विजेन्द्रसिंह ठाकुर

टोंक खुर्द:ग्राम टोंक कला में किसानों  को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एवं  सरकार द्वारा चलाए जा रहे जैविक खेती अभियान के तहत शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन  किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। किसान संगोष्ठी में कंपनी के डिविजन मैनेजर आनंद पाठक  ब्रांच मैनेजर जय सिंह ठाकुर गोकुल दास बैरागी कृषि  अधिकारी गजेंद्र पाल देवेंद्र सिंह और रजनीश मिश्रा   ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की रासायनिक खाद बीजों से जमीन की उर्वरक क्षमता में कमी होती है ,हम रसायनिक खाद और दवा का प्रयोग करकेे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां को बढ़ावा दे रहे हैं और रसायनिक खाद दवा से हमारी उपजाऊ भूमि साल-दर-साल  कमजोर होती चली जा रही है हम जमीन में भरपूर उत्पादन तो ले रहे हैं लेकिन जमीन की उर्वरा को  बचाने का नहीं सोचते जो मिट्टी हमें सब कुछ देती है उसी को नुकसान पहुंचाते हैं रासायनिक खाद  की अपेक्षा जैविक खेती करने में जमीन को नुकसान नहीं होता उससे जमीन की क्षमता भी बनी रहती है । किसानों को जैविक खेती के साथ  व्यवसायिक खेती  के बारे में  भी बताया  जिसमें  व्यवसायिक खेती के लिए  टिश्यू कल्चर सागवान का पौधा  उत्तम बताया  जोकि खेतों के  मेडो पर  लगाया जा सकता है जिससे अधिक इनकम के साथ जमीन का भूजलस्तर ओ पर्यावरण संरक्षण मैं वृद्धि होती है इस अवसर पर कन्हैया लाल सरपंच जगदीश साहब गोपाल   मनोहर लाल  जवाहर सिंह आदि उपस्थित

गरौठ से सुमितसिंह राठौड़ रिपौट                                                                                                                     गरौठ भानपुरा रौड़ पर सोयाबीन सै भरा ट्रक भानपुरा रौड़ पर पल्टी खागया है ट्रक मे करिब 500 बौरी सौयाबीन  भरी हुई थी चोमेला सै कौटा जारहा था गाय को बचाने कै चकर मे भानपुरा रौड़ पर पल्टी खागया यह घटना आज रात 11 बजै की है गरीमद रही कीसी को कोई चौट नही आई मोकै पर मोके पर न्यूज़ १९ इंडिया  की टीम पहुच गई| 

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द ग्रामीणो ने की शिकायत.. सी.सी.रोड निर्माण कार्य किये बगैर निकाली राशि..
 टोंकखुर्द: टोंक खुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूडलादेव के ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने जनपद पंचायत टोंक खुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी एन सौलंकी को आवेदन देकर उनके डेरे में बगैर सड़क निर्माण किये राशि निकालने की शिकायत की। अपने आवेदन में ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने बताया कि उनके डेरे में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी सी रोड का निर्माण किया जाना था परन्तु सरपंच, सचिव, और इंजिनियर की मिलीभगत से उनके डेरे में सी सी रोड का निर्माण किये बगैर ही 486450/की राशि निकाल ली गई जिसकी जानकारी उन्होंने आनलाइन प्राप्त की है, रहवासियों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मामले की शिकायत करने गोपाल सिंह यादव,दीपक, संतोष,उमेश, सतीश, हेमंत, आनंदीलाल, नरेन्द्र,लोकेश, गोपाल, दिनेश,रवि, जितेन्द्र, अर्जुन, नाथूसिंह, अमिताभ, जसवंत, महेश,रूपेश,प्रकाश आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भानपुरा सुनील माली
भानपुरा संयुक्त फुल माली समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती लक्ष्मीनाथ मंदिर में 7:30 बजे मनाई गई सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर मशाल जलाई गई वह फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ता वह  पदाधिकारी उपस्थित रहे संगठन के मार्गदर्शक अशोक जी गहलोत व नगर अध्यक्ष नवीन जी परिहार व संगठन मंत्री सुनील जी माली ने बताया कि
       महात्मा ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव फुले) को 19वी. सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है. उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया. अछुतोद्वार, नारी-शिक्षा, विधवा – विवाह और किसानो के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किया है.
 उनका जन्म 11 अप्रैल  1827  को सतारा महाराष्ट्र , में हुआ था. उनका परिवार बेहद गरीब था और जीवन-यापन के लिए बाग़-बगीचों में माली का काम करता था. ज्योतिबा जब मात्र  एक वर्ष के थे तभी उनकी माता का निधन हो गया था. ज्योतिबा का लालन – पालन सगुनाबाई नामक एक दाई ने किया. सगुनाबाई ने ही उन्हें माँ की ममता और दुलार दिया. 7 वर्ष की आयु में ज्योतिबा को गांव के स्कूल में पढ़ने भेजा गया. जातिगत भेद-भाव के कारण उन्हें विद्यालय छोड़ना पड़ा. स्कूल छोड़ने के बाद भी उनमे पढ़ने की ललक बनी रही. सगुनाबाई ने बालक ज्योतिबा को घर में ही पढ़ने में मदद की. घरेलु कार्यो के बाद जो समय बचता उसमे वह किताबें पढ़ते थे. ज्योतिबा  पास-पड़ोस के बुजुर्गो से विभिन्न विषयों में चर्चा करते थे. लोग उनकी सूक्ष्म और तर्क संगत बातों से बहुत प्रभावित होते इस अवसर पर फुले ब्रिगेड तहसील उपाध्यक्ष नवीन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.