बरदू में बने 19 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृहप्रवेश करवाया
टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर...बरदू में बने 19 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृहप्रवेश करवाया
टोंकखुर्द। ग्राम पंचायत बरदू में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने नए भवन में आज हितग्राही को ग्रह प्रवेश करवाया गया। हितग्राही कुमरे पिता मदनलाल भिलाला अपने बने नए भवन में गृहप्रवेश करने पर बहुत ही खुश है व उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदि की तारीफ कर उनका आभार मानते हुये कहा कि आज हम इस योजना के अंर्तगत ही पक्के मकान में रह सकते है वार्ना हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि खुद छत का पक्का मकान बना सकते थे। ग्राम पंचायत सरपंच तेजसिंह सैन्धव, सचिव गोवर्धन सिंह और सहायक सचिव ने आज कुमरे भिलाला को उनके नए भवन में गृहप्रवेश करवाया बरदू में कुल 19 भवन बनकर तैयार हो गए है ओर 3 का कार्य चल रहा है
टोंकखुर्द। ग्राम पंचायत बरदू में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने नए भवन में आज हितग्राही को ग्रह प्रवेश करवाया गया। हितग्राही कुमरे पिता मदनलाल भिलाला अपने बने नए भवन में गृहप्रवेश करने पर बहुत ही खुश है व उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदि की तारीफ कर उनका आभार मानते हुये कहा कि आज हम इस योजना के अंर्तगत ही पक्के मकान में रह सकते है वार्ना हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि खुद छत का पक्का मकान बना सकते थे। ग्राम पंचायत सरपंच तेजसिंह सैन्धव, सचिव गोवर्धन सिंह और सहायक सचिव ने आज कुमरे भिलाला को उनके नए भवन में गृहप्रवेश करवाया बरदू में कुल 19 भवन बनकर तैयार हो गए है ओर 3 का कार्य चल रहा है