न्यूज़19 इंडिया से विशेष बातचीत के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने बताया कि आज जो हमारा पूरा भारत देश इस भयंकर कोरोना वायरस जूझ रहा है।यह बहुत ही चिंता का विषय इस भयंकर वायरस को यदि यही नहीं रोका गया तो यह हमारे भारत देश में बहुत ही बड़ी तबाही मचाएगा इसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं। वह सराहनीय है।वही भारत देश की जनता से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है।कि वे शासन प्रशासन का साथ दें उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें अपने व अपने परिवारों का ध्यान रखें घरों में रहे व जितना हो सके खुद की सुरक्षा करें एवं गरीब मजदूर वर्ग की इस संकट की घड़ी में मदद करें। बहुत जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से निकले व सुरक्षा के साधनों का इस्तेमाल करें हर आधे घंटे में साबुन से अच्छे से अपने हाथों को धोएं इससे आप खुद की एवं दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं,महाराज जी ने बताया कि पूरा साधु संत समाज इस भीषण वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर आगे आया है। पूरा संत समाज अपने अपने आश्रमों में यज्ञ व अनुष्ठान कर रहा है साथ ही गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भोजन एवं उनके जरूरतों का सामान भी उपलब्ध करा रहा है।बालकानंद गिरी महाराज का कहना है।की अभी नवरात्रि चल रहे हैं।इसमें हम इस वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए माता रानी का अनुष्ठान कर रहे हैं। क्योंकि देवीय शक्ति ही जल्द इसका विनाश कर सकती है।महाराज जी ने इस कठिन परिस्थिति से लगातार लड़ रहे डॉक्टर,नर्स पूरा मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी,पुलिस विभाग, शासन-प्रशासन एवं मीडिया कर्मी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की माता रानी इन सब लोगों की रक्षा करें एवं इन्हें स्वस्थ रखें।

गजेंद्र सिंह चंद्रावत
1: कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं
2: बाइक या कार से उतरने से पहले अपनी कलाइयों से आगे तक जो पूरा हाथ सेनेटाइज करेंl
3: भीड़ के बीच में लाइव न करें
4: चलते हुए लोगों के रिएक्शन ले और आगे बढ़ जाएं
5: लाइव ऐसी लोकेशन से ना करें जिससे लोग आपके ज्यादा करीब न आ पाएं
6: लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं
7: लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही वाहन में बैठें। गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई कर लें।
8: जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें
9: कोशिश करें इसी परिवार के सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में डाल दें
10: अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो भी समय ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ नहीं लगाना है
11: जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें ।
12: कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त सुरक्षा पहले है और लोगों को लाइव में भी बताएं कि ये लाइव करते वक्त आपने क्या सावधानी बरती
निवेदक प्रधान संपादक न्युज 19 इंडिया

9:3




ग्वालियर संवाददाता आज जहां हमारा भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी भयंकर महावारी से जूझ रहा है वही हमारे देश के साधु संत भी मानव सेवा के लिए आगे आ रहे हैं।ऐसे ही विश्व विख्यात मिर्ची बाबा के नाम से प्रसिद्ध आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने ग्वालियर जिले के हजीरा मैं बनी गरीब बस्ती में रहने वाले लाखों गरीब परिवार एवं मजदूरों के भोजन से लेकर उनके सभी जरूरतों के सामान की जिम्मेदारी उठाई है।मिर्ची बाबा का मानना है।कि मानव सेवा ही सर्वोपरि है।भूखे गरीब लोगों की सेवा करना ही असली धर्म है। यही सनातन धर्म है। न्यूज़ 19 इंडिया के पूछने पर मिर्ची बाबा ने बताया कि वह नित्य सुबह एवं शाम को ग्वालियर,भिंड,दतिया, मुरैना और इसके आसपास के इलाकों एवं बस्ती में रहने वाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भोजन के पैकेट व जरूरी सामान अपने संगठन के माध्यम से बटवा रहे हैं।और वे स्वयं भी आसपास के इलाकों में जाकर अपने हाथों से भोजन के पैकेट बांट रहे हैं। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बता रहे हैं। धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद जी का मानना है। कि आज मुझे इस भारतवर्ष के लोगों ने ही इस लायक बनाया है।कि मैं उनकी सेवा कर सकूं और जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं मैं इसी तरह भारतवर्ष के लोगों की सेवा करता रहूंगा।




ग्वालियर संवाददाता आज जहां हमारा भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी भयंकर महावारी से जूझ रहा है वही हमारे देश के साधु संत भी मानव सेवा के लिए आगे आ रहे हैं।ऐसे ही विश्व विख्यात मिर्ची बाबा के नाम से प्रसिद्ध आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने ग्वालियर जिले के हजीरा मैं बनी गरीब बस्ती में रहने वाले लाखों गरीब परिवार एवं मजदूरों के भोजन से लेकर उनके सभी जरूरतों के सामान की जिम्मेदारी उठाई है।मिर्ची बाबा का मानना है।कि मानव सेवा ही सर्वोपरि है।भूखे गरीब लोगों की सेवा करना ही असली धर्म है। यही सनातन धर्म है। न्यूज़ 19 इंडिया के पूछने पर मिर्ची बाबा ने बताया कि वह नित्य सुबह एवं शाम को ग्वालियर,भिंड,दतिया, मुरैना और इसके आसपास के इलाकों एवं बस्ती में रहने वाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भोजन के पैकेट व जरूरी सामान अपने संगठन के माध्यम से बटवा रहे हैं।और वे स्वयं भी आसपास के इलाकों में जाकर अपने हाथों से भोजन के पैकेट बांट रहे हैं। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बता रहे हैं। धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद जी का मानना है। कि आज मुझे इस भारतवर्ष के लोगों ने ही इस लायक बनाया है।कि मैं उनकी सेवा कर सकूं और जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं मैं इसी तरह भारतवर्ष के लोगों की सेवा करता रहूंगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.