भोपाल। बिना लाइसेंस के रेल टिकट बेचने के मामले में आरपीएफ भोपाल ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि भोपाल में इस तरह का काम करने वाला गिरोह सक्रिय है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 10 कन्फर्म समेत 15 टिकट मिले हैं।
बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर बनाई गई आईडी से
कोई भी व्यक्ति अपने लिए टिकट बुक कर सकता है। लेकिन टिकट बेचने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। पकड़ा
गया व्यक्ति रोज ही कई टिकट बुक कर रहा था, इसलिए वह संदेह के घेरे में आ गया। भोपाल आरपीएफ थाना प्रभारी खजान सिंह ने बताया कि नजीमउद्दीन सैफी (45) निवासी बैरसिया यात्रियों को टिकट बेचता था। उसके पास से 15 टिकट मिले हैं। इनमें से 5 टिकट पर यात्री यात्रा कर चुके हैं। बाकी के टिकटों पर इसी महीने यात्रा की जानी थी। सभी को रद्द करवा दिया है। उसके खिलाफ रेल अधिनियम 147 के तहत कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें