उज्जैन 06 जून। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ने शनिवार 6 जून को महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक कार्यालय के सभाकक्ष में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन का पालन करते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में मात्र प्रीबुकिंग के आधार पर मन्दिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जायेगा। सीधे मन्दिर पहुंचने पर दर्शन नहीं हो पायेंगे। प्रीबुकिंग करने पर दर्शन नन्दी गृह के पीछे बेरिकेटिंग से होंगे। कोरोना महामारी से निर्मित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विगत 21 मार्च से मन्दिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया था। मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिये तीन स्लॉट में प्रवेश दिया जायेगा।
एंड्राइड फोन पर प्रीबुकिंग के आधार पर दर्शन होंगे
बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से एक दिन पूर्व दर्शनार्थी बुकिंग करायेंगे। बुकिंग के अगले दिन मन्दिर में प्रवेश दिया जायेगा। जो दर्शनार्थी एंड्राइड मोबाइल एप से बुकिंग नहीं कर सकते हैं वे टोलफ्री नम्बर 18002331008 पर बुकिंग कर अगले दिन मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे। इन दोनों प्रक्रिया से भी यदि दर्शनार्थी बुकिंग नहीं कर सकते हों तो वे मन्दिर के काउंटर पर दर्शन के लिये बुकिंग करा सकते हैं और उनको अगले एक या दो दिन में मन्दिर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। एक मोबाइल के माध्यम से सप्ताह में एक ही बार 1+4 श्रद्धालु बुकिंग कर सकेंगे। इसी तरह टोलफ्री नम्बर के माध्यम से भी एक दिवस पूर्व बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिये मन्दिर के कंट्रोल रूम में ऑपरेटर बुकिंग हेतु तैनात रहेंगे, जो दर्शनार्थियों से बात कर उनकी बुकिंग करेंगे। इसी तरह काउंटर के माध्यम से एक दिवस पूर्व ही टिकिट बुकिंग कर श्रद्धालु मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे। श्रद्धालु को मैसेज प्राप्त होने पर मैसेज में तय दिनांक एवं टाईम स्लॉट अनुसार श्रद्धालु दर्शन हेतु आ सकेंगे। इसमें एक क्यूआर कोड भी रहेगा।
महाकाल मन्दिर में दर्शन का समय
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों को दर्शन सोमवार 8 जून से प्रारम्भ होगा। दर्शन तीन स्लॉट में होंगे। पहले स्लॉट का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरे स्लॉट में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और तीसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शन होंगे। तीनों स्लॉट के बीच के समय में सेनीटाइजेशन किया जायेगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक साफ-सफाई आदि करने के बाद दर्शनार्थियों के लिये प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।
गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
बैठक में बताया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिये गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। मन्दिर में पूजन-सामग्री, जल, प्रसाद, अभिषेक, पूजन, कलावा, तिलक पर प्रतिबंध रहेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित मन्दिरों में श्रद्धालुओं के लिये दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। अन्नक्षेत्र एवं धर्मशाला बन्द रहेगी।
थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्क्रीनिंग होगी
मन्दिर में प्रवेश के समय मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही फुट सेनीटाइजेशन मशीन के द्वारा सेनीटाइजेशन किया जायेगा। श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाये जायेंगे। नॉन बॉडी टच थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जायेगी। प्रति दो घंटे में श्रद्धालुओं के द्वारा स्पर्श होने वाली रेलिंग व अन्य स्थानों का सेनीटाइजेशन किया जायेगा। प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम की तैनाती भी की जायेगी।
श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य
कोरोना महामारी को देखते हुए मन्दिर में दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। मन्दिर परिसर, मन्दिर के आसपास थूकना प्रतिबंधित है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने 65 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में न आने की अपील की है। श्रद्धालुओं से अपनी चरण पादुका, अपने वाहन या अन्य स्थान पर रखने की भी अपील की है। परम्परा का निर्वहन करने हेतु महाकाल मन्दिर में होने वाली त्रिकाल आरती, पूजन-अर्चन लॉकडाउन के दौरान यथावत रखी गई थी और आगे भी मन्दिर में होने वाली आरतियां समय अनुसार होंगी।
कलेक्टर ने मन्दिर में सेवा देने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे श्रद्धालुओं की कतार में किसी भी श्रद्धालु को स्पर्श न करें। दूर से ही लाईन चलायें। कलेक्टर ने दान देने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे दान दानपेटी में ही डालें। बैठक में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, महन्त श्री विनीत गिरीजी आदि ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक के पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन के अनुसार दर्शन व्यवस्था एवं आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एएसपी श्री रूपेश द्विवेदी, अतिरिक्त संचालक एवं संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आरसी जाटवा, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूबी यादव आदि उपस्थित थे।



 

उज्जैन। पुलिस कंट्रोलरूम पर कोविड-19 डयूटी मे लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जीवन मित्र योजना हेतु चयनित समस्त जीवन मित्रो के मनोबल एवं उत्साह में वृद्वि हेतु पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी द्वारा एक मोटिवेशनल व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी "Motivational speech" दी गई। 
कार्यक्रम में पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी द्वारा एवं श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेवा भाव से एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी ने बताया कि हमारे जीवन में ’’शरीर, मन और आत्मा’’ का संतुलन किस प्रकार होना चाहिये। पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी ने महाभारत से संबंधित कई उदाहरणों से जीवन प्रबंधन के बारे मे समझाया। मेहता जी ने बताया कि बर्दी आज भी आम लोगो मे इतना विश्वास पैदा करती है कि अनजाने मे भी इस पर विश्वास किया जा सकता है। कोविड-19 की डयूटी के दौरान पुलिस सुरक्षा के साथ मार्गदर्शक भी बन गई है। साथ ही पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को "Thoughtless breathing" की क्रिया भी समझाई गई जिससे कोविड-19 जैसी कठिन परिस्थिति में भी पुलिस तनाव मुक्त होकर कार्य करेगी। श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी का आभार व्यक्त किया तथा श्री मेहताजी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं पुलिस कर्मचारियों के मनोबल उन्नयन हेतु सभी का उत्साह बढाया, समस्त जीवन मित्रों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछ कर उनका हाल जाना। तथा उनसे खुश रहकर सेवा भाव से कार्य करने तथा अपना मनोबल एवं आत्मबल बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन, श्री अमरेन्द्रसिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रूपेश कुमार द्विवेदी अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, श्री प्रमोद सोनकर, अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम एवं शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जीवन मित्र योजना मे चयनित समस्त जीवन मित्र सम्मिलित हुये।




उज्जैन 5 जून ।जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति ( क्राइसिस मैनेजमेंट  ग्रुप )की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर 8 जून से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाए। दर्शन की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा सोशल  डिस्टेंसिग  के लिए जारी  की गई  गाइडलाइन के अनुरूप ही की जाए। इस संबंध में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए 6 जून को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित होगी।      

         जिला आपदा प्रबंधन समिति ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ) की बैठक आज सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक  डॉ  मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत ,  कलेक्टर  श्री आशीष सिंह ,  पुलिस  अधीक्षक  श्री  मनोज सिंह ,   श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं श्री जगदीश अग्रवाल मौजूद थे।

       जिला   स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप  की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जून से जिले में होटल, धर्मशाला एवं रेस्टोरेंट खोल दिए जाए। बैठक में उज्जैन जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की गई तथा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया ।



 
उज्जैन 05 जून। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 32 बटालियन उज्जैन के 10 पुलिसकर्मी पूर्णत: स्वस्थ होकर पुनः बटालियन को गये। गौरतलब है कि  ये पुलिसकर्मी  ड्यूटी के दौरान  कोरोना से संक्रमित  हो गए थे । इन्हें पीटीएस में उपचार के लिए लाया गया था ।
 
            इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई  साथ ही आगामी 7 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। 
 
इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.