टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर...बरदू में बने 19 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृहप्रवेश करवाया
टोंकखुर्द। ग्राम पंचायत बरदू में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने नए भवन में आज हितग्राही को ग्रह प्रवेश करवाया गया। हितग्राही कुमरे पिता मदनलाल भिलाला अपने बने नए भवन में गृहप्रवेश करने पर बहुत ही खुश है व उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदि की तारीफ कर उनका आभार मानते हुये कहा कि आज हम इस योजना के अंर्तगत ही पक्के मकान में रह सकते है वार्ना हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि खुद छत का पक्का मकान बना सकते थे। ग्राम पंचायत सरपंच तेजसिंह सैन्धव, सचिव गोवर्धन सिंह और सहायक सचिव ने आज कुमरे भिलाला को उनके नए भवन में गृहप्रवेश करवाया बरदू में कुल 19 भवन बनकर तैयार हो गए है ओर 3 का कार्य चल रहा है


गरोठ से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...… माँ दुधाखेडी का दान पात्र ढाई माह मे खुलाप्रथम दिवस की गणना 9 लाख 60 हजार 750 रुपए रही..... क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मे मंदिर के दान पात्र को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश जी श्री वास्तव, समिति के सचिव श्री अनुकुल जी जैन (एस. डी. एम) गरोठ के आदेशानुसार भानपुरा तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा की उपस्थिति मे ग्राम पटवारी श्री जगदीश जी बामनिया द्वारा करीब ढाई माह बाद गुरुवार को खोला गया।
इससे पूर्व19 जुलाई को माताजी का दान पात्र खोला गया था। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि देर शाम तक चली गणना के प्रथम दिवस 9 लाख 60 हजार 750 रुपये की गणना की गई।
   गणना का कार्य राजस्व विभाग पटवारी गण भानपुरा, शिक्षा विभाग गणक, जिला सहकारी बैंक बाबुल्दा कर्मचारी, मंदिर कर्मचारी एवं ग्राम कोटवारों द्वारा सम्पन्न किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी कैमरे से की गई। गणना के उपरांत राशी को जिला सहकारी बैंक शाखा बाबुल्दा शाखा प्रबंधक को सुपर्द किया गया। आगामी दिनों मे भी गणना जारी रहेगी।

गरोठ। 108 एम्बुलेंस मे ही जन्म लिया लाड़ले ने  ग्राम विशानिया के पास ग्राम  लागुपिपालिया मे , महिला पप्पू बाई पति गोपाल 35 वर्ष निवासी लागुपिपालिया से  अस्पताल जाने के लिये 108 एम्बुलेंस को काॅल किया था और सूचना मिलने पर सीतामऊ थाने की 108 एम्बुलेंस तुरंत महिला के घर पर भी पहुच गई परंतु अस्पताल ले जाते वक्त महिला को रास्ते मे ही  पीड़ा अधिक होने लगी जिसके कारण 108 एम्बुलेंस मे मौजूद स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन विष्णु बालोदिया एवं पाईलैट तेज प्रकाश चौहान  ने एम्बुलेंस रोक रास्ते मै ही एम्बुलेंस मे महिला का सुरक्षित प्रसंव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ्य लडके को जन्म दिया। बाद मे महिला -बच्चा दोनो को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र  क्यामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ दोनो की स्थिति अभी ठिक है*


उज्जैन से दिलीप मालवीय की खबर-4/10/18... उज्जैन जिले में गौ वंश के अवैध रूप से परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उज्जैन  के निनोरा स्थित टोलनाके पर गायों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की।
   वी ओ-जानकारी के अनुसार उज्जैन के निनोरा स्थित टोल नाके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पिकअप वाहन को गौ वंश ले जाते हुए रोक गया।वाहन चालक से जानकारी लेने पर वह सन्तुष्ट जवाब नहीं दे पाया तत्काल कार्यकर्ताओं ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन चालक पर विभिन्न धाराओं में कायमी की।पुलिस के अनुसार वाहन में क्षमता से अधिक गायों को खचाखच भर कर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक के पास गायों के परिवहन से सम्बंधित कागज़ात भी नहीं थे।पुलिस के अनुसार गायों को उज्जैन से देपालपुर या इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.