संवाददाता-विवेक चौबे               

कांडी-  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडरिया में कार्यरत पारा शिक्षक-लव कुमार सिंह को मारकर किया गया घायल।दिनांक 4-02-2019 दिन सोमवार के समय सुबह लगभग 11:40 में विद्यालय के ही प्रांगण में विवाद हुआ। विवाद का मूल जड़ यह रहा कि बगल में चापाकल के पानी बहने के कारण रहा।जानकारी के देते हुए लव सिंह ने बताया कि भंडरिया के ही निवासी अनूप कुमार पांडेय उर्फ मिंटू पांडेय पिता- रामाकांत पांडेय ने विद्यालय के प्रांगण में आ कर गाली-गलौज करने लगे। जो कि स्कूल खुलने से पहले ही चापाकल का हैंडल खोल कर रख लिए थे।हैंडल व लॉक देने के लिए मांगने पर मामला बढ़ गया। शिक्षक के द्वारा कहा गया कि हैंडल दीजिए ,मध्याह्न भोजन बच्चों के लिए बनवाना है। स्कूल के बच्चों के लिए पानी की आवश्यकता है। इसी पर बात विवाद बढ़ता चला गया। स्कूल के ही प्रांगण में झगड़ा बढ़ गया। अनूप के साथ अज्ञात 2 लोगों का भी नाम शामिल होने का लिखा गया है। लव कुमार सिंह ने कांडी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए यह कहा कि यह मामला काफी दिनों से चला आ रहा था, लेकिन स्कूल के चापाकल नहीं चलने पर भी बच्चों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मारपीट के ही दौरान रड और डंडों का प्रयोग किया गया।जब लव सिंह को गंभीर चोट लग गई तो वे गिर पड़े ।गिरने के बाद लव सिंह के पैकेट से अनुप ने ग्यारह सौ रुपए निकाल लिए हैं। जिसमें लव सिंह ने बताया कि मुझे सीना में चोट गंभीर लगी है ।जाते समय उक्त शिक्षक को जान से भी मारने की धमकी मिली है ।विद्यालय छोड़ने की भी धमकी दी गई है। उक्त व्यक्ति के द्वारा पूर्व भी कई बार धमकी दिया जाता रहा है। फिलहाल कांडी से रेफर करते हुए मझिआंव में इलाज करवाते हुए यह जानकारी दी गई।  यह भी बताया कि व्यक्ति के द्वारा पूर्व में भी विद्यालय परिसर में ही आकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के समय झगड़ा किया गया था। जिससे झंडा तोलन कुछ समय के लिए बाधित हुआ था।

संवाददाता-विवेक चौबे             

हरिहरपुर : ओपी क्षेत्र के राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर का परीक्षा केंद्र अपने प्रखंड स्तर कांडी में न होकर भवनाथपुर होने से अभिभावक नवम  एवम दशम वर्ग के विद्यार्थियों में काफी रोष दिख रहा है ।बताते चलें कांडी प्रखंड के अंतर्गत हरिहरपुर उच्च विद्यालय की दूरी मात्र 9 किलोमीटर है ।वही भवनाथ पुर की दूरी 32 किलोमीटर है जो एक तरफ से केतार होकर जाना पड़ता है तथा दूसरे तरफ से जंगल होकर जाना पड़ता है।यातायात के साधन नहीं होने से ,पिछड़ी क्षेत्र एवम गरीबी क्षेत्र होने से सभी अभिभावकों  एवं विद्यार्थियों में रोष देखने को मिल रहा है। वर्ष 2017 में उच्च विद्यालय का परीक्षा केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय हरिहरपुर और वर्ष 2018 में उच्च विद्यालय का परीक्षा केंद्र राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में था। जिला शिक्षा पदाधिकारी के लापरवाही से केतार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेरौनी जिसकी दूरी 14 km हैं का परीक्षा केंद्र कांडी प्रखंड के राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय काँडी कर दिया गया। जबकि हरिहरपुर का परीक्षा केंद्र भवनाथपुर होने से नवम वर्ग का विद्यार्थियों की संख्या 204 है  जिनको वार्षिक परीक्षा एवं दशम वर्ग का विद्याथियों की संख्या 388 है जिनको वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का परीक्षा देना हैं।अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का कहना है ।अगर परीक्षा केंद्र काँडी प्रखँड के दोनों केंद्रों में से एक पर नही किया गया तो हमलोग सोमवार से धरना पर रहेंगे।प्रभारी प्रधानाध्यपक उच्च विद्यालय हरिहर पुरऔर जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के खिलाफ ।हमलोगों का बात नही माना गया तो कोई भी  परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नही देने जाएंगे।मौके पर-सनोज कुमार,रंजन कुमार,दिलीप कुमार,स्वेता कुमारी,अंजनी कुमारी,अर्चना कुमारी सहित काफी संख्या में रोष प्रकट करने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।

आशीष जैन। .....
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हो रही राहुल गांधी की महारैली में आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी नेता शामिल हुए हैं.

पटना के गांधी मैदान से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी


पटना. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली का संबोधन किया है. बताया जा रहा है कि राहुल की इस रैली में करीब डेढ़ से दो लाख लोग शामिल हुए हैं. बिहार में बन रहे महागठबंधन के नेता आरजेडी चीफ तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, शरद यादव समेत कई दिग्गज नेता रैली में शामिल हुए और जनता का संबोधन किया. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी रैली में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी-जेडीयू के कामकाजों पर निशाना साधा. इसके साथ ही राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा एक फिर उठाया और कहा कि पीएम मोदी ने कारोबारी अनिल अंबानी को गलत तरीके से राफेल का कॉन्ट्रेक्ट दिलाया है. वहीं राहुल गांधी ने पटनावासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर देश में कांग्रेस सरकार आई तो पटना विश्वविद्यालय को  सेंट्रल यूनिवर्सिटी  बनाने का काम किया जाएगा. 

राहुल गांधी की रैली में बिहार के पूरा विपक्ष नजर आया लेकिन उपेंद्र कुशवाहा नहीं पहुंच सके. रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा की जन आक्रोश रैली के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें उपेंद्र कुशवाहा को चोट आई है. इसी वजह से वे रैली में नहीं पहुंच सके हैं.

नरेन्द्र श्रीवास्तव         

 - नरसिंहपुर के आदिवासी किसानों के सर पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं और वह भयभीत है कि अपनी पुस्तैनी जमीन से बेदखल होकर पलायन को मजबूर है दर सल इन आदिवासी किसानों की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर उनकी खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया ....और अब रोजीरोटी के संकट से जूझ रहे आदिवासी किसान दर दर की ठोकर खाने मजबूर है .....



 - जंगली जीबन को छोड़ आदिवासी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके और उनका सामाजिक उत्थान हो सके इसके लिए केंद सरकार द्वारा 84 में आदिवासियों परिवारों को पट्टे पर 2 -2 बीघा जमीन दी गई जिससे वह अपने परिवार का भरणपोषण कर सके और वर्षो से इसी जमीन पर काबिज होकर खेतिवाड़ी कर गुजर बसर करते आ रहे है मगर अब इन आदिवासी किसानों को दो वक्त की रोटी भी नसीब होना बमुश्किल हो रहा है दरसल आदिवासियों की जमीन पर अब रासुकदारो की नजर टेडी हो गई है और कूटरचित तरीके से वे उन्हें हथियाने में जुटे हुए है जिसके लिए वह खोफ का माहौल भी बनाने लगे है ऐसा ही खमरिया गांव के आदिवासी परिवारों के साथ हो रहा है जहां के संभ्रांत परिवारों के दबंगो ने आदिवासी किसानों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया औऱ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया 


 - अपनी जमीन छीन जाने और खड़ी फसल के बर्बाद होने से ये आदिवासी किसान भयभीत और डरे सहमे है ऊपर से दबंगो द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है जिससे यह पलायन को मजबूर हो रहे है ऐसे हाल में इन आदिवासियों पर रोजीरोटी का भी संकट आ गया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने क्लेक्टर्ड की चौखट पर आने को मजबूर होना पड़ रहा है 


- आदिवासी नेता भी किसानों के साथ अत्याचार को लेकर चिंतित है और इसके लिए वह सरकारी सिस्टम को दोष दे रहे है और इन गरीब आदिवासी अन्नदाताओं के साथ हो रहे जुल्म को लेकर आंदोलन का मन बना रहे है ताकि सोए हुए सरकारी तंत्र को जगाया जा सके 





- तमाशबीन बना जिला प्रशासन तक जब पीड़ितों ने अपनी गुहार पहुंचाई तो उन्हें अब आदिवासियो के दर्द का अहसास हो रहा है और पूरे मामले को संज्ञान में लेकर विधिसंगत कार्यवाही का भरोसा दिलाया जा रहा है 




 आदिवासियों की अनदेखी का खामियाजा कई प्रदेशों की सरकार अब तक भुगतती आ रही है और ऐसे हाल में है नक्सलवाद जैसी सामाजिक कुरीतियों का जन्म होता है जरूरत है ऐसे संवेदनशील मामलो में समय रहते संवेदना दिखाते हुए पीड़ितों को न्याय मिले जिससे वह स्वाभिमान पूर्वक जीवन यापन कर सके । ......

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.