गरोठ से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...… माँ दुधाखेडी का दान पात्र ढाई माह मे खुलाप्रथम दिवस की गणना 9 लाख 60 हजार 750 रुपए रही..... क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मे मंदिर के दान पात्र को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश जी श्री वास्तव, समिति के सचिव श्री अनुकुल जी जैन (एस. डी. एम) गरोठ के आदेशानुसार भानपुरा तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा की उपस्थिति मे ग्राम पटवारी श्री जगदीश जी बामनिया द्वारा करीब ढाई माह बाद गुरुवार को खोला गया।
इससे पूर्व19 जुलाई को माताजी का दान पात्र खोला गया था। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि देर शाम तक चली गणना के प्रथम दिवस 9 लाख 60 हजार 750 रुपये की गणना की गई।
गणना का कार्य राजस्व विभाग पटवारी गण भानपुरा, शिक्षा विभाग गणक, जिला सहकारी बैंक बाबुल्दा कर्मचारी, मंदिर कर्मचारी एवं ग्राम कोटवारों द्वारा सम्पन्न किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी कैमरे से की गई। गणना के उपरांत राशी को जिला सहकारी बैंक शाखा बाबुल्दा शाखा प्रबंधक को सुपर्द किया गया। आगामी दिनों मे भी गणना जारी रहेगी।