टोंकखुर्द। लगातार तापमान की गिरावट से ठंड बड़ी। सुबह शाम चलने लगी ठण्डी हवा फसलों को हो सकता है नुकसान। टोंकखुर्द अंचल में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट के साथ ठण्डी हवा चलने के कारण फसलों को भारी नुकसान होसकता है।  पिछली बोनी वाली फसल में अभी फूल आने की तैयारी चल रही है जिसमे चने व गेहू को हल्का नुकसान हुआ है। यदी ऐसी ही ठंडी हवा चलती रही तो चने की फसल व गेहू की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। टोंकखुर्द क्षेत्र में अधिकतर किसानों ने चने, गेहू की फसलें लगाई है। ग्राम बरदु, बालाखेड़ा, गोरवा, आगरोद, जमोनिया, चिड़ावद, देवली सहित सेकड़ो गांवो के किसान ने बताया कि यदि ऐसे ही ठंडी हवा चली तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।

एक पाती देवासी व इन्दौरी नेताओं के नाम,
टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेसियों की पीड़ा
सोनकच्छ विधानसभा से नव निवार्चित विधायक सज्जनसिंह वर्मा के करीबीयो कि पीडा इनदिनों सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। क़रीबीयो द्वारा इन्दौरी ओर देवासीयो के बारे में पाती लिखी है 👉🏻
 हमारे लोकप्रिय नेता श्री सज्जनसिंह वर्मा का टोंकखुर्द ब्लाक की लोकप्रिय जनता  जनार्दन से दिल से गहरा नाता है और जनता भी भैया को दिलोजान से चाहती है। क्षेत्र की जनता देवास व् इंदौर के सभी कनिष्ठ व् वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करती है की सज्जन भैया इंदौर से आते-जाते वक्त देवास में कॉफी हाउस पर रुकते है तो आप उनसे जी-भरकर मिले और उनका स्वागत करे।हमेशा देखने में आया है की जब भी देवास व् इंदौर में सज्जन भैया का कोई कार्यक्रम होता है तो क्षेत्र की जनता को देवास व् इंदौर के नेता मिलने नहीं देते है और हमारे क्षेत्र के कार्यक्रम आप सभी बेगानो की शादी में अब्दुल्ला बनकर आ जाते हो और मंच पर6 कब्ज़ा कर लेते हो ।आपके वजह से हमारे  क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर  जगह नहीं मिलती है।इस बात का  ताजा उदहारण सज्जन भैया के मंत्री पद की शपथ के दिन का है उस दिन हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना काम-काज छोड़कर स्वयं के वाहनों से  सिंधु भवन पहुचे थे और वहा  अपने नेता की एक झलक पाने को पालक पावड़े बिछाये सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे थे।लेकिन सज्जन भैया के पीसीसी से निकलते ही देवासी व् इन्दोरी नेताओं ने भैया को हाई जेक कर लिया और रास्ते में भैया का इन्तजार कर रहे टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सज्जन भैया से नहीं मिलने दिया ।तथा मिलने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दूर कर दिया।इस घटना के बाद भी सज्जन भैया से मिलने व् उनकी एक झलक पाने को आतुर कांग्रेस  कार्यकर्ता जब सिंधु भवन पहुचे तो वहा का नजारा ही अलग था ।पूरा मंच व् हाल देवासी व् इन्दोरी नेताओं से भरा था।मंच पर ऐसे भी नेता व् मिडिया वाले चढ़ गए थे जो 15 साल से सज्जन भैया का विरोध कर रहे थे।सिंधु भवन में टोंकखुर्द के कार्यकर्त्ता गलियारे में खड़े सज्जन भैया से मिलने की प्रतीक्षा में धक्के खाते रहे पर भैया से नहीं मिल सके।और बहुत से क्षेत्र के लोग बेचारे भैया से बिना मिले मन मसोज कर वापस घर आ गए।हमारा आपसे अंतिम बार अनुरोध हे की अदि आप सज्जन भैया के शुभ चिंतक हो तो हमारे टोंकखुर्द क्षेत्र के लोगो के बीच में न आये।आप भैया की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा करते है ये बात सज्जन भैया व् सभी को मालूम है। अत आपसे पुनः अनुरोध है की आप सज्जन भैया व् हमारे क्षेत्र के लोगो के बीच हरगिज नहीं आये।यदि इस पाती को पढ़ने के बाद भी आपने अपना रवैया नहीं बदला तो आपको भारी अपमान का सामना करना पड़ेगा।
          टोंकखुर्द के  पीड़ितजन

(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)
देवास टोंकखुर्द।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंक खुर्द के सामने दो बाईकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए, घायलों में से एक को देवास रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शाहिद अली उर्फ गोलू पिता सिद्दीक 25 बर्ष रिहान पिता निसार उम्र लगभग 11 बर्ष के साथ गैस की टंकी लेकर घर जा रहा था कि कोर्ट से पेशी कर अपनी बाईक से लोट रहे हरिसिंह उर्फ़ भय्या पिता मोहनसिंह निवासी जमोडी की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमे गोलू व रिहान तथा भय्या  घायल हो गए।तीनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र टोंकखुर्द में उपचार के लिए ले जाया गया जहां शाहिद अली उर्फ गोलू को गंभीर चोट के चलते देवास रेफर कर दिया गया।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास। टोंकखुर्द  28 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी जितेंद्र पिता जयंतिया उम्र 37 वर्ष निवासी चौबाराधीरा थाना पीपलरावां जिला देवास को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है।
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी जितेंद्र को आदेश दिया है कि वह आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.