शारदीय नवरात्री प्रारम्भ, मोदरान माताजी मंदिर में हुई घट स्थापना
रिपोर्ट - गेबाराम चौहान
जालोर।
जालोर जिले में स्थित मोदरान के माँ आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में देवी आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्री महोत्सव को लेकर अभिजीत मुहूर्त मे दोपहर बारह बजकर दस मिनिट पर घट स्थापना की गई।
पंडित आचार्य भीमाशंकर दवे ने बताया की माताजी मन्दिर मोदरान में आगामी नवमी तक नौ दिवसीय नवरात्री महोत्सव का आयोजन होगा।
वही महाष्ट्मी छः अक्टूबर रविवार को यज्ञ हवन के बाद शाम पांच बजे पुर्णाहुती व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। नवरात्री महोत्सव को लेकर रविवार एकम से लेकर सप्तमी तक दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडीत आचार्य भीमाशंकर दवे, जयंतीलाल दवे, राघव दवे, दिनेश त्रिवेदी, अरुण दवे, शुभम दवे, मोदरान आशापुरी महोदरी माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोड़ सिंह सोढा, कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड, मंत्री दुर्गपाल सिंह चंपावत, सरपंच गिरधारीसिंह, दशरथ सिंह जैतावत, गाइडसिंह जालोर, ओमसिंह चम्पावत, जगमालसिंह राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण व दर्शनार्थी मौजुद थे।
जालोर।
जालोर जिले में स्थित मोदरान के माँ आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में देवी आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्री महोत्सव को लेकर अभिजीत मुहूर्त मे दोपहर बारह बजकर दस मिनिट पर घट स्थापना की गई।
पंडित आचार्य भीमाशंकर दवे ने बताया की माताजी मन्दिर मोदरान में आगामी नवमी तक नौ दिवसीय नवरात्री महोत्सव का आयोजन होगा।
वही महाष्ट्मी छः अक्टूबर रविवार को यज्ञ हवन के बाद शाम पांच बजे पुर्णाहुती व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। नवरात्री महोत्सव को लेकर रविवार एकम से लेकर सप्तमी तक दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडीत आचार्य भीमाशंकर दवे, जयंतीलाल दवे, राघव दवे, दिनेश त्रिवेदी, अरुण दवे, शुभम दवे, मोदरान आशापुरी महोदरी माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोड़ सिंह सोढा, कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड, मंत्री दुर्गपाल सिंह चंपावत, सरपंच गिरधारीसिंह, दशरथ सिंह जैतावत, गाइडसिंह जालोर, ओमसिंह चम्पावत, जगमालसिंह राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण व दर्शनार्थी मौजुद थे।