , निवासी हम्मालपुरा, हारूनबी पति गुफरान उम्र 36 वर्ष नानासाब का मोहल्ला, परवीन उर्फ कल्लोबी पति मोहम्मद युनुस उम्र 41 वर्ष महारपुरा एवं जफर पिता अनवर उम्र 47 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा।

यह मिली सजा

सभी आरोपियों को भादंवि की धारा 302 सहपठित 149 के तहत आजीवन कारावास एवं 500 रुपए अर्थदंड, धारा 307 सहपठित 149 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड एवं धारा 326 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.