संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता- नौजादी मेहता उपस्थित रहे ।उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।नौजादी मेहता ने इस मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर नौजादी मेहता ने कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है, किंतु खेल से खिलाड़ियों के नाम के साथ साथ प्रखंड व जिले का भी नाम रोशन होता है । आदर्श युवा क्रिकेट क्लब बरवाडीह गढ़वा व  शिव शंकर टीम नवगढ़ पलामू के बीच खेला गया ।मौके पर- अध्यक्ष -अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष -मुरली राम, सचिव- मिथिलेश कुमार चौधरी, चंद्रशेखर मेहता,सुमित मेहता, रामचंद्र चौधरी,अजय चौधरी, अखिलेश दुबे,सत्येन्द्र दुबे सहित कई काफी संख्या में दर्शक लोग भी उपस्थित थे।     

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट। .... घना कोहरा होने के कारण इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्प गिरी के समीप हुई सड़क दुर्घटना ।
 आज सुबह 7:00 बजे घना कोहरा होने के कारण इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्पगिरी के समीप इंदौर भोपाल चलने वाली वर्मा चार्टर्ड बस ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मारी जिस में बैठे महिला बाल विकास झाबुआ के जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह जमरा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उनकी स्कॉर्पियो का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात देवास रेफर किया गया । महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी झाबुआ से भोपाल मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे

देपालपुर से दीपक सेन की रिपोर्ट ... देपालपुर से सेमदा की ओर जा रही शिफ्ट mp09cp3784 ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में ग्राम खटवाडी के नजदीक पलटी जिससे सवारियों को मामूली चोट लगी आसपास खेत पर पानी दे रहे किसानों ने सवारियों को बाहर निकाला      

टोंकखुर्द  ( विजेन्द्रसिंह ठाकुर ) चिड़ावद।  कृषी विकास खंड टोंकखुर्द के अंतर्गत ग्राम खरेली मै  किसान  सुजान सिंह राठोर ने कृषि वैज्ञानीकौ की सलाह से रायडे की फसल करीबन 6 हेक्टर( 30 ) बिगा मे लगाया है जो की किसान का कहना है कि कम लागत मे अच्छा उत्पादन हो जाता है जिसमे की बीज 1 किलो बिगा लगता है तथा पानी भी कम लगता है तथा राईडे की फसल में बीमारी भी कम होती है तथा दवाई का उपयोग भी कम से कम होता है तथा 4 से 5 क्विंटल प्रति बीगा हो जाता है फसल का समर्थन मूल्य 4200  हे तथा किसानों का कहना है कि फसल बहुत अच्छी । उक्त जानकारी उन्नत  कृषक मोहन लाल पटेल ने दी ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.