नम आँखों से प्रधानाध्यापक को किया गया विदाई
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-खरौंधा में अवस्थित रा.कृ .शाहिदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक- देवेन्द्र कुमार मेहता अपने मुल विद्यालय रा. बेसिक स्कुल सेमौरा में योगदान करने हेतू विरमित हुए।सभी छात्र छत्राओं सहित विद्यालय परिवार कि ओर से नम आँखो से विदाई दी गई । वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि यहाँ बहुत अच्छे बच्चों के साथ यहाँ के अभिभावक भी बहुत अच्छे लगे। ऐसे जगहों पर पढ़ाई कराने बहुत मन लगा। हमें यहाँ से जाने का मन तो नहीँ लेकिन विभागीय पालन तो करना ही है।हमारा आशीर्वाद है यहाँ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।मौके पर-अध्यक्ष -चंदिप पासवान,मुनेश्वर पासवान, मोहन सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-खरौंधा में अवस्थित रा.कृ .शाहिदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक- देवेन्द्र कुमार मेहता अपने मुल विद्यालय रा. बेसिक स्कुल सेमौरा में योगदान करने हेतू विरमित हुए।सभी छात्र छत्राओं सहित विद्यालय परिवार कि ओर से नम आँखो से विदाई दी गई । वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि यहाँ बहुत अच्छे बच्चों के साथ यहाँ के अभिभावक भी बहुत अच्छे लगे। ऐसे जगहों पर पढ़ाई कराने बहुत मन लगा। हमें यहाँ से जाने का मन तो नहीँ लेकिन विभागीय पालन तो करना ही है।हमारा आशीर्वाद है यहाँ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।मौके पर-अध्यक्ष -चंदिप पासवान,मुनेश्वर पासवान, मोहन सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।