भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आगामी उपचुनाव की तैयारियां अनवरत जारी है। बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न बैठके अपने चरमोत्कर्ष पर हैं। इसी क्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा,राज्यसभा सांसद राजा दिग्विजय सिंह के बहुत करीबी माने जाते हैं। और हमेशा से कांग्रेस में इनकी अहम भूमिका रही है।आगामी उपचुनाव को लेकर दोनों की चंबल की 16 सीटों पर जीत हासिल करने, चुनावी रणनीति एवं चुनावी तैयारियों  को लेकर लंबी चर्चा हुई।और, गोर विधानसभा से प्रबल दावेदार माने जा रहे राजकुमार देश लहरा भी चर्चा में शामिल थे।राजा दिग्विजय सिंह ने उन्हें गोर विधानसभा से प्रत्याशी बनाने के लिए आश्वस्त किया है।
            इन्हीं चर्चाओं के बीच राजा दिग्विजय सिंह ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा से मेहगांव विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही, तो मिर्ची बाबा ने उन्हें कहा कि मुझे अभी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है। आगे मेहगांव की जनता जनार्दन की इच्छा कि वे किसे चुनते हैं। और उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोरोना संकट पर नियंत्रण पाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके बाद सभी 24 सीटों पर हम  पूरी तैयारी से चुनावी मैदान मे जाएंगे। भाजपा के सियासी खेल की असलियत जनता के सामने रखेंगे। और पार्टी के 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनमत के साथ  हुए छल के मुद्दों पर हम पुनः जनता का विश्वास जीतेंगे।






उज्जैन 08 जून। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार 8 जून को बृहस्पति भवन में टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि टीकाकरण के सत्यापन हेतु कॉल सेन्टर बनाया जाये। टीकाकरण की समय-समय पर मॉनीटरिंग अनिवार्य रूप से की जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक मेडिकल आफिसरों को निर्देश दिये गये कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के यथासंभव प्रयास किये जायें। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण लम्बे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिये इस कार्य में ढिलाई न बरती जाये।

कलेक्टर ने सभी ब्लॉक मेडिकल आफिसरों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण की मॉनीटरिंग समय-समय पर सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि फीवर क्लिनिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पूर्व से पहचान करने के लिये सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच की जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फीवर क्लिनिक का संचालन प्रोटोकाल अनुसार किया जाये। फीवर क्लिनिक में वेटिंग रूम, परीक्षण कक्ष, बाहर जाने और अन्दर आने के लिये अलग-अलग व्यवस्था की जाये। इनमें फीवर क्लिनिक में डॉक्टर व स्टाफ द्वारा एन-95 ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क, फेसशिल्ड, हैंड ग्लब्ज का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। प्रत्येक मरीज के प्रवेश पर उसका थर्मल गन से बुखार  चेक किया जाये। इस दौरान मरीज के साथ केवल एक व्यक्ति ही रहे। एक समय में वेटिंग रूम में मास्क लगाकर चार से अधिक मरीज अथवा व्यक्ति न रहे, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये। फीवर क्लिनिक के लिये अलग से ओपीडी होना चाहिये।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार तथा सभी ब्लॉक मेडिकल आफिसर उपस्थित थे।




उज्जैन 08 जून। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज प्रात: श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने नियमानुसार नन्दी गृह के पीछे बनी रेलिंग से देवदर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश की आम जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन होने के कारण महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। भारत सरकार की गाईड लाइन के अनुसार सोमवार 8 जून से भगवान महाकाल के दर्शन हेतु मन्दिर खोला गया है। लम्बे अन्तराल के बाद श्रद्धालुओं ने एक दिन पूर्व प्रीबुकिंग कराकर दर्शन किये। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव, प्रशासक श्री एसएस रावत आदि उपस्थित थे। महाकाल मन्दिर में विधायक श्री पारस जैन ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किये। विधायक श्री पारस जैन एवं प्रशासक श्री एसएस रावत एवं श्री विनीत गिरिजी ने दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।

महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसके पूर्व दर्शनार्थियों ने फुट सेनीटाइजर किया तत्पश्चात प्रवेश के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिंग की गई। कतार में दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। दर्शनार्थियों ने नन्दी गृह के पीछे बेरिकेट से दर्शन किये। रविवार 7 जून को 2800 दर्शनार्थियों ने दर्शन के लिये बुकिंग करवाई थी। पहली बुकिंग आगर निवासी श्री लखन गवली और श्री अनिल जायसवाल ने करवाई थी। बुकिंग का कार्य पांच कर्मचारियों के द्वारा कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। बुकिंग प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जा रही है। पहले दिन गुजरात, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये। मुख्य प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम भी अपनी सेवाएं दे रही थी।



उज्जैन । कोरोना संक्रमण से मुक्ति और पत्रकारों को सेनेटाइज रखने के लिए सिटी प्रेस क्लब कार्यालय फ्रीगंज पर एक ऑटोमेटिक सेंसर सेनेटाइज मशीन लगाई गई जिसके रविवार को शुभारंभ किया गया साथ ही उपस्थित पत्रकारों को कोरोना का काढ़ा और मास्क भी वितरित किये गए ।
सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी ने मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया और फिर एक एक कर सभी उपस्थित पत्रकारों ने मशीन से हाथ और संसाधनों को सेनेटाइज किया ।
मशीन लगाने वाली कम्पनी के प्रोपराइटर रवि सोलंकी ने बताया कि उज्जैन में यह पहली मशीन है, इंदौर, नागपुर और रायपुर में मशीन का प्रोडक्शन किया जा रहा है और उज्जैन में पत्रकारों की सहूलियत के लिहाज से उक्त मशीन लगाई गई है जिससे सभी पत्रकार यहां आकर अपने हाथ और संसाधन सेनेटाइज कर सके । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी, सुदीप मेहता, सचिन गोयल, महेन्द्र सिंह बैस, उमेश चौहान, असलम खान, मयूर अग्रवाल, आशीष जैन, धर्मेन्द्र राठौर, आसिफ रहमानी, मनोज उपाध्याय, अशोक महावर, राहुल मिश्रा, भरत पाडलिया, खोजेमा चाँदवाला,किशोर मेहर, सुनील बामनिया आदि उपस्थित रहे ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.