उज्जैन 05 जून। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 32 बटालियन उज्जैन के 10 पुलिसकर्मी पूर्णत: स्वस्थ होकर पुनः बटालियन को गये। गौरतलब है कि  ये पुलिसकर्मी  ड्यूटी के दौरान  कोरोना से संक्रमित  हो गए थे । इन्हें पीटीएस में उपचार के लिए लाया गया था ।
 
            इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई  साथ ही आगामी 7 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। 
 
इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।




भोपाल संवाददाता सुनील परमार - कांग्रेस पार्टी के धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी मिर्ची बाबा ने कहा है।कि 24 सीटों पर चुनाव होना है।पूर्व में इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस के ही विधायकों ने जीत हासिल की थी। और अगले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी इन सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने भरोसा जताया है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में फिर से सरकार बना सकती हैं।उन्होंने कहा है कि अगला उपचुनाव सामान्य नहीं होगा।
         जनता के सामने कमलनाथ सरकार के कामकाज और भाजपा की विचारधारा में किसी एक को चुनने का विकल्प होगा।क्योंकि जनता ने इन क्षेत्रों में अपने चुने जनप्रतिनिधियों को खरीदें जाते हुए देखा है, वह इस धोखे का बदला अवश्य लेगी और उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी।
 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा विख्यात संतों में एक संत होकर वरिष्ठ संत की श्रेणी में आते हैं।वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का साथ देते हुए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपनी ओर से कोई कमी नहीं रख रहे हैं मिर्ची बाबा के अनुसार कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में आकर काफी उलटफेर कर सकती है


बृजेश सिहं पदस्थ जरूर सतना मे है लेकिन इनका प्रेम रीवा से ज्यादा है और साहब रीवा मे ही सपरिवार निवास करते है और प्रतिदिन लग्जरी गाडी़ से साहब नौकरी करने के लिए रीवा से सतना आते है और उस गाडी़ का भुगतान और डीजल का भुगतान लोकनिर्माण विभाग सतना के द्धारा किया जाता है इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगो ने जानकारी प्राप्त करने के लिए rti लगाया था और इसकी शिकायत कार्यपालन यंत्री से की गई पर जब कार्यपालन यंत्री ने कार्यवाही करने की बात कही तो साहब गुडांगर्दी मे उतर गए और कार्यपालन यंत्री से ही गालीगलौज करने लगे इसके बाद कार्यपालन यंत्री अधीक्षण यंत्री रीवा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए लिखा लेकिन बाद मे पता चला कि ये सब अधीक्षण यंत्री के  मेहरवानी पर ही खेल चल रहा है इसलिए प्रभारी एसडीओ बृजेश सिहं के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई सूत्रो से मिली खबर के अनुसार बृजेश सिहं रीवा मे इसलिए रहते ही है जिससे बडे़ अधिकारियों को मैनेज किया जा सके और प्रभारी एसडीओ ने जो विभाग और सरकार को डीजल के नाम पर लाखो का चूना लगाया है उसका बिल भी रीवा के संम्भागीय अधिकारियों के द्धारा ही पास किया गया उसका बडा़ कारण ये भी है कि बृजेश सिहं रीवा के अधिकारियों के लिए सारी जरूरते पूरा करने का काम करने है और जिले मे जो ठेकेदारों के द्धारा कमीशन और वसूली का काम इन्ही के द्धारा होता है और कमीशन और वसूली का पैसा रीवा तक पहुंचाया जाता है इसलिए शायद लाखो का चूना लगाने के बाद भी बडे़ अधिकारियों के द्धारा बृजेश सिहं के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई




भोपाल संवाददाता सुनील परमार -, एमपी में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस भी इसे लेकर तैयारी में जुटी है। क्योंकि इन्हीं सीटों के परिणाम से यह तय होगा कि एमपी में राज किसका रहेगा। चर्चा है कि बीजेपी 24 में से 22 सीटों पर सिंधिया के साथ आए लोगों को टिकट देगी।लेकिन पार्टी के सामने मुसीबत यह है कि उन सीटों से पूर्व में बीजेपी के विधायक रहे लोग बागी रुख अख्तियार कर सकते हैं।
           आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा को कुछ दिन पूर्व ही, पूर्व सीएम कमलनाथ ने चंबल क्षेत्र की प्रबल दावेदारों की सूची तैयार करने को कहा था।वही मिर्ची बाबा ने इसे गंभीरता से लेते हुए लगातार जनता के बीच जाकर उनकी राय ले रहे हैं।और इसी आधार पर वह सूची तैयार कर कमल नाथ जी को सौंपेंगे।महाराज जी ने कहा कि इस बार पार्टी सर्वे कराकर किसी स्थानीय उम्मीदवार को ही मैदान में उतारे तो पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोबल से कार्य करेंगे। क्योंकि स्थानीय प्रत्याशी क्षेत्र एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का ज्ञान होता है कार्यकर्ताओं के सुझाव एवं सर्वे कराकर अच्छे उम्मीदवार का चयन समय से पूर्व करा दिया जाए तो उम्मीदवार क्षेत्र में सतत संपर्क प्रारंभ कर पार्टी को जीत दिला सकेगा।


      पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बहुत करीबी माने,जाने वाले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.