गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट....

मंदसौर 12 सितंबर 21/ जिले में डेंगू के विरुद्ध किए गए विशेष प्रयास से डेंगू के मरीजों में ऐतिहासिक रूप से कमी आने लगी है। वही आज डेंगू के मरीज मात्र 11 मिले हैं। जबकि 6 सितंबर को 19, 7 सितंबर को 59, 8 सितंबर को 35, 9 सितंबर को 46, 10 सितंबर को 36 एवं 11 सितंबर को मात्र 11 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 14 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। युद्ध स्तर पर किए गए प्रयास का ही परिणाम है कि अब डेंगू के मरीजों में कमी आने लगी है। वर्तमान में जिले में मात्र 233 मरीज डेंगू पॉजिटिव है। साथ ही दूसरी तरफ अब डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या अब लगातार कम होने लगी हैं। बहुत जल्द डेंगू के विरुद्ध पूरी तरह सफलता प्राप्त हो जाएगी।

जिला अस्पताल में अब 23 बेड अभी भी डेंगू मरीजों के लिए खाली पड़े हुए हैं। वही 33 बैठ डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। अब डेंगू के मरीजों के लिए बेड पर्याप्त मात्रा में खाली हैं।



गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत में काफी अनियमितता बरती गई है, जिससे सरकार को भारी चुना लग रहा है। आवास की सूची के अनुसार अयोग्य व समर्थ लोगों को ही आवास मिल रहा है। कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास पहले से पक्का का आवास है। इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिल रहा है। वहीं उक्त पंचायत में गरीबों को आवास नसीब नहीं हो रहा है, जबकि आवास की सूची में नाम भी अंकित है। जिन्हें आवास की जरूरत है उनमें घटहुआँ कला गांव निवासी- जयगोविंद राम, सागर राम, मुन्ना राम, भोला राम, कर्मदेव राम, ब्रह्मदेव राम, सत्येंद्र बैठा, रामजन्म राम, दिनेश राम, सेतो गांव निवासी- बीरेंद्र बैठा, भोला बैठा व लमारी खुर्द निवासी- ब्रजेश बैठा, विनोद बैठा सहित अन्य का नाम शामिल है। वहीं अयोग्य या जिनके पास पहले से पक्का का आवास है उनमें लमारी खुर्द निवासी- शम्भू साह, जित्येन्द्र साह, कंचन देवी, विभा कुमारी, जनकराज देवी, कविता देवी, अर्चना देवी, राजेन्द्र प्रसाद साह, जित्येन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामनाथ साहू, सुमित्रा देवी, रामाशीष साव, ओलमा निवासी- राजेश्वर चौधरी, घटहुआँ कला निवासी- सुमित्रा देवी, राजा घटहुआँ निवासी- अरुण राम व अभिराज देवी दोनों के पुत्र सिपाही हैं। जबकि घटहुआँ कला निवासी- रविन्द्र चौबे का कई कमरों के भवन का दीवार खड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास की राशि से 10 वर्ष पुराने दीवार पर छत की ढलाई होगी, तैयारी जोरों पर है। एक किश्त निकल जाने की भी खबर है। साथ ही डीलर- कृष्णा प्रसाद साह के पुत्र- जयप्रकाश गुप्ता, निर्मला देवी, गीता देवी, अनिता देवी, विनोद बैठा को भी आवास मिला। आवास बन भी गया। जबकी पहले से ही उक्त लोगों के पास आलीशान बंगला व विशाल इमारत है। इस प्रकार कई अयोग्य व्यक्ति हैं, जिनका सूची में नाम शामिल है। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त पंचायत में बिना जांच के आवास धड़ल्ले से दिया जा रहा है। पदाधिकारियों की भी लापरवाही दिख रही है कि आवास मिलने से पहले या आवास बनने के बाद भी जांच नहीं कि जाती है। इस संबंध में पूछने के लिए पंचायत के उपमुखिया- अजीज अंसारी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयत्न किया गया, किन्तु उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण बात नहीं हो सकी। वहीं इस संबंध में कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी- मनोज तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले ही ग्रामसभा हुई है, जिसमें आवास के अयोग्य व्यक्तियों को छांट देना था। इसके बावजूद भी यदि अयोग्य लाभुकों का नाम शामिल है तो इसे देख लिया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी किसी बैठक में शामिल थे।



संवाददाता- विवेक चौबे

 

गढ़वा : जिले के कांडी पुलिस लगातार दोषियों व अपराधियों पर नकेल कसने में अपनी भूमिका निभा रही है। इसीलिए कांडी थाना प्रभारी- नीतीश कुमार ईमानदारी व कुशल कार्य को लेकर चर्चे में हैं। उन्होंने अब तक कई गंभीर समस्याओं को चुटकी में सुलझा दिया है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल है। चुकी अपराधियों को पता है कि अपराध करने वाले को नीतीश कुमार किसी भी किम्मत पर बख्शते नहीं हैं।
शायद उन्होंने लिया है यह संकल्प…..

ऐसा प्रतीत होता है जैसे उन्होंने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, दोषियों व अपराधियों का खात्मा करने का संकल्प ले लिया हो।

खबर विस्तातार से…..

बता दें कि कांडी पुलिस ने विभिन्न मामलों के पांच प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। साथ ही एक नाबालिग को मोबाईल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर संप्रेक्षण गृह मेदिनीनगर भेजा गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी- नीतीश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या- 108/21 के अभियुक्त खरौंधा गांव निवासी- राहुल कुमार व सुबोध मेहता को गन्ना का रस निकालने वाले लोहे की मशीन की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में पुलिस को बताया कि भुड़वा गांव निवासी- राजू पासवान के साथ मिलकर हम तीनों ने खरौंधा गांव के संजय मेहता की मशीन की चोरी कर मझिआंव में एक कबाड़ी की दुकान में बिक्री किया हूं। इसी निशानदेही पर मझिआंव कबाड़ी के दुकान से उक्त मशीन की बरामदगी भी की गई है। उधर एक दूसरे मामले में थाना कांड संख्या 76/21 दिनांक 13 जून 2021 के प्राथमिकी अभियुक्त डेमा गांव के सतबहिनी टोला निवासी- विनोद पाल, इंद्रनाथ पाल व वीरेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। खुटहेरिया गांव के बदरुद्दीन अंसारी ने उक्त तीनों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था। साथ ही क़म्हारडीह सोनभद्र उत्तरप्रदेश के रहने वाले रवि कुमार के द्वारा थाना में दायर कांड संख्या 60/21के तहत मोबाईल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को मोबाईल के साथ पकड़ा गया, जिसे रिमांड होम मेदिनीनगर भेजा गया। उसके पास से रेडमी नोट 9 प्रो मोबाईल जब्त किया गया है।
उन्होंने लोगों से की यह अपील…..

थाना प्रभारी- नीतीश कुमार ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जहां भी अप्रिय घटना घटने की आशंका हो, अवश्य सूचित करें। सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून का हाथ अत्यधिक लंबा होता है। चाह कर भी दोषी गिरफ्त से बाहर नहीं जा सकते। भलाई इसी में है कि अपराधी अपराध करना छोड़ दें। ईमानदारी के पथ पर लोग चलें। यदि दोषी नहीं सुधरेंगे तो उनका स्थान अंत में न्यायिक हिरासत में ही होगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.