महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रैक पर 16 प्रवासी मजदूरों की मौत पर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने केंद्र और राज्य सरकारों पर लगाए आरोप
भोपाल संवाददाता सुनील परमार - महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रैक पर 16 प्रवासी मजदूरों की मौत पर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने केंद्र और राज्य सरकारों पर लगाए आरोप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणो में कहते थे मेरे देश के मजदूर हवाई यात्रा करेंगे। लेकिन यह मजदूर जिस राज्य की सरकार में रह रहे थे वही की सरकार द्वारा उन्हें बेदखल कर भगाया जा रहा है सरकारे मजदूरों की नहीं सोच रही है। लेकिन इस भारत देश का दुर्भाग्य है कि किसी वरिष्ठ नेता का पुत्र किसी कॉलेज में पड़ता है तो उनके लाने के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कर दी जाती है। आज यह अंधी बहरी सरकार उन गरीबों की नई सोच रही है देश के प्रधानमंत्री राज्य सरकारों से कहे गरीबों को घर पहुंचाने की तैयारी करें लेकिन राज्य सरकारें गरीब मजदूरों को भेजने की तैयारी नहीं करते हुए राज्य की शराब दुकानें खोलने में लगी हुई है और अपने खजाने भरने में लगी हुई है महाराष्ट्र सरकार के उद्धव ठाकरे पर भी मिर्ची बाबा ने लगाए आरोप