गजेंद्र सिंह। ....  ब्रेकिंग _ ओकारेश्वर थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत   स्वामी सरस्वती विद्यानंद उम्र 40 साल निवासी कोठी ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थाना मांधाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है✍

गरोठ से मनोज राव की रिपोर्ट। ......  नगर परिषद के जिम्मेदार ने शिकायत पर  सभापति की गुमटी हटाई
गरोठ - नगर में सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु नप अमले को भेजकर गुमटी का अतिक्रमण हटाया। किन्तु सब्जी मंडी में पक्के अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नही जबकि सब्जी मंडी में पक्की दुकानों के अतिक्रमण ओर निर्धारित दुकानों से अधिक पर कब्जे के मामले को लेकर नप ओर एसडीएम के यहां पर शिकायत कर आवेदन भी दिया। किन्तु किसी ने कार्यवाही नही की। मंगलवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को लेकर कोर्ट परिसर के सामने नप के पार्षद की गुमटी हटाई। वही पिछले काफी समय से  समाचार पत्रों में लगातार  सब्जी मंडी की दुकाने सुर्खियों में होने पर भी सब्जी मंडी में भाजपा ओर कांग्रेस के नेताओ का अतिक्रमण कम होने के बजाय बढ़ने का दौर जारी जिस स्थानीय प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है. वहीं एक तरफा कोर्ट के सामने गुमटी हटाने की कार्यवाई करते हुए।जिसमे गुमटी संचालक को बिना सूचना के ही गुमटी व सामान हटाए गए।वहीं गुमटी संचालक शिव ननेरा का कहना है  बिना सूचना के हुआ है। 15 दिनों से गुमटी रखने का कार्य जारी था किंतु किसी ने आपत्ति नही ली अब बिना किसी सूचना के गुमटी हटाने पहुचे। यह सब  द्वेषता पूर्ण कार्य किया है।अतिक्रमण हटाने वाले अमले में रामपाल दरोगा का कहना कि सीएमओं साहब के लिखित आदेश शिव ननेरा की कोर्ट के सामने वाली गुमटी हटाने का कार्य किया जा रहा.सीएमओ बनेसिह सोलंकी का कहना है कि कलेक्टर साहब के यहां शिकायत होने पर कार्यवाही की गई। नगर परिषद के जिम्मेदार ने तत्काल फोन काट दिया।

टोंकखुर्द। डेढ़ करोड़ रु से भरे बेग चोरी के मामले में टोंकखुर्द पुलिस ने 3 आरोपी विक्की पिता दिलीप सिंह,अरविन्द पिता श्याम गोविन्द द्विवेदी व् नीलेश पिता अर्जुनसिंह धाकड़ को बुधवार को टोंकखुर्द न्यायालय में पेश किया और पुलिस ने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर तीनो आरोपियों को न्यायिक निरोध में भेजने की मांग की जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया हैं अब इस मामले में आगामी पेशी 15 अक्टूबर लगी है।गोरतलब है की टोंकखुर्द पुलिस ने करोडो रु से भरे बेग चोरी के मामले में 8 आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 379, 411 ,170,330 ,202 ,387 भादसं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था और पुलिस ने पूर्व में चार आरोपी प्रताप सिंह ठाकुर धर्मेंद्र देवड़ा शहजाद शेख और उपेंद्र मिश्रा को पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था ।अब इस मामले में फरार चल रहे दीपक पिता गोपाल लोधी की पुलिस को तलाश है

टोंकखुर्द कन्या विद्यालय की प्राचार्या नही रहती समय पर पंचनामा बनाया
टोंकखुर्द। शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या आये दिन रहती है अनुपस्थियत स्थानीय नागरिकों ने बनाया पंचनामा। टोंकखुर्द शासकीय कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निर्मलासिंह समय पर विद्यालय में उपस्थित नही रहती और आये दिन अनुपस्थित भी रहती है जिसके कारण करीब 600 बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब कि शासन का नियम है कि कर्मचारियों द्वारा समय पर ड्यूटी दे लेकिन सिंह इंदौर से टोंकखुर्द अपडाउन करती है वही लिपिक दिन भर गायब रहता है उसी को लेकर आज स्थानीय नागरिकों ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया जिसमें वासुदेव सोलंकी, मेहरबानसिंह धाकड़, रऊफ कुरेशी, दिलीप बार्गल, छोटू झाला, रवि चौहान, अनुज मंडलोई आदि ने पंचनामा बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजे गे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.