उज्जैन महामंडलेश्वर    मिर्ची बाबा ने पत्रकारवार्ता में बताया  कि मुझे निरंजनी अखाड़े से निकाला गया है क्योंकि मैं दलित वर्ग से हूं इसलिए मैं अपना अलग अखाड़ा बनाऊंगा जिसमें हजारों साधु संत  शामिल शामिल होंगे विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ कर चर्चा में आए  वैराग्य नंद  मिर्ची बाबा ने  
सिहस्थ में हुए कार्यों में घोटाले के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि साधु संतों की कोई जात पात नहीं होती है दलित वर्ग से आए साधु को अखाड़े में आज भी कोई पूछता ही नहींहै  अखाड़े के माध्यम से साधुओं को प्रश्न दिया जाएगा उन्होंने निजरानि अखाड़े के आशीष गिरी की आत्महत्या पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा की है इसकी जांच होना चाहिए उन्होंने इसके लिए निरंजनी श्री महंत नरेंद्र  गिरी को जिम्मेदार है संत के साथ आई महामंडलेश्वर मंदाकिनी कहा कि 500 कन्याओं का वाह कर आऊंगी अखाड़े की  महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी 26 अप्रैल 2020 को सर्व समाज  की 500 बेटियों की शादियां कराने का लक्ष्य रखा है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है




सवंदाता सुनील परमार
उज्जैन। जिले के एक विधायक ने पुर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की राह पकड़ ली है, हालांकि इनमें गुड्डू जैसी डेरिंग और कार्यकुशलता नही है लेकिन मुख्य कांग्रेस से अलग अपना एक गुट तैयार कर ये खुद का शक्ति प्रदर्शन करने में लगे है और पैसे लेकर गुड्डू समर्थकों को रेवड़ी की तरह पद दिलाने में जुटे है जिसे लेकर निष्ठावान कांग्रेसियों में रोष पनप रहा है, विधायक जी भी खुद को उज्जैन जिले का प्रेमचंद गुड्डू मान बैठे है और शहर कांग्रेस से अलग जाकर एक नए संगठन का गठन करने में लग गए है क्योंकि इन्हें गुड्डू की बनी बनाई टीम मिल गई है जिन्हें शहर कांग्रेस में तवज्जो नही मिल रही थी । 
हालही में इन्होंने गुड्डू के एक कट्टर समर्थक को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दिलवा दी है जबकि इस पद के लिए कांग्रेस के कई बड़े और निष्ठावान चेहरे प्रयास कर रहे थे और जिन महाशय को इन्होंने ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिलवाई है उन पर कांग्रेस के साथ भीतरघात करने और कांग्रेस प्रत्यशियों को हरवाने के आरोप भी लग चुके है जिसके चलते इन्हें संगठन में कोई जिम्मेदारी नही दी जा रही थी लेकिन विधायक जी ने इन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिलवा दी जिसके ये योग्य भी नही थी, गुड्डू समर्थकों को इनके द्वारा जमकर प्रश्रय दिया जा रहा है वहीं कई भाजपा नेताओं के भी पैसे लेकर काम करवाने में विधायक जी माहिर है, खुद को कमलनाथ का खास बताने वाले ये विधायक जी अब उनके भी खिलाफ जा रहे है जिन्होंने इन्हें कमलनाथ से मिलवाया था, कभी दिग्विजय सिंह के समर्थक रहे ये विधायक जी अब खुद को कमलनाथ का कट्टर समर्थक बताते है जबकि हकीकत में ये सिर्फ अवसरवादी है, अरुण यादव जी के प्रदेशाध्यक्ष रहते ये अरुण यादव के खास हो गए थे और अब कमलनाथ जी के पॉवर में आते ही ये कमलनाथ की छतरी के नीचे आ गए है हालांकि समय समय पर ये सिंधिया जी और दिग्विजय सिंह जी के यहां भी दिख जाते है । अपना काम निकलवाने में माहिर ये विधायक जी अभी जमकर माल कूटने में लगे है फिर चाहे इसके लिए उन्हें कांग्रेस संगठन के विपरीत जाना पड़े या किसी भाजपाई से हाथ मिलाना पड़े ये पीछे नही हटते । 
इनके द्वारा किये गए अधिकांश कार्यो, ट्रांसफ़रो से भाजपाइयों का ही अब तक लाभ हुआ है जबकि कांग्रेसियों को डंडे मारने वाले अधिकारियों को तो ये सर आंखों पर बैठाकर रखते है वहीं भ्रष्टों को संरक्षण देने में भी ये अव्वल है । विधायक जी जिले में ऐसी चांडाल चौकड़ी को पॉवर में बैठाना चाह रहे है जो लूट खसोट और तिकड़म में माहिर है और इनके ये मनसूबे भी कामयाब हो रहे है क्योंकि अभी तो सरकार में इनकी चल है हालांकि इनसे इनका क्षेत्र भी नही संभल रहा है कुछ दिन पुर्व ही इनके क्षेत्र और पार्टी के लोगो ने ही इनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार दुगना होने और नोकरशाही निरंकुश होने की शिकायतें की थी, खैर इन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि इनकी अगली मंजिल सांसद बनना है इसीलिए ये गुड्डू की राह पर चल निकले है लेकिन ये नही जानते कि इनके लिए 'गुड्डू' बनना मुश्किल ही नही नामुमकिन है ।

                                      

देवास जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है । इसी कड़ी में  कलेक्टर महोदय के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के  नेतृत्व में आज दिनांक 20.12.2019 को शाम को  आबकारी उप निरीक्षक वृत्त देवास ब श्री महेश पटेल द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ईदगाह मस्जिद के पास से आरोपी   करण दायमा  पिता मोहन दायमा तथा अभिमन्यु पिता चांदमल कौशल को  एक पेटी एमडी रम की  जिसमे 45 पाव थे, काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 एमजेड 4782, से परिवहन करते हुए पकड़ा। मदिरा एवं  दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों  के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 56000 रु है। उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक बालकृष्ण  जायसवाल एव नितिन सोनी का विशेष योगदान रहा । इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट


उज्जैन। जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट द्वारा सतयुग आगमन की कामना को लेकर अति विशिष्ट प्राथना एवं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन में शामिल होने के लिये  देशभर से लाखों अनुयायी आएंगे।
  सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए आचार्य दीपक शर्मा ,राम भागवत, आचार्य नागेश ,शैलेंद्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पूज्य बाबा जयगुरुदेव के आशीर्वाद सेसतयुग आगमन की कामना को लेकर अति विशिष्ट प्रार्थना एवं महायज्ञ का आयोजन पूज्य साहिब दयाल  जी दास के लिए सानिध्य में होगा उक्त आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 1 जनवरी 2020 तक शनि मंदिर प्रांगण इंदौर रोड पर होगा पूज्य गुरुदेव द्वारा पूरे देश में चार यज्ञ करने का संकल्प लिया गया था जिसमें उज्जैन में यह तीसरा यज्ञ का आयोजन है । इसके पहले अयोध्या और काशी में महायज्ञ हो चुका है उक्त महा आयोजन में शामिल होने के लिए देश और विदेश से श्रद्धालु आएंगे और उनके रुकने की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है ।
 आयोजन में 5 से 7 साधना अभ्यास, सुबह 10:30 से 12 सत्संग, 1 से 3 प्रसादी का आयोजन रहेगा ।
बाबा जय गुरुदेव की प्रेरणा से नशे और मांसाहार से दूर  रहने के लिए भी आम लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.