भोपाल। 2018 और 2019 में रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे। जो प्रदेश को नहीं समझता वो क्या हमारा मुकाबला करेगा। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने से पहले हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएम शिवराज के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और नेता मौजूद थे। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेसी सुने लें, अबकी बार 200 पार का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी 2018 और 2019 में रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी। 
    सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए वो भूख जानते नहीं। जो प्रदेश को समझते नहीं वो क्या हमारा मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के कागज के शेर बीजेपी के शेर का मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने ये भी कहा कि अमित शाह अनहोनी को होनी करने वाले नेता हैं। सीएम ने कुर्सी छोड़ने के अपने गुरुवार को दिए बयान पर सफाई भी दी। उन्होंंने कहा कि आनंद विभाग का आयोजन था। इसमें मजाक में मैंने एक बात कही तो कुछ लोगों के मन में लड्डू फूट रहे हैं। बैठक को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल में प्रदेशभर से आए पांच हजार कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने का कहेंगे ही, साथ में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का सीधा संदेश भी देंगे। इसी मकसद को लेकर मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बैठक में बुलाया गया है। शाह के दौरे का एक मकसद प्रदेशाध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह को मजबूती प्रदान करना भी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में पहली बार 5 हजार लोगों की ऐसी जंबो बैठक आयेजित की है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को कार्यकाल खत्म होने से 9 महीने पहले हटाए जाने के बाद राकेश सिंह को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है। सिंह को भाजपाध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। यही वजह है शाह ने कर्नाटक चुनाव में भारी व्यस्तता के बाद प्रदेश दौरे का कार्यक्रम बनाया है। 
 नहीं हो पाएगी मंत्रियों के साथ बैठक 
 अमित शाह ने भोपाल प्रवास के दौरान अगस्त में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय और संवाद बढ़ाने का निर्देश दिया था। प्रभार के जिले में दौरे कर कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिए जाने के निर्देश का किसी भी मंत्री ने पालन नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर मंत्रियों को बुलाकर नाराजगी भी जाहिर की थी। साथ ही यह भी कहा था कि वे शाह के सवाल का जवाब देने तैयार रहें। पर अब छोटे कार्यक्रम के कारण मंत्रियों के साथ शाह का संवाद नहीं हो पाएगा।

भोपाल। बिना लाइसेंस के रेल टिकट बेचने के मामले में आरपीएफ भोपाल ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि भोपाल में इस तरह का काम करने वाला गिरोह सक्रिय है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 10 कन्फर्म समेत 15 टिकट मिले हैं। बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर बनाई गई आईडी से कोई भी व्यक्ति अपने लिए टिकट बुक कर सकता है। लेकिन टिकट बेचने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। पकड़ा गया व्यक्ति रोज ही कई टिकट बुक कर रहा था, इसलिए वह संदेह के घेरे में आ गया। भोपाल आरपीएफ थाना प्रभारी खजान सिंह ने बताया कि नजीमउद्दीन सैफी (45) निवासी बैरसिया यात्रियों को टिकट बेचता था। उसके पास से 15 टिकट मिले हैं। इनमें से 5 टिकट पर यात्री यात्रा कर चुके हैं। बाकी के टिकटों पर इसी महीने यात्रा की जानी थी। सभी को रद्द करवा दिया है। उसके खिलाफ रेल अधिनियम 147 के तहत कार्रवाई की गई है।

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने विरोध के बावजूद गुरुवार को देश में इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र (ई आइकार्ड) योजना की शुरुआत कर दी। युद्धग्रस्त देश में इसका लंबे से समय से इंतजार किया जा रहा था। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसकी शुरुआत पर विशेष जोर दिया था। पिछले साल दिसंबर में गनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। नए आइकार्ड सबसे पहले गनी और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन पर व्यक्ति की जाति और धर्म भी अंकित होगा, इससे देश में हजारा और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव बढ़ सकता है। 
    दूसरी ओर, अफगान सुरक्षा बलों का मानना है कि ई आइकार्ड से आतंकी हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। पहले देश में सामान्य कागज के पहचान पत्र दिए जाते थे, जिन्हें जाली बनाना आसान था। लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल होगा क्योंकि नए पहचान पत्र में विशेष चिप लगी है जो देश के इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस से जुड़ी होगी। पहले आतंकी जाली पहचान पत्र बनाकर सुरक्षा बलों को आसानी से चकमा दे देते थे और बड़े शहरों में दाखिल होकर बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देते थे।

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकियों की हिरासत को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया फिर एक दूसरे पर तलवार तान सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिया कि उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकियों के हिरासत में लिये जाने की सूचना मिली है। इससे पहले इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए जाने की जानकारी दी गई थी। यह खबर ऐसे समय में आई है जब ट्रंप की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से अगले कुछ दिनों में मुलाकात होनी है। दोनों नेताओं की शिखर बैठक से पहले उठा मामला ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'पिछला प्रशासन लंबे समय से उत्तर कोरियाई श्रम शिविर के तीन बंधकों की रिहाई की मांग कर रहा था। लेकिन इसका परिणाम नहीं निकला। इंतजार कीजिए।' अमेरिका उत्तर कोरिया से किम हाक सोंग, किम सांग-डूक और किम डोंग-चूल की रिहाई की मांग कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष उनकी रिहाई के समझौते के करीब हैं। दक्षिण कोरिया सामाजिक कार्यकर्ता चोई सूंग-रयोंग ने बताया कि वे उत्तर कोरिया की बाहरी सीमा पर एक होटल में रह रहे हैं। 
       लेकिन अभी उनके सही ठिकाने की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि पिछले महीने अमेरिका के नए विदेश मंत्री माइक पोंपियो की प्योंगयांग यात्रा के दौरान तीनों की रिहाई को लेकर चर्चा की गई थी। परमाणु युद्ध की धमकियों के बीच किम जोंग उन से मिलने को तैयार ट्रंप, मई में करेंगे मुलाकात उधर, पोंपियो ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के साथ खराब समझौता कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने संकल्प लिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पूर्व में की गई गलतियां नहीं दोहराएगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनौतियों के बारे में सच बोलकर और उनका सामना कर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लक्ष्यों को हासिल करने के अमेरिकी प्रयास अभी शुरुआती चरण में ही हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये प्रयास फलदायक ही होंगे। उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल पूरी तरह क्रियाशील उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल मौजूदा समय में पूरी तरह क्रियाशील है। उत्तर कोरिया ने हालांकि पिछले महीने घोषणा की थी कि वह परीक्षण स्थल को बंद करने जा रहा है। एक खास वेबसाइट पर यह खबर मंगलवार को आई। न्यूज एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और पत्रकारों की मौजूदगी में स्थायी रूप से बंद करने का प्रस्ताव दिया था। परमाणु परीक्षण स्थल के बारे में नए रडार डाटा के विश्लेषण के बाद वेबसाइट 38 नॉर्थ पर खबर आई कि दक्षिण और पश्चिम प्रवेशद्वार से दो पहाड़ी इलाके में अभी भी पहुंच बनी हुई है और यह भविष्य के भूमिगत परमाणु परीक्षण में सहयोग कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई है कि परमाणु परीक्षण स्थल की दो मध्य सुरंगें अच्छी हालत में हैं।

लखनऊ । कर्नाटक में चुनाव प्रचार पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब योगी की जरूरत यूपी में ज्यादा है तो वह कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही यूपी वापस लौटेंगे और जनता की मदद करेंगे। उन्होंने मृतकों व उनके परिवारीजन के लिए संवेदना भी व्यक्त की। योगी को वापस आने की सलाह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर योगी को वापस आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, सीएम योगी को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक में राजनीति के लिये। 
     इन हालात में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं तो फिर हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें। बता दें कि अखिलेश ने इससे पहले ट्वीट किया कि प्रदेश में आंधी-तूफान से 64 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं हर प्रदेशवासी व अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आएं। हमारे प्रदेश के लिए संकट का समय है, हम सबको मिलकर खड़ा होना होगा। दो मई को किसानों के बीच योगी सरकार, सात प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित यह भी पढ़ें शिक्षा क्षेत्र को राजनीतिक आग में न झोंके : अखिलेश अखिलेश यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र को राजनीतिक आग में न झोंकने को कहा है। गुरुवार को किए ट्वीट में अखिलेश ने कहा, एएमयू के छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना किस तरह की राजनीति है। कम से कम शिक्षा के क्षेत्र को तो राजनीतिक आग में नहीं झोंकना चाहिए। पुलिस ने जिस प्रकार अपनी भूमिका निभाई है, उससे लगता है कि इस सरकार में पुलिस सबके लिए न हो कर कुछ खास लोगों के लिए ही सक्रिय होने को मजबूर है। 


      कर्नाटक को जेहादियों की शरणस्थली नहीं बनने देंगे: योगी कहीं उत्तर प्रदेश भाजपा पर भारी न पड़ जाए कार्यकर्ताओं का बढ़ता असंतोष यह भी पढ़ें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा कर्नाटक को जेहादियों की शरणस्थली नहीं बनने देगी। वह आज कर्नाटक के शिमोगा जनपद स्थित एक तालुका सागर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि कर्नाटक में यासीन भटकल जैसे जेहादी पलते रहे हैं। यही कारण है कि यहां 23 देशभक्तों की हत्याएं हो चुकी हैं। एक साल पहले तक ऐसी ही स्थिति उत्तरप्रदेश में भी थी। ऐसे जेहादियों से निपटने के लिए एक अच्छी सरकार की जरूरत होती है। हमें कांग्रेस की विभाजनकारी मंसा नहीं, प्रधानमंत्री के सपनों के अनुसार एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करनेवाली सरकार चाहिए। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस शासन के दौरान चला आ रहा लूट-खसोट का दौर खत्म होगा। कर्नाटक कांग्रेस का एटीएम बनने से बचेगा। 
      कुछ दिनों पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने योगी के कर्नाटक आने पर सवाल उठाया था। जिसका उत्तर देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा तो कर्नाटक से संबंध बहुत पुराना है, जितना स्वयं सिद्धारमैया का भी नहीं होगा। हमारा योगेश्वर मठ इसी राज्य में है। काशी के कालभैरव की तरह ही यहां योगेश्वर भैरव हैं। योगी ने हनुमान जी को भी उत्तरप्रदेश एवं कर्नाटक को जोड़नेवाली एक कड़ी के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब राम अपने वनवासकाल में जंगलों में भटक रहे थे, तब इसी धरती ने उन्हें हनुमान के रूप में सबसे विश्वस्त साथी प्रदान किया। आज पूरे उत्तर भारत में जितने मंदिर बजरंगबली के पाए जाते हैं, उतने राम के भी नहीं मिलते। योगी सागर के गांधी मैदान की सार्वजनिक सभा में जाने से पहले श्री रामचंद्रपुरा मठ के मठाधीश श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्रीमद् राघवेश्वर भारती महाराज महास्वामी से भी मिलने गए। राघवेश्वर भारती द्वारा कर्नाटक में देसी गायों के संरक्षण के लिए गोतीर्थ बनाने की परियोजना शुरू करने जा रहे हैं। फिर सभा में बोलते हुए योगी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री गोमांस भक्षण का प्रोत्साहन देते हैं। हमें यहां से ऐसी सरकार को हटाकर कांग्रेसमुक्त कर्नाटक का सपना साकार करना चाहिए, ताकि यहां गायों की रक्षा हो सके।

नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि किसानों का कल्याण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। कर्नाटक में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए हम 1,50,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में हर क्षेत्र में पानी पहुंचे। इस बीच येदियुरप्पा ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में उनकी जीत पक्की है। 
      कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब महज चंद दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरा दमखम दिखाई नजर आ रही है। कर्नाटक का चुनावी रण जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सिद्धरमैया नहीं सिद्धा रुपैया सरकार है। तो वहीं राहुल भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे। कर्नाटक का रण जीतने के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, ऐसा होगा कांग्रेस का मैनिफेस्टो यह भी पढ़ें गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव हैं, ऐसे में चुनाव से पहले का यह एक हफ्ता सभी पार्टियों के लिए काफी अहम हैं। जहां आज चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी कर्नाटक के कलबुर्गी, गजेंद्रगढ़ में रैली करेंगी। वहीं भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश में कई रैलियां करेंगे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.