संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-खरौंधा में अवस्थित रा.कृ .शाहिदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक- देवेन्द्र कुमार मेहता अपने मुल विद्यालय रा. बेसिक स्कुल सेमौरा में योगदान करने हेतू विरमित हुए।सभी छात्र छत्राओं सहित विद्यालय परिवार कि ओर से नम आँखो से विदाई दी गई । वहीं  प्रधानाध्यापक ने कहा कि यहाँ बहुत अच्छे बच्चों के साथ यहाँ के अभिभावक भी बहुत अच्छे लगे। ऐसे जगहों पर पढ़ाई कराने बहुत मन लगा। हमें यहाँ से जाने का मन तो नहीँ लेकिन विभागीय पालन तो करना ही है।हमारा आशीर्वाद है यहाँ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।मौके पर-अध्यक्ष -चंदिप पासवान,मुनेश्वर पासवान, मोहन सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर

टोंकखुर्द। आईसीडीएस टोंकखुर्द अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का प्रचार रथ परियोजना अधिकारी प्रेम लता महिमा एवं पर्यवेक्षक व परियोजना सहायक एंव स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रथ रवाना किया गया। परियोजना टोंकखुर्द अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के प्रचार रथ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी मातृत्व योजना का अधिकाधिक प्रचार रथ द्वारा टोकखुद हाट बाजार में किया गया। योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सके इस हेतु समझाइस देते हुए प्रचार किया गया

अटल गोस्वामी। ....                                                                                                                                                         गरोठ। नो दिवसीय कार्यक्रम में भागवत कथा के तीसरे दिन में कथा पूर्व गुरुवंदना कर कथा प्रारम्भ की साथ ही सभी को 24 जनवरी को मंदिर जीर्णोद्वार पर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लेवे। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान देते हुए पूज्य श्री श्री श्री 1008 शंकराचार्य स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने कहा कि
सभी चल अचल जीवो का व्यवहार अलग अलग क्यो हैं?
इसका मूल कारण अपने उपादान से अलग होना है।
सभी जीव पंचतत्व से निर्मित है किन्तु सभी के द्वारा इन पंचतत्वों के मूल गुणों को भूल जाने के कारण ये समस्याए उत्पन्न हुई हैं।
 आपने कहा कि परमात्मा के स्मरण करने से चाण्डाल भी पवित्र हो जाता है और यदि परमेश्वर के दिव्य दर्शन हो जाए तो मोक्ष तो मिलेगा ही।श्री सत्यनारायण मन्दिर जीर्णोद्धार के सुअवसर पर आयोजित श्री मद भागवत गीता कथा के तीसरे दिन भानपुरा पीठ के शंकराचार्य युवाचार्य सन्त श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि निश्चल प्रेम से क्रोधित जीव को वश में किया जा सकता हैं।
दक्ष प्रजापति और शिव विवाद प्रसंग में आपने बताया कि अतिक्रोधित होते हुए भी निःस्वार्थ पूजन स्नेह और प्रेम के कारण भगवान शिव ने दक्ष प्रजापति को पुनः जीवनदान दे दिया था।आपने बताया कि पंचतत्वों में से 
पृथ्वी का गुण  सहनशीलता व क्षमा हैं।
जल का गुण रस एवं प्यास बुझाने का हैं।
अग्नि का गुण पवित्रता हैं।
वायु का गुण गति हैं।
आकाश का गुण सर्वव्यापी हैं।
ये समस्त गुण हममें हमने अपनी आवश्यकतानुसार ग्रहण कर लिए हैं इस कारण हमारा जीवन स्थिर हो गया हैं।
मानव जीवन हमें भगवान को जानने के लिए मिला है अतः हमें पंचतत्वों के गुणों के अनुसार ही जीवन यापन करना चाहिए न कि आत्ममुग्धता के लिए।


टोंकखुर्द।काग्रेस सरकार द्वारा की गई किसान हितेषी कर्जमाफी को भाजपा पचा नहीं पारही।काग्रेस की कथनी और करनी एक ही है।काग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है।यह बात गुरुवार को पीडब्लूडी एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ग्राम दखनीपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।उन्होने कहा कि सरकार ने जो वचन पत्र में वचन किये है वे सब पूरे किये जायेगे।सभी किसानो का कर्ज माफ होगा।ये लोग किसानो के बीच में भ्रम फैला रहे है कि सूची में किसानो का नाम छूट गया।जिस किसान का नाम छूट गया हो वो मूझे बताये।कार्यक्रम में करण सिंह गालोदिया,शंकर सिंह कुशवाह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल,जसवंत सिंह राजपूत,चंदरसिंह अमलावतिया,विक्रम मुकाती,बसंतसिंह राजपूत,छतर सिंह नागर,हुकुमसिंह पटेल,दिलीपसिंह सौंसर, अंबाराम सेठ,हिम्मत सिंह भंडारी ,फुलसिह गुर्जर विशेष अतिथि थे।कार्यक्रम में सरंपच श्याम भण्डारी,उपसरपंच ज्ञान सिंह धाकड़,अशोक भण्डारी ने किसान कर्ज माफी की सौगात देने मंत्री वर्मा को  किसान उपकरण हल भेंट किया।इसके पहले दखनीपुर में 16 लाख 40 हजार की लागत से बनने वसल पंचमुखी हनुमान मंदिर,12 लाख की लागत से बनने वाले  सामुदायिक भवन,4 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह यादव ने किया व् आभार सरपंच श्याम  भण्डारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर अभय वर्मा,पवन वर्मा,राजेश धाकड़ विक्रमसिंह गलोदिया,मुकेश भंडारी,रविंद्रसिंह,शेरसिंह नावदा,रमेश पटेल,संदीप सिंह राजपूत,कालूसिंह पटेल,वक़ार सिद्दीकी,नासिर पटेल,टीपू मंसूरी,जगपालसिंह खरेली,रामभरोसे सेठ, बिल्लू,गजराज धाकड़,आकाश ठाकुर,विलास भंडारी,राकेश चौहान,मोहन भंडारी,महेश धाकड़,कमल सरपंच धातुरिया,गोरधन राजपूत,लालसिंह चौधरी,मेहरवान यादव आदि उपस्थित थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.