दांगी समाज की बेठक 7 दिसम्बर को उज्जैन में
टोंकखुर्द।अखिल भारतीय श्री दांगी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की बैठक 7 दिसम्बर अमावस्या को 11 बजे श्री दांगी धर्मशाला बिलोटीपूरा उज्जैन में आयोजित की गई हैं।दांगी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जसवंतसिंह दांगी ने बताया की बैठक में धर्मशाला में नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम दरबार की मूर्ति स्थापना के लिए तिथि,धन संग्रह ,मूर्ति क्रय व् यज्ञ में प्रधान कुण्ड व् अन्य कुण्ड के जोड़ो पर विचार,कलश चढाने व् अन्य धार्मिक कार्य पर निर्णय,भंडारे में भोजन व् नाश्ता की व्यवस्था के लिए दानदाताओ से सहयोग राशि प्राप्त करने तथा अन्य विषय धर्मशाला व् समाजहित के विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।