पारा शिक्षक को मारकर किया घायल
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडरिया में कार्यरत पारा शिक्षक-लव कुमार सिंह को मारकर किया गया घायल।दिनांक 4-02-2019 दिन सोमवार के समय सुबह लगभग 11:40 में विद्यालय के ही प्रांगण में विवाद हुआ। विवाद का मूल जड़ यह रहा कि बगल में चापाकल के पानी बहने के कारण रहा।जानकारी के देते हुए लव सिंह ने बताया कि भंडरिया के ही निवासी अनूप कुमार पांडेय उर्फ मिंटू पांडेय पिता- रामाकांत पांडेय ने विद्यालय के प्रांगण में आ कर गाली-गलौज करने लगे। जो कि स्कूल खुलने से पहले ही चापाकल का हैंडल खोल कर रख लिए थे।हैंडल व लॉक देने के लिए मांगने पर मामला बढ़ गया। शिक्षक के द्वारा कहा गया कि हैंडल दीजिए ,मध्याह्न भोजन बच्चों के लिए बनवाना है। स्कूल के बच्चों के लिए पानी की आवश्यकता है। इसी पर बात विवाद बढ़ता चला गया। स्कूल के ही प्रांगण में झगड़ा बढ़ गया। अनूप के साथ अज्ञात 2 लोगों का भी नाम शामिल होने का लिखा गया है। लव कुमार सिंह ने कांडी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए यह कहा कि यह मामला काफी दिनों से चला आ रहा था, लेकिन स्कूल के चापाकल नहीं चलने पर भी बच्चों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मारपीट के ही दौरान रड और डंडों का प्रयोग किया गया।जब लव सिंह को गंभीर चोट लग गई तो वे गिर पड़े ।गिरने के बाद लव सिंह के पैकेट से अनुप ने ग्यारह सौ रुपए निकाल लिए हैं। जिसमें लव सिंह ने बताया कि मुझे सीना में चोट गंभीर लगी है ।जाते समय उक्त शिक्षक को जान से भी मारने की धमकी मिली है ।विद्यालय छोड़ने की भी धमकी दी गई है। उक्त व्यक्ति के द्वारा पूर्व भी कई बार धमकी दिया जाता रहा है। फिलहाल कांडी से रेफर करते हुए मझिआंव में इलाज करवाते हुए यह जानकारी दी गई। यह भी बताया कि व्यक्ति के द्वारा पूर्व में भी विद्यालय परिसर में ही आकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के समय झगड़ा किया गया था। जिससे झंडा तोलन कुछ समय के लिए बाधित हुआ था।