जनसेवा के लिए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज आनंद अखाड़े के पीठाधीश भी आए आगे
न्यूज़19 इंडिया से विशेष बातचीत के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने बताया कि आज जो हमारा पूरा भारत देश इस भयंकर कोरोना वायरस जूझ रहा है।यह बहुत ही चिंता का विषय इस भयंकर वायरस को यदि यही नहीं रोका गया तो यह हमारे भारत देश में बहुत ही बड़ी तबाही मचाएगा इसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं। वह सराहनीय है।वही भारत देश की जनता से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है।कि वे शासन प्रशासन का साथ दें उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें अपने व अपने परिवारों का ध्यान रखें घरों में रहे व जितना हो सके खुद की सुरक्षा करें एवं गरीब मजदूर वर्ग की इस संकट की घड़ी में मदद करें। बहुत जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से निकले व सुरक्षा के साधनों का इस्तेमाल करें हर आधे घंटे में साबुन से अच्छे से अपने हाथों को धोएं इससे आप खुद की एवं दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं,महाराज जी ने बताया कि पूरा साधु संत समाज इस भीषण वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर आगे आया है। पूरा संत समाज अपने अपने आश्रमों में यज्ञ व अनुष्ठान कर रहा है साथ ही गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भोजन एवं उनके जरूरतों का सामान भी उपलब्ध करा रहा है।बालकानंद गिरी महाराज का कहना है।की अभी नवरात्रि चल रहे हैं।इसमें हम इस वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए माता रानी का अनुष्ठान कर रहे हैं। क्योंकि देवीय शक्ति ही जल्द इसका विनाश कर सकती है।महाराज जी ने इस कठिन परिस्थिति से लगातार लड़ रहे डॉक्टर,नर्स पूरा मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी,पुलिस विभाग, शासन-प्रशासन एवं मीडिया कर्मी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की माता रानी इन सब लोगों की रक्षा करें एवं इन्हें स्वस्थ रखें।