न्युज 19 इडिया के रिपोटर्स के लिए कोरोना रिपोर्टिंग के दौरान बरती जानी वाली सावधानियां

गजेंद्र सिंह चंद्रावत
1: कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं
2: बाइक या कार से उतरने से पहले अपनी कलाइयों से आगे तक जो पूरा हाथ सेनेटाइज करेंl
3: भीड़ के बीच में लाइव न करें
4: चलते हुए लोगों के रिएक्शन ले और आगे बढ़ जाएं
5: लाइव ऐसी लोकेशन से ना करें जिससे लोग आपके ज्यादा करीब न आ पाएं
6: लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं
7: लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही वाहन में बैठें। गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई कर लें।
8: जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें
9: कोशिश करें इसी परिवार के सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में डाल दें
10: अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो भी समय ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ नहीं लगाना है
11: जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें ।
12: कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त सुरक्षा पहले है और लोगों को लाइव में भी बताएं कि ये लाइव करते वक्त आपने क्या सावधानी बरती
निवेदक प्रधान संपादक न्युज 19 इंडिया

9:3

निवेदक प्रधान संपादक न्युज 19 इंडिया