विधुत मंडल की लापरवाही से किसान की 6 महीने की फसल जल कर खाक

देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट
विद्युत मंडल की लापरवाही से किसान की 6 महीने की गेहूं की फसल हुई जलकर खाक इंदौर जिले की हातोद तहसील मुख्यालय से 3 से 4 किलोमीटर दूर गांव रोजड़ी में किसान कनीराम पटेल के खेत में गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 5 से 8 बीघा जमीन जलकर हुई खाक विद्युत मंडल की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल भी इस तरह की घटना गांव तलावली तहसील देपालपुर मैं 25 से 30 बीघा जमीन के गेहूं पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे उसके बाद भी विद्युत मंडल ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई व आज फिर सुबह 11:00 बजे के आसपास चालू लाइट में तेज हवा के कारण शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जल गई पास के गांव के किसानों को घटना की सूचना मिलते ही अपने अपने साधनों से ट्रैक्टर व पंजे व कोई गीले थेलें लेकर पहुंचे व किसी तरह आग पर काबू पाया गया किसानों का कहना है कि हमने जैसे ही आग की लपटें देखी तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी पर फायर ब्रिगेड का 1 घंटे तक अता-पता नहीं रहा आग बुझाने के बाद मौके पर पहुंची जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था कई किसानों का कहना है कि प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहा वहीं भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ने जिले में बढ़ रही शॉर्ट सर्किट की घटना पर बड़ा दुख जताते हुए कहा कि विद्युत मंडल की लापरवाही कहीं ना कहीं किसानों की गले की फांस बन गई है हमने किसानों की समस्याओं को देखते हुए 15 दिन पहले ही सीएमडी विकास नरवल साहब को लेटर लिखकर किसानों कृषि सिंचाई फिटर की समस्या से अवगत कराया था जिसमें किसानों को दोपहर में बिजली ना देकर सुबह जल्दी वह रात को अंधेरा होने के बाद ही बिजली दी जाए जिससे इस तरह की घटना घटित ना हो दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी विद्युत मंडल की है व व किसान के जले हुए गेहूं की भरपाई विद्युत विभाग करें शासन भी मामले को संज्ञान में लेकर विभाग से बात कर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें ताकि इस तरह की घटना आने वाले दिनों में घटित ना हो

खेत में गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 5 से 8 बीघा जमीन जलकर हुई खाक