मंदसौर एक्टिव मरीज 233 जिले में मात्र 11 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले 222 मरीज हुए डिस्चार्ज

गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट....

मंदसौर 12 सितंबर 21/ जिले में डेंगू के विरुद्ध किए गए विशेष प्रयास से डेंगू के मरीजों में ऐतिहासिक रूप से कमी आने लगी है। वही आज डेंगू के मरीज मात्र 11 मिले हैं। जबकि 6 सितंबर को 19, 7 सितंबर को 59, 8 सितंबर को 35, 9 सितंबर को 46, 10 सितंबर को 36 एवं 11 सितंबर को मात्र 11 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 14 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। युद्ध स्तर पर किए गए प्रयास का ही परिणाम है कि अब डेंगू के मरीजों में कमी आने लगी है। वर्तमान में जिले में मात्र 233 मरीज डेंगू पॉजिटिव है। साथ ही दूसरी तरफ अब डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या अब लगातार कम होने लगी हैं। बहुत जल्द डेंगू के विरुद्ध पूरी तरह सफलता प्राप्त हो जाएगी।

जिला अस्पताल में अब 23 बेड अभी भी डेंगू मरीजों के लिए खाली पड़े हुए हैं। वही 33 बैठ डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। अब डेंगू के मरीजों के लिए बेड पर्याप्त मात्रा में खाली हैं।