भानपुरा सुनील माली
भानपुरा संयुक्त फुल माली समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती लक्ष्मीनाथ मंदिर में 7:30 बजे मनाई गई सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर मशाल जलाई गई वह फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे संगठन के मार्गदर्शक अशोक जी गहलोत व नगर अध्यक्ष नवीन जी परिहार व संगठन मंत्री सुनील जी माली ने बताया कि
महात्मा ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव फुले) को 19वी. सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है. उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया. अछुतोद्वार, नारी-शिक्षा, विधवा – विवाह और किसानो के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किया है. तथा पुण्यतिथि को कार्यकर्ताओं ने एक अलग ही तरीके से मनाया उन्होंने इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलकर गरीब विद्यार्थियों को कॉपी पेन व बालपोथी वितरित की गई जिससे वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगा समाज में अपना नाम व देश का नाम करें
इस अवसर पर फुले ब्रिगेड तहसील उपाध्यक्ष केसर