पिपरिया से अब्दुल अकील खान की रिपोर्ट
पिपरिया जिला होशंगाबाद
पिपरिया थाना स्टेशन रोड विगत कुछ दिनों से चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए। होशंगाबाद पुलिस कप्तान एम एल छारी एसडीओपी पिपरिया श्री रणविजय कुशवाह महोदय के निर्देश अनुसार प्रभारी निरीक्षक एसके अंडमान निर्भय सिंह लोनिया राहुल पटेल प्रधान आरक्षक 16 मनोज आरक्षक 24 शुभम दुबे आरक्षक 580 राजकुमार धाकड़ आरक्षक 818 प्रदीप यादव आरक्षक 810 सतीश पटेल आरक्षक 411 दिनेश धुर्वे एवं आरक्षक संजय ने कड़ी मेहनत से शहर में हो रहा है चोरी के अपराधों को निरंतर करने के लिए चोरों को धर दबोचा हिकमत अली पिपरिया उम्र 19 साल इतवारा बाजार पिपरिया फरार आरोपी गोपुली उर्फ गोपाल पिता कल्लू आदिवासी उम्र 19 साल निवासी इतवारा बाजार पिपरिया को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्हें थाने लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करते वक्त कई चोरी की वारदात कबूली जिसमें एक चैन कीमती ₹45000 की जप्त की आरोपी गोपुली से थाना के अपराध क्रमांक 194 बटा 19 धारा 379 आईपीसी में चोरी गा दूध सोने की अंगूठी 1 जोड़ी सोने के कान के लटकन एक सोने की पांचाली और 1 जोड़ी चांदी की पायल कीमत फुल ₹65000 का मसरू का जप्त किया गया आरोपी से कुल ₹110000 जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया पिपरिया पुलिस का यह बड़ा सा सराहनीय कदम है
एक टिप्पणी भेजें