लॉक डाउन में सास ने कराई विधवा बहु की शादी सास ने बहु को बेटी बना कर घर से किया बिदा ।
जिला संवाददाता हुसैन खान रतलाम
सास भी कभी बहु थी , इस दर्द को एक सास ने इतनी अच्छी तरह से समझ की अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद अपनी बहू को अपनी बेटी बना कर उसके हाथ पीले कर उसके जीवन को एक नया रंग दे दिया।
मामला रतलाम का है , सास ससुर ने अपनी ढलती उम्र को देख अपनी बहू को बेटी की तरह पुर्नविवाह कर कन्यादान पूरी रीति रिवाज के साथ कर अपने घर से बिदा कर दिया । और खुशियों भरी इस शादी में लॉक डाउन भी आड़े नही आया । सोशल डिस्टेंट बनाते हुए तीन परिवारों के सीमित सदस्यों के बीच ही शहनाई की गूंज , गूंज उठी । दरअसल काटजू नगर निवासी 65 वर्षीय सरला जैन के पुत्र मोहित जैन का आष्टा निवासी सोनम के साथ 6 साल पहले विवाह हुआ था । लेकिन शादी के 3 साल बाद ही पुत्र मोहित केंसर से पीड़ित हो गए । तीन सालों तक बहु सोनम ने अपने पति की जमकर सेवा की लेकिन जीवन की जंग मोहित हार गया । उसके बाद भी सोनम सास ससुर के पास बेटी की तरह रहने लगी । सोनम की सेवा और उसके जीवन की खुशियों की परवाह उनकी सास ने की अपने भाई ललित कांठेड़ और सोनम के परिजनों से पुर्नविवाह की बात की , सब एक स्वर राजी हुए तो नागदा में एक रिश्ता पक्का कर दिया । परिजनों को नागदा जा कर शादी करनी थी , होटल भी बुक हो गया था , लेकिन लॉक डाउन होने से जब दिक्कते आती दिखी , तब मोहित के मामा ललित कांठेड़ ने प्रशासन से बात की और अपने ही घर पर बहु सोनम को बेटी की तरह फिर बहु बना कर शादी कर दी गई । एक पल 6 साल पहले था जब सास अपनी बहू सोनम को आष्टा से खुशी खुशी बिदा कर लायी थी , और एक पल 6 साल बाद ऐसा आया कि उसी सास ने अपनी बहू सोनम को बेटी बना कर बिदा किया तो सास , ससुर की आंखों से आसूं छलक पड़े ।