आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) इस विषम परिस्थिति में प्रतिदिन कर रहे हैं।जनसेवा



ग्वालियर संवाददाता- हजीरा एवं आसपास की गरीब बस्तियों एवं भिंड,मुरैना ,दतिया आदि आसपास के शहरों एवं गरीब बस्तियों में लगातार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा लगातार गरीबो एवं जरूरतमंदों को नित्य भोजन एवं उनके जरूरतों के सामान की व्यवस्था कर रहे हैं।वह स्वयं बस्तियों में जा जा कर अपने हाथों से लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।महाराज जी का कहना है कि मुझे मेरे कुल देवता ने जब यह जन सेवा करने का मौका दिया है।तो मैं क्यों ना करूं।जब तक मेरे शरीर में प्राण है।एवं जब तक हम इस खतरनाक चीनी वायरस कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते हैं।तब तक मैं गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करता रहूंगा।