गरोठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गरोठ से मनोज राव। ...  गरोठ -   नगर में अवैध शराब का खेल लगातार जारी। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि गाड़ी क्रमांक के mp13 ja1023 जो भानपुरा रोड पर होटल मंगलम के सामने से पुलिस के जवान द्वारा पकड़ी जिसको थाने में लाकर गिनती की जिसमें शराब की 328 पेटी प्लेन ओर मशाला दोनो प्रकार की जिसकी कीमत करीबन 9 लाख बताई गई। गाड़ी चालक भवरसिह पिता गोपालसिंह को को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी।

गरोठ से मनोज राव की रिपोर्ट। ......  नगर परिषद के जिम्मेदार ने शिकायत पर  सभापति की गुमटी हटाई
गरोठ - नगर में सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु नप अमले को भेजकर गुमटी का अतिक्रमण हटाया। किन्तु सब्जी मंडी में पक्के अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नही जबकि सब्जी मंडी में पक्की दुकानों के अतिक्रमण ओर निर्धारित दुकानों से अधिक पर कब्जे के मामले को लेकर नप ओर एसडीएम के यहां पर शिकायत कर आवेदन भी दिया। किन्तु किसी ने कार्यवाही नही की। मंगलवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को लेकर कोर्ट परिसर के सामने नप के पार्षद की गुमटी हटाई। वही पिछले काफी समय से  समाचार पत्रों में लगातार  सब्जी मंडी की दुकाने सुर्खियों में होने पर भी सब्जी मंडी में भाजपा ओर कांग्रेस के नेताओ का अतिक्रमण कम होने के बजाय बढ़ने का दौर जारी जिस स्थानीय प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है. वहीं एक तरफा कोर्ट के सामने गुमटी हटाने की कार्यवाई करते हुए।जिसमे गुमटी संचालक को बिना सूचना के ही गुमटी व सामान हटाए गए।वहीं गुमटी संचालक शिव ननेरा का कहना है  बिना सूचना के हुआ है। 15 दिनों से गुमटी रखने का कार्य जारी था किंतु किसी ने आपत्ति नही ली अब बिना किसी सूचना के गुमटी हटाने पहुचे। यह सब  द्वेषता पूर्ण कार्य किया है।अतिक्रमण हटाने वाले अमले में रामपाल दरोगा का कहना कि सीएमओं साहब के लिखित आदेश शिव ननेरा की कोर्ट के सामने वाली गुमटी हटाने का कार्य किया जा रहा.सीएमओ बनेसिह सोलंकी का कहना है कि कलेक्टर साहब के यहां शिकायत होने पर कार्यवाही की गई। नगर परिषद के जिम्मेदार ने तत्काल फोन काट दिया।

गरोठ से मनोज राओ। ...  गरोठ - नगर में आचार संहिता का सबसे बड़ा मामला सामने आया जिसमे विधायक चंदरसिह सिसोदिया के द्वारा विधायक निधी से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय आज भी भाजपा का प्रचार प्रसार करती दिख रही।जिस पर किसी ध्यान देना उचित नही समझा। पूरा मामला  कृषि उपज मंडी के समीप खडावदा रोड का है जहाँ पर आचार संहिता के बाद भी शासन के जिम्मेदार अधिकारी ओर कर्मचारियों को आज तक विधायक निधी से निर्मित बेनर पोस्टर वाली यात्री प्रतीक्षालय नही दिखी।मेन रोड पर आवागमन के मुख्य मार्ग पर किसी की नजर नही पड़ी सबसे बड़ी विडंबना सामने आ रही।इस विषय मे एसडीएम से बात करना चाही किन्तु हमेशा की तरह इस बार भी
फोन नही उठाया।नजदीक चुनाव ओर आचार संहिता के बावजूद तहसील के प्रमुख अधीकारी फोन नही उठाकर अपनी जिम्मेदारी से मुह फेरते प्रतीत हो रहे।

गरोठ से महेंद्र सिंह। ....   ग्राम बरखेड़ा गंगासा के निवासी फिरोज खान के खेत पर बनी पानी के डबरे में मगर होने की सूचना इनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी गरोठ को दूरभाष द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी श्री योगेश्वर मेहर वनरक्षक,श्री दिलीप सिंह चौहान वनरक्षक,श्री मुकेश कुमार मालवीय वनरक्षक एवम सुरक्षा श्रमिक तूफान मीणा,बलवंत सिंह ,प्रहलाद गेहलोत तुरन्त मोके पर पहुंचे ग्राम वासियो की मदद से डबरे में से 9 फिट लंबे मगर को  2 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित चम्बल नदी में छोड़ा गया

गरोठ से मनोज की रिपोर्ट ''''''मौका मिला तो 60 सालो का रिकार्ड तोड़ दिया ... अब मौका मिला तो अमिट छाप छोड़ जाऊँगा ... राजेश चोधरी
गरोठ - सोमवार शाम भाजपा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चोधरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता रखी गई इस पत्रकारवार्ता में चोधरी द्वारा भाजपा से अबकी बार विधानसभा में स्वयम दावेदारी की बात कही गई विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और कई दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त है ऐसे में चोधरी की दावेदारी ने कई मायनों में भाजपा में नया धमाका कर दिया है चोधरी ने पत्रकारों को बताया कि साठ सालो से मेरा पूरा परिवार भाजपा के झंडे को थामे खड़ा है अपितु उस दौरान जब जनसंघ का निशान दीपक था संगठन के कई पदों पर रहते हुवे मुझे भाजपा से नगर परिषद के लिए मौका मिला जहाँ मेने आमजन की उम्मीदों से भी बढ़कर काम किया जो नगर का विकास बोल रहा है मेने पार्टी में पिछली बार भी अपनी दावेदारी रखी थी लेकिन किन्ही कारणों से वो अवसर मुझे नही मिल पाया इस बार भी मेने अपनी दावेदारी को आलाकमान के समक्ष रखा है पार्टी अगर मौका देती है तो क्षेत्र की जनता के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाऊंगा ।' 


गरोठ से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...… माँ दुधाखेडी का दान पात्र ढाई माह मे खुलाप्रथम दिवस की गणना 9 लाख 60 हजार 750 रुपए रही..... क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मे मंदिर के दान पात्र को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश जी श्री वास्तव, समिति के सचिव श्री अनुकुल जी जैन (एस. डी. एम) गरोठ के आदेशानुसार भानपुरा तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा की उपस्थिति मे ग्राम पटवारी श्री जगदीश जी बामनिया द्वारा करीब ढाई माह बाद गुरुवार को खोला गया।
इससे पूर्व19 जुलाई को माताजी का दान पात्र खोला गया था। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि देर शाम तक चली गणना के प्रथम दिवस 9 लाख 60 हजार 750 रुपये की गणना की गई।
   गणना का कार्य राजस्व विभाग पटवारी गण भानपुरा, शिक्षा विभाग गणक, जिला सहकारी बैंक बाबुल्दा कर्मचारी, मंदिर कर्मचारी एवं ग्राम कोटवारों द्वारा सम्पन्न किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी कैमरे से की गई। गणना के उपरांत राशी को जिला सहकारी बैंक शाखा बाबुल्दा शाखा प्रबंधक को सुपर्द किया गया। आगामी दिनों मे भी गणना जारी रहेगी।

गरोठ। 108 एम्बुलेंस मे ही जन्म लिया लाड़ले ने  ग्राम विशानिया के पास ग्राम  लागुपिपालिया मे , महिला पप्पू बाई पति गोपाल 35 वर्ष निवासी लागुपिपालिया से  अस्पताल जाने के लिये 108 एम्बुलेंस को काॅल किया था और सूचना मिलने पर सीतामऊ थाने की 108 एम्बुलेंस तुरंत महिला के घर पर भी पहुच गई परंतु अस्पताल ले जाते वक्त महिला को रास्ते मे ही  पीड़ा अधिक होने लगी जिसके कारण 108 एम्बुलेंस मे मौजूद स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन विष्णु बालोदिया एवं पाईलैट तेज प्रकाश चौहान  ने एम्बुलेंस रोक रास्ते मै ही एम्बुलेंस मे महिला का सुरक्षित प्रसंव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ्य लडके को जन्म दिया। बाद मे महिला -बच्चा दोनो को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र  क्यामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ दोनो की स्थिति अभी ठिक है*

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.