महेंद्र सिंह की रिपोर्ट ....  भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसम्बर को रिजल्ट आएगा। लिहाजा प्रदेश में आज से ही तत्काल प्रभाव से आचार सहिंता भी लागू हो गई है। इस दौरान प्रदेश में इसका असर किस तरह रहेगा, कहां क्या नियम लागू होगा। ये सभी जरूरी बातें आपको जानना जरूरी हैं। साथ ही चुनाव से सम्बंधित और भी वो बातें जो प्रदेश के हर एक मतदाता के लिए जरूरी हैं, जानते हैं अब कैसा होगा प्रदेश का सियासी माहौल।
1 करोड़ 37 लाख 83 हजार वोटर हैं युवा
मतदाता सूची के अनुसार मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 वोटर हैं, जो अपनी सरकार चुनेंगे।इनमें 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सर्वाधिक 1 करोड़ 37 लाख 83 हजार 383 मतदाता हैं। यानी कि युवा पीड़ी पूरी तरह से सक्षम है कि वो अपनी सरकार बनाएं।
2 करोड़ 63 लाख पुरुष और 2 करोड़ 40 लाख महिला वोटर्स
प्रदेश में कुल पुरुष मतदाता 2 करोड़ 63 लाख 14 हजार 957 और महिला मतदाता 2 करोड़ 40 लाख 77 हजार 719 हैं, मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15 लाख 78 हजार 167 (3.13 प्रतिशत), 20 से 29 साल के 1 करोड़ 37 लाख 83 हजार 383 (27.38 प्रतिशत), 30 से 39 साल के 1 करोड़ 28 लाख 74 हजार 974 (25.58 प्रतिशत), 40 से 49 साल के 99 लाख 30 हजार 546 (19.73 प्रतिशत) मतदाता है।इसी तरह 50 से 59 साल के 63 लाख 58 हजार 853 (12.63 प्रतिशत), 60 से 69 साल के 35 लाख 45 हजार 733 (7.05 प्रतिशत), 70 से 79 साल के 16 लाख 85 हजार 339 (3.35 प्रतिशत) मतदाता हैं। 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मात्र 5 लाख 77 हज़ार 265 मतदाता हैं, जो 1.15 प्रतिशत हैं। आयोग के अनुसार पिछले चुनाव में कुल 4 करोड़ 66 लाख मतदाता थे. आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 65341 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48305 मतदान केंद्र हैं।
क्या था 2013 का गणित
230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं, 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 46636788 मतदाता थे, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
आचार संहिता के बाद क्या होगा
चुनावों के दौरान जो शब्द सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में रहता है वह है मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानि आदर्श आचार संहिता। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता क्या है और प्रत्याशियों से लेकर पार्टी और सरकार पर इसके क्या क्या प्रतिबंध है और किन पहलुओं का ख्याल रखना होता है यह सभी जानकारी बेहद अहम है।
कर्मचारियों पर चुनाव आयोग का रहेगा कंट्रोल
चुनाव आयोग राज्य में चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ आचार संहिता भी लागू कर देता है। इसके लागू होते ही राज्य सरकार और प्रशासन पर कई बंदिश लग जाती हैं। यानि चुनाव खत्म होने तक राज्य के सरकारी कर्मचारी चुनाव आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं और उसके दिशा-निर्देशों पर काम करने लगते हैं। चुनाव आयोग ही पावर में होता है। इस दौरान राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी पर निजी हमले नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन उनकी नीतियों की आलोचना हो सकती है। वोट पाने के लिए किसी…

 विजेंद्रसिंग ठाकुर टोंकखुर्द
टोंकखुर्द ब्रेकिंग
पत्रकार सुमेरसिंह यादव के भतीजे पर चाकू से हमला मेड से चारा काटने की बात को लेकर चाकू मारा बीच बचाव करने गए भाई की उंगली काटी ग्राम नांदेल निवासी धर्मेंद्र पिता प्रेमसिंह यादव 32 को  चाकू मारा विवाद मेड से चारा काटने की बात को लेकर हुआ  आरोपी कमलसिंह पिता नाथु सिंह यादव निवासी नांदेल
 फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर करवाया मुकदमा दर्ज  ओर घायल को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुँचे
  बीच बचाव करने गए छोटे भाई मिथुन की उंगली भी कटी

टोंकखुर्द ब्रेकिंग
टोंकखुर्द। हरनावदा के पुलिया से फिर एक यात्री घायल आज करीब डेढ बजे ग्राम मेढ़की धाकड़ निवासी आनंदसिंह पिता रुगनाथसिंह धाकड़ 65 वर्ष बाइक से रानायलकला मामा पक्ष के यंहा अंत्योष्टि में सम्मिलित होने जा रहे थें तभी टोंककला और हरनावदा के बीच खराब पुलिया पर अज्ञात बाइक सवार सामने से जोरदार  टक्कर मार कर रफ्फूचक्कर हो गया घायल को 100 डायल से टोंकखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जंहा प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर करदिया गया आप को बतादे इस पुलिया पर पिछली बार कई हादसे हो गये है लेकिन पुलिया को मात्र रिपेयरिंग कर छोड़ दिया जाता है यह पुलिया तीन बार रिपेयर हो चुकी है। मीडिया ने कई बार इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किये लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने ध्यान नही दिया न जाने विभाग कुमकर्णीय नींद कब जागेगा

टोंकखुर्द। देश भक्ति जन सेवा का ढिंढोरा पीटने वाली पिपलरांवा पुलिस की नाक के निचे वारंटी बेख़ौफ़ होकर खुले आम घूम रहे है । पिपलरांवा पुलिस को न्यायालय से जारी स्थाई व् अस्थाई वारंटियों को पकड़ने में बिलकुल भी रूचि नहीं है या युं कहे की पिपलरांवा पुलिस ने टोंकखुर्द न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट को रद्दी की टोकरी में पटक दिया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
     आंकड़े खुद इस बात की गवाही देते है। टोंकखुर्द न्यायालय से पिपलरांवा थाना क्षेत्र में लगने वाले टोंकखुर्द तहसील के विभिन्न गांवो के आरोपियों के विरुद्ध प्रचलित  न्यायालयीन प्रकरणो में में 34 स्थाई वारंट व् 53 गिरफ़्तारी जारी कर वारंट को तामील के लिए पिपलरांवा पुलिस के पास भेज दिया था ।लेकिन पुलिस ने वारंट की तामील करवाने में कोई भी रूचि नहीं ली है।पुलिस पिपलरांवा द्वारा पप्पू के विरुद्ध जारी स्थाई वारंटी को तामील नहीं किए जाने को लेकर उसकी पत्नी शबाना ने  पिपलरांवा थाने का चक्कर लगाकर थकने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन भी सोपा था।
      पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुरे जिले में 20 अगस्त 2018 से 29 नवम्बर 2018 तक स्थाई वारंटियों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया था,इस अभियान में भी  पिपलरांवा पुलिस ने कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई।पुलिस की सुस्त कार्यवाई से वारंटियों के हौसले बुलंद हैं।कई प्रभावशाली आरोपी तो पुलिस से मिलते रहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ना तो दूर की बात उनके रसूख के आगे नतमस्तक बनी रहती है।अब देखना ये हैं की पुलिस इन वारंटियों को पकड़ती है की नहीं।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.