गजेंद्र सिंह की कलम से। ...     नई दिल्ली/भोपाल। दिल्ली में दो दिन से जारी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। इस बीच उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर तकरार की स्थिति बन रही है। खबर है कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और मिनाक्षी नटराज के हाथ मिलाने से सिंधिया गुट को खतरा हो सकता है। मालवा की 43 सीटों पर सिंधिया अपने दावेदारों को टिकट दिलवाना चाहते हैं। लेकिन कमलनाथ और दूसरे दिग्गज कुछ नामों पर अपनी सहमति जाहिर नहीं कर रहे हैं। जिससे टकराव पैदा हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट तैयार कर चुकी है दूसरी के लिए भी नामों पर विचार किया जा सकता है। कुल 170 दावेदारों के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है। खबर है कि राहुल गांधी उन नामों को ज्यादा तर्जी देंगे जो सिंधिया आगे करेंगे। ऐसे में कमलनाथ काफी चिंतित हैं। वह मालवा के कुछ नामों में बदलाव चाहते हैं। मालवा की 48 सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोकने के लिए तीनों दिग्गज लगे हैं। मालवा के साथ सिंधिया घराने का पुरानी इतिहास जुड़ा है। यहां पहले सिंधिया घराने की रियासत रही है। इस इलाके में सिंधिया का वर्चस्व माना जाता है।
मालवा के इस हिस्से में कांग्रेस खुद को ताकतवर मानती है जिसके चलते हो सकता है कांग्रेस नेता आपस में पैक्ट करके अपने ज्यादा विधायक लाना चाहते हों, ताकि जब कांग्रेस की सरकार बने तो सिंधिया को सीएम बनने से रोका जा सके, लेकिन मालवा के पिपलियामंडी ओर ग्वालियर चम्बल इलाके में राहुल गांधी की सभाओं में जो जनसैलाब उमड़ा है, उससे सिंधिया के निश्चित तौर पर नम्बर बढ़े हैं और इनके इस बढ़ते कद के चलते भी कांग्रेस में घमासान संभव है।


गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....  लखनऊ:-  डिजिटल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के करीब न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 कोच पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हुए हैं। ये हादसा तब हुआ जब न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच आज सुबह हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर पटरी से उतर गए। लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने डीएम, एसपी, स्वास्थ्य प्राधिकरणों और एनडीआरएफ को सभी संभावित राहत और बचाव प्रदान करने का निर्देश दिया है।
14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली तक चलती है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- बीएसएनएल-05412-254145, रेलवे-027-73677, पटना स्टेशन पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर- बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर- 025-83288 ।।

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर की कलम से
सुबह बाजार से दूध लेकर आये चाय पी ओर छत से गिर गए बड़ा बेटा नही हो सका अंतिम यात्रा में शामिल
टोंकखुर्द - दिल को झकझोर कर देने वाली घटना टोंकखुर्द के वार्ड क्रमांक 4 में सुबह  सुबह घट गई। खबर मिलते ही रिस्तेदार एक एक इकठ्ठा होने लगे जब स्थानीय लोगो को पता चला तो वे भी गमगीन हो गये।  सुबह का सूरज निकल ही रहा था ओर उन्हें नही पता था की मैरा परिवार से आखरी मिलन है। वही  घर मे नवरात्रि की तैयारी चल रही थी,  सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार सुबह जल्दी उठ कर हर व्यक्ति अपने दिन की सुरुवात करते है उसी प्रकार श्री आत्माराम जी वर्मा निवासी जमोनिया हाल मुकाम टोंकखुर्द भी सुबह सुबह उठ कर रोज की तरह टहले निकल गए और बाजार से दूध लेकर आज जल्दी घर भी लौट आये  चाय पीकर घर में सब से बात चीत की ओर बात करते करते ही टहलते हुए मकान छत पर चले गए मगर उन्हें क्या पता था कि मैरे साथ आज अनहोनी घटना होगा वे वही पास में छत के नीचे साइड में गिलखि की बेल लटक रही थी जिसे देख कर अचानक  गिलखि तोड़ने की कोसिस करने लग गए और असन्तुलित होकर दूसरी मंजिल से नीचे सर के बल गिर गए सर में ज्यादा चौट आने से घायल हुए । उनके भतीजे बाबुलाल वर्मा भी पास में ही रहते है जो  तुरन्त उन्हें देवास ले गए वंहा डॉ ने इंदौर का बोल दिया देवास से इंदौर के लिए भी रवाना हो गए परन्तु उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही पड़ोस ओर नगर सहित रिस्तेदारी के लोगो की आंखे नम होगई। उनके दो पुत्र है जिसमें बड़ा बेटा प्रदीप वर्मा हेदराबाद सर्वीस में है जो पिता की अन्तिम यात्रा में भी शामिल नही हो सका टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उनका पीएम करवाया गया उसके बाद टोंकखुर्द में ही दोपहर 1 बजे उनका दाह संस्कार किया गया जिसमें उनके छोटे पुत्र दीपक वर्मा ने मुखाग्नि दी  नगर सहित सेकड़ो लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।



टोक खुर्द से विजेंद्र सिंह। ...  दुखद समाचार.......
टोंकखुर्द के वरिष्ठ अभिभाषक श्री आत्माराम वर्मा पूर्व राजस्व निरीक्षक  का दुखद निधन।सूबह सात बजे छत से गिरने से हुआ हादसा उम्र 65 वर्ष सुबह छत पर गिलखि की सब्जी तोडने गए तब हुआ हादसा परिजन देवास लेगये लिकेन रास्ते में ही दम तोड़ दिया देवली रोड पर रहने वाले ग्राम जमोनिया के श्री आत्माराम जी वर्मा जोकि पूर्व में पटवारी व गिरधावल रहे, आज सवेरे छत से गिरने के कारण उनका निधन हो गया इंदौर से शव लाने के बाद अभी दिन में ही टोंकखुर्द मे उनका अंतिम संस्कार होगा। वार्ड क्रमांक 4 की घटना 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.