संघ के पथ संचलन का मुस्लिम परिवार ने किया स्वागत, की भाई चारे की मिसाल कायम
टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
संघ के पथ संचलन का मुस्लिम परिवार ने किया स्वागत, की भाई चारे की मिसाल कायम
टोंकखुर्द। नगर में राष्ट्रीय स्यंम सेवक संघ के 94 वें स्थापना दिवस पर विजय दसमी के अवसर पर सालाना पथ संचलन में 10 गांवो सहित नगर के सेकड़ो स्यमं सेवको ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर अनुसासन में निकाला पथ संचलन जिसका जगह जगह हुआ स्वागत मुस्लिम भाई भी नही हटे पीछे। संचलन शक्ति माता मंदिर से प्राम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला जिसका नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वात किया गया वही नगर के दरगाह चौक पर पूर्व पार्षद हैदर पटेल,वकार सिद्दीकी, पप्पू पटेल, सद्दाम पटेल मोबारिक शाह आदि मुस्लिम परिवार के लोगो ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वगात किया। रावला चोक में ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा ने भी भव्य स्वागत किया। संचलन नगर के सभी मार्गो से होते हुए पुनः शक्ति माता मंदिर पहुँचा जंहा बौद्धिक हुआ समापन पर सभी का आभार देवांग जी नागर में माना।
संघ के पथ संचलन का मुस्लिम परिवार ने किया स्वागत, की भाई चारे की मिसाल कायम
टोंकखुर्द। नगर में राष्ट्रीय स्यंम सेवक संघ के 94 वें स्थापना दिवस पर विजय दसमी के अवसर पर सालाना पथ संचलन में 10 गांवो सहित नगर के सेकड़ो स्यमं सेवको ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर अनुसासन में निकाला पथ संचलन जिसका जगह जगह हुआ स्वागत मुस्लिम भाई भी नही हटे पीछे। संचलन शक्ति माता मंदिर से प्राम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला जिसका नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वात किया गया वही नगर के दरगाह चौक पर पूर्व पार्षद हैदर पटेल,वकार सिद्दीकी, पप्पू पटेल, सद्दाम पटेल मोबारिक शाह आदि मुस्लिम परिवार के लोगो ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वगात किया। रावला चोक में ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा ने भी भव्य स्वागत किया। संचलन नगर के सभी मार्गो से होते हुए पुनः शक्ति माता मंदिर पहुँचा जंहा बौद्धिक हुआ समापन पर सभी का आभार देवांग जी नागर में माना।